ETV Bharat / state

अशोकगनर के मुंगावली में बारिश का कहर, छत पर बैठे लोग, नेशनल हाईवे 346 बंद - AshokNagar Heavy rainfall

अशोकगनर के मुंगावली तहसील में देर रात हुई झमाझम बारिश से ग्रामीण इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. नदी-नाले खतरे के निशान के पास से चल रहे हैं. वहीं मोला नदी का बहाव इतना तेज है कि कटाव शुरू हो गया है.

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 23, 2024, 5:20 PM IST

ASHOKNAGAR HEAVY RAINFALL
मुंगावली तहसील में बारिश का पानी घरों में घुसा (ETV Bharat)

अशोकनगर: जिले के मुंगावली तहसील में देर रात झमाझम बारिश के कारण कई ग्रामीण क्षेत्रों में बाढ़ जैसे हालात देखने को मिले हैं. बारिश का पानी घरों में दाखिल हो गया. जिसके बाद घरों के लोग छतों पर बैठकर पानी कम होने का इंतजार कर रहे हैं. हालांकि सुबह से ही प्रशासन ने मोर्चा सामान लिया है. पानी में कैद लोगों को खाने पीने की व्यवस्था भी प्रशासन द्वारा की जा रही है. मोला नदी के तेज बहाव से नेशनल हाईवे 346 पर आवागमन पूरी तरह से प्रभावित हो गया है.

मोला नदी के तेज बहाव से नेशनल हाईवे पर आवागमन प्रभावित (ETV Bharat)

झमाझम बारिश से बाढ़ जैसे हालात

अशोकनगर जिले में किसान बारिश नहीं होने को लेकर काफी परेशान थे, लेकिन सोमवार-मंगलवार की रात जिले के मुंगावली तहसील में तीन घंटे में लगभग पांच इंच बारिश हुई है. झमाझम बारिस के चलते ग्रामीण क्षेत्र के कई गांवों में बाढ़ जैसे हालात नजर आ रहे हैं. ग्रामीण सड़कों का संपर्क टूट गया है और नेशनल हाइवे 346 पर आवागमन बंद है. लोग छतों पर बैठकर बाढ़ के पानी का उतरने का इंतजार कर रहे हैं. जिन घरों में पानी भरा है, उनमें गृहस्थी के सामान से लेकर खाने पीने का सामान तक खराब हो गया है.

MUNGAVALI SITUATION LIKE FLOOD
अशोकनगर के कई गांवों में बाढ़ जैसे हालात (ETV Bharat)

नदी के तज बहाव से हुआ कटाव

बता दें कि नेशनल हाइवे पर स्थित गदुली, कुकावली गांव के साथ नादनखेड़ी में भी बाढ़ की स्थिति नजर आ रही है. वहीं बहादुरपुर कस्बे से निकली मोला नदी में तेज बहाव से हुए कटाव के चलते घरों में दरारें पड़ने की सूचना मिल रही है. प्रशासन राहत और बचाव में जुट गया है.

यहां पढ़ें...

सिवनी में ओवरफ्लो रपटा पार करने के दौरान युवक बाइक समेत बहा, देखें LIVE VIDEO

जबलपुर में आफत की बारिश, जेसीबी में सवार होकर पहुंचे भाजपा पार्षद को देखकर लोग चौंके

जिला मुख्यालय पर खाली पड़े तालाब

अगर जिला मुख्यालय की बात करें तो यहां पर बारिश का आंकड़ा बहुत ही कम है. अशोकनगर शहर को पानी देने वाला अमाहि तालाब पूरी तरह से खाली है. जिसमें एक इंच पानी तक नहीं बढ़ा है. जिला मुख्यालय क्षेत्र में बारिश कम हो रही है. जिसको लेकर नगर पालिका प्रशासन चिंतित है. साथ ही जिले में कम बारिश होने के कारण किसानों के माथे पर भी चिंता की लकीरें साफ तौर पर देखी जा सकती हैं.

अशोकनगर: जिले के मुंगावली तहसील में देर रात झमाझम बारिश के कारण कई ग्रामीण क्षेत्रों में बाढ़ जैसे हालात देखने को मिले हैं. बारिश का पानी घरों में दाखिल हो गया. जिसके बाद घरों के लोग छतों पर बैठकर पानी कम होने का इंतजार कर रहे हैं. हालांकि सुबह से ही प्रशासन ने मोर्चा सामान लिया है. पानी में कैद लोगों को खाने पीने की व्यवस्था भी प्रशासन द्वारा की जा रही है. मोला नदी के तेज बहाव से नेशनल हाईवे 346 पर आवागमन पूरी तरह से प्रभावित हो गया है.

मोला नदी के तेज बहाव से नेशनल हाईवे पर आवागमन प्रभावित (ETV Bharat)

झमाझम बारिश से बाढ़ जैसे हालात

अशोकनगर जिले में किसान बारिश नहीं होने को लेकर काफी परेशान थे, लेकिन सोमवार-मंगलवार की रात जिले के मुंगावली तहसील में तीन घंटे में लगभग पांच इंच बारिश हुई है. झमाझम बारिस के चलते ग्रामीण क्षेत्र के कई गांवों में बाढ़ जैसे हालात नजर आ रहे हैं. ग्रामीण सड़कों का संपर्क टूट गया है और नेशनल हाइवे 346 पर आवागमन बंद है. लोग छतों पर बैठकर बाढ़ के पानी का उतरने का इंतजार कर रहे हैं. जिन घरों में पानी भरा है, उनमें गृहस्थी के सामान से लेकर खाने पीने का सामान तक खराब हो गया है.

MUNGAVALI SITUATION LIKE FLOOD
अशोकनगर के कई गांवों में बाढ़ जैसे हालात (ETV Bharat)

नदी के तज बहाव से हुआ कटाव

बता दें कि नेशनल हाइवे पर स्थित गदुली, कुकावली गांव के साथ नादनखेड़ी में भी बाढ़ की स्थिति नजर आ रही है. वहीं बहादुरपुर कस्बे से निकली मोला नदी में तेज बहाव से हुए कटाव के चलते घरों में दरारें पड़ने की सूचना मिल रही है. प्रशासन राहत और बचाव में जुट गया है.

यहां पढ़ें...

सिवनी में ओवरफ्लो रपटा पार करने के दौरान युवक बाइक समेत बहा, देखें LIVE VIDEO

जबलपुर में आफत की बारिश, जेसीबी में सवार होकर पहुंचे भाजपा पार्षद को देखकर लोग चौंके

जिला मुख्यालय पर खाली पड़े तालाब

अगर जिला मुख्यालय की बात करें तो यहां पर बारिश का आंकड़ा बहुत ही कम है. अशोकनगर शहर को पानी देने वाला अमाहि तालाब पूरी तरह से खाली है. जिसमें एक इंच पानी तक नहीं बढ़ा है. जिला मुख्यालय क्षेत्र में बारिश कम हो रही है. जिसको लेकर नगर पालिका प्रशासन चिंतित है. साथ ही जिले में कम बारिश होने के कारण किसानों के माथे पर भी चिंता की लकीरें साफ तौर पर देखी जा सकती हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.