अशोकनगर। झमाझम बारिश के बीच नगर में भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा बड़ी ही धूमधाम से निकाली गई. इस दौरान बड़ी संख्या में विदेशी मेहमानों के साथ नगर के श्रद्धालु जन उपस्थित रहे. नगर भ्रमण कर भगवान जगन्नाथ ने लोगों का हाल-चाल भी जाना.
युगल सरकार मंदिर से शुरू हुई भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा
बाइपास स्थित युगल सरकार मंदिर से भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा का शुभारंभ हुआ. इस दौरान श्रद्धालुओं ने रथ के आगे झाड़ू लगाकर भगवान से नगर और रहवासियों के लिए मंगल कामना की. इसके बाद रेलवे ओवर ब्रिज से होते हुए रथ यात्रा शहर में पहुंची. जहां लोगों ने पुष्प वर्षा कर भगवान जगन्नाथ का भव्य स्वागत किया. इस दौरान विदेशी मेहमानों के अलावा बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे.
हरे रामा-हरे कृष्णा के भजन पर झूमे विदेशी श्रद्धालु
भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा में विदेशी श्रद्धालु भी शामिल हुए. भगवान की पालकी को सर पर रखकर श्रद्धालु झूमते नजर आए. इसके साथ ही हरे रामा-हरे कृष्णा की धुन पर विदेश से आए श्रद्धालुओं ने जमकर नृत्य किया. यह दृश्य नगर के लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र रहा.
रथ यात्रा में उज्जैन इस्कॉन मंदिर की टीम भी हुई शामिल
भगवान जगन्नाथ की प्रतिमाएं उज्जैन से मंगाई गई थीं. इस्कॉन टीम के सदस्यों ने बताया कि भगवान को राजा के रूप में नगर भ्रमण कराया गया. वहीं इस रथ यात्रा के माध्यम से भगवान ने नगर वासियों के हाल जाना. विश्व शांति की कामना के चलते इस साल अलग-अलग शहरों में भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा निकाली जा रही है.