ETV Bharat / state

साइलेंट किलर बनता अटैक! टेबल पर बैठे-बैठे लुढ़क गया युवक, साइलेंट अटैक से मौत का लाइव वीडियो - ASHOKNAGAR Youth silent attack - ASHOKNAGAR YOUTH SILENT ATTACK

अशोकनगर के चंदेरी में साइलेंट अटैक से एक युवक की मौत हो गई. मौत का लाइव वीडियो सामने आया है. वीडियो में युवक क्लीनिक के बाहर टेबल पर बैठा दिख रहा है. इसके बाद वह अचानक गिर जाता है और उसकी मौत हो जाती है.

ASHOKNAGAR YOUTH SILENT ATTACK
साइलेंट अटैक से युवक की मौत (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 4, 2024, 9:58 AM IST

अशोकनगर: अशोकनगर जिले के चंदेरी में एक 24 साल के युवक की मौत का लाइव वीडियो सामने आया है. घबराहट होने के कारण युवक अपना इलाज कराने डॉक्टर के क्लीनिक पर पहुंचा था, जहां बाहर टेबल पर बैठकर वह डॉक्टर का इंतजार कर रहा था. तभी अचानक साइलेंट अटैक आने से उसकी मौत हो गई और और वह टेबल के नीचे गिर गया. साइलेंट अटैक आने से युवक की मौत की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है.

साइलेंट अटैक से मौत का लाइव वीडियो (ETV Bharat)

साइलेंट अटैक से युवक की मौत
दरअसल यह पूरा मामला अशोकनगर जिले के चंदेरी तहसील का बताया जा रहा है. जहां 24 वर्षीय शाहरुख मिर्जा को रविवार को घबराहट महसूस हुई. इसके बाद सोमवार को वह चंदेरी अस्पताल कैंपस में डॉक्टर पंकज गुप्ता के पास इलाज कराने पहुंचा. इस बीच में डॉक्टर के इंतजार में बाहर रखी टेबल पर बैठ गया, तभी अचानक उसे साइलेंट अटैक आया और वह जमीन पर गिर गया. लोगों ने उसे गिरते हुए देखा तो दौड़कर उसके पास पहुंचे. तभी डॉक्टर ने शाहरुख का चेकअप किया तो वह मृत पाया गया. हालांकि डॉक्टर पंकज गुप्ता ने बताया कि, ''युवक को अस्पताल ले जाकर सीपीआर दिया गया था, ऑक्सीजन की बोतल भी लगाई थी. लेकिन बह बच नहीं सका.''

Also Read:

बांधवगढ़ के डिप्टी रेंजर को दिल ने दिया धोखा, बाथरूम में मिले बेहोश, साइलेंट अटैक से मौत

इंदौर में चलती स्कूटी पर अधेड़ के दिल ने दिया धोखा, पुलिस ने सुनी बेटी की गुहार, फिर ऐसे बचाई जान

ऑटो लहराते ड्राइवर पहुंचा हॉस्पिटल, डॉक्टर के सामने धड़ाम से गिरा और CCTV में कैद हो गई मौत

क्या होता है साइलेंट अटैक
बता दें कि साइलेंट अटैक के मामले युवाओं में तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. इसका प्रमुख कारण खानपान, लाइफस्टाइल और व्यायाम न करना है. साइलेंट अटैक को आम भाषा में साइलेंट इस्केमिया के नाम से भी जाना जाता है. हार्ट अटैक में जहां सीने में दर्द होता है वहीं साइलेंट अटैक में ऐसा कुछ नहीं होता और व्यक्ति की अचानक मौत हो जाती है. साइलेंट अटैक से बचाव के लिए सबसे महत्वपूर्ण डाइट है. अपने खानपान में हरी सब्जियां खाइए, छिलके वाली दाल और मौसमी फल शामिल करें. साथ ही समय समय पर अपने ब्लड प्रेशर का भी चेकअप करवाते रहें.

अशोकनगर: अशोकनगर जिले के चंदेरी में एक 24 साल के युवक की मौत का लाइव वीडियो सामने आया है. घबराहट होने के कारण युवक अपना इलाज कराने डॉक्टर के क्लीनिक पर पहुंचा था, जहां बाहर टेबल पर बैठकर वह डॉक्टर का इंतजार कर रहा था. तभी अचानक साइलेंट अटैक आने से उसकी मौत हो गई और और वह टेबल के नीचे गिर गया. साइलेंट अटैक आने से युवक की मौत की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है.

साइलेंट अटैक से मौत का लाइव वीडियो (ETV Bharat)

साइलेंट अटैक से युवक की मौत
दरअसल यह पूरा मामला अशोकनगर जिले के चंदेरी तहसील का बताया जा रहा है. जहां 24 वर्षीय शाहरुख मिर्जा को रविवार को घबराहट महसूस हुई. इसके बाद सोमवार को वह चंदेरी अस्पताल कैंपस में डॉक्टर पंकज गुप्ता के पास इलाज कराने पहुंचा. इस बीच में डॉक्टर के इंतजार में बाहर रखी टेबल पर बैठ गया, तभी अचानक उसे साइलेंट अटैक आया और वह जमीन पर गिर गया. लोगों ने उसे गिरते हुए देखा तो दौड़कर उसके पास पहुंचे. तभी डॉक्टर ने शाहरुख का चेकअप किया तो वह मृत पाया गया. हालांकि डॉक्टर पंकज गुप्ता ने बताया कि, ''युवक को अस्पताल ले जाकर सीपीआर दिया गया था, ऑक्सीजन की बोतल भी लगाई थी. लेकिन बह बच नहीं सका.''

Also Read:

बांधवगढ़ के डिप्टी रेंजर को दिल ने दिया धोखा, बाथरूम में मिले बेहोश, साइलेंट अटैक से मौत

इंदौर में चलती स्कूटी पर अधेड़ के दिल ने दिया धोखा, पुलिस ने सुनी बेटी की गुहार, फिर ऐसे बचाई जान

ऑटो लहराते ड्राइवर पहुंचा हॉस्पिटल, डॉक्टर के सामने धड़ाम से गिरा और CCTV में कैद हो गई मौत

क्या होता है साइलेंट अटैक
बता दें कि साइलेंट अटैक के मामले युवाओं में तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. इसका प्रमुख कारण खानपान, लाइफस्टाइल और व्यायाम न करना है. साइलेंट अटैक को आम भाषा में साइलेंट इस्केमिया के नाम से भी जाना जाता है. हार्ट अटैक में जहां सीने में दर्द होता है वहीं साइलेंट अटैक में ऐसा कुछ नहीं होता और व्यक्ति की अचानक मौत हो जाती है. साइलेंट अटैक से बचाव के लिए सबसे महत्वपूर्ण डाइट है. अपने खानपान में हरी सब्जियां खाइए, छिलके वाली दाल और मौसमी फल शामिल करें. साथ ही समय समय पर अपने ब्लड प्रेशर का भी चेकअप करवाते रहें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.