ETV Bharat / state

प्लीज पापा हमें छोड़ दो! चीखते रहे मासूम, नहीं पसीजा पिता का कलेजा, बेटा-बेटी को उल्टा लटका ताबड़तोड़ वार - Father beats two children - FATHER BEATS TWO CHILDREN

'पापा प्लीज हमें मत मारो...' यह कहकर मासूम बेटा और बेटी चीखते रहे, लेकिन बेरहम पिता का कलेजा नहीं पसीजा. वह दोनों बच्चों को रस्सी के सहारे उल्टा लटकाकर बर्बरतापूर्वक पीटता रहा. पिता ने मारपीट का वीडियो बनाकर ललितपुर उत्तर प्रदेश में रहने वाली अपनी पत्नी को भेजा. जिसके बाद महिला ने चंदेरी पुलिस को पूरे मामले से अवगत कराया.

FATHER BEATS TWO CHILDREN
अशोकनगर में पिता ने की बच्चों की पिटाई (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 11, 2024, 11:01 AM IST

Updated : Jul 11, 2024, 11:45 AM IST

अशोकनगर। चंदेरी थाना क्षेत्र से एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है. जिसमें 5 साल की बेटी और 4 साल के बेटे को उनके ही पिता ने रस्सी से कमरे में उल्टा लटकाकर बेरहमी से मारपीट की है. इतना ही नहीं उसने इस पूरी घटना का वीडियो बनाकर ललितपुर रह रही अपनी पत्नी को भी भेजा है. जिसके बाद पत्नी ने चंदेरी पहुंचकर पति के खिलाफ बच्चों से मारपीट करने का मामला दर्ज कराया है. पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया और बच्चों को मां के साथ ललितपुर पहुंचाया. ASHOKNAGAR CHILDREN BRUTALLY BEATEN

पिता ने बच्चों को उल्टा लटकाकर पीटा (Etv Bharat)

पिता ने मासूम बच्चों को उल्टा लटकाकर पीटा
दरअसल यह पूरा मामला चंदेरी मीट मार्केट का बताया जा रहा है. जहां भगवान दास परिहार द्वारा अपने ही दो मासूम बच्चों को रस्सी से उल्टा टांग कर उनके साथ बेरहमी से मारपीट की गई. मारपीट के दौरान बच्चों के मुंह से चीख पुकार निकलती रही. लेकिन इसके बाद भी कलयुगी पिता का कलेजा नहीं पसीजा. बावजूद इसके बेरहम पिता ने बच्चों को इतना टॉर्चर किया कि उनके पीठ पर लाल और काले मारपीट के निशान साफ तौर पर नजर आ रहे हैं.

पत्नी पर दबाव बनाने बच्चों से मारपीट का वीडियो भेजा
बता दें कि, पत्नी राधाबाई के साथ एक साल पहले भगवान दास ने मारपीट कर दी थी. इसके बाद वह पहले तो अपने बच्चों को लेकर ललितपुर में रहने लगी थी, लेकिन बाद में भगवान दास बच्चों को अपने साथ चंदेरी ले आया था. दवाव बनाने उसने अपनी पत्नी को फोन लगाकर बच्चों के साथ मारपीट करने की बात बताई. जिसके साथ ही उसने फोन पर बच्चों के द्वारा निकल रही चीख पुकार भी अपनी पत्नी को सुनवाई. 8 जुलाई को उसने बच्चों के साथ मारपीट का वीडियो भी पत्नी को भेजा. बच्चों के साथ बेरहमी से मारपीट मां से सहन नहीं हुई, तो उसने सीधा चंदेरी थाने पहुंचकर पुलिस को मारपीट का वीडियो दिखाकर पति के खिलाफ मामला दर्ज कराया.

हैवानियत की गवाही दे रहे चोटों के निशान
बच्चों के बेरहम पिता ने मानवता की सारी हदें पार कर दीं. उसने अपने ही मासूम बच्चों के पैरों को छत से बांधकर उल्टा लटका दिया. और फिर उनके साथ जमकर मारपीट की. बच्चों के शरीर पर मारपीट के निशान स्पष्ट तौर पर नजर आ रहे हैं. हालांकि पत्नी की शिकायत पर पति पर मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं बच्चों को सकुशल अपनी मां के पास भेजा गया है.

Also Read:

टीचर से बदला लेने छात्र ने क्रॉस कर दी हर लिमिट, जुर्म की कहानी जान उड़ जाएंगे होश - MORENA STUDENT BEATS TEACHER

नरसिंहपुर में चोरी के शक में युवक को उलटा टांगकर की गई पिटाई, प्राइवेट पार्ट में लगाया करंट - youth beaten up in Narsinghpur

कलयुगी पिता ने काटा बेटी का गला, झाड़ियों में फेंका, खून से लथपथ बच्ची ने सड़क पर आकर मांगी मदद

पत्नी पर दवाब बनाने के लिए बच्चों से मारपीट
मामले में अशोक नगर एसपी विनीत कुमार जैन ने बताया कि ''भगवान दास परिहार ने 8 जुलाई सोमवार को अपने बच्चों का वीडियो बनाकर अपनी पत्नी के पास भेजा था, पत्नी उनसे अलग ललितपुर में रहती है, जबकि भगवान दास चंदेरी में रहता है. जब पत्नी को यह वीडियो मिला तो उन्होंने तत्काल चंदेरी थाना प्रभारी को भेज दिया. थाना प्रभारी ने तत्परता दिखाते हुए भगवान दास के घर पुलिस को भेजा. जिस समय पुलिस घर पर पहुंची उस समय भगवान दास अपने बच्चों को अपने ही हाथों से खाना बनाकर खिला रहे थे, जिन्हें गिरफ्तार किया गया है. पत्नी किसी कारण से व्यस्त थी, वह ललितपुर में ही सब्जी का ठेला लगती हैं. पुलिस ने अपने गाड़ी भेजकर उसे चंदेरी बुलावाया. महिला की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर पिता को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, बच्चों ने अपनी मां के साथ रहने की मंशा जताई है. जिसके बाद बच्चों को मां के पास भेज दिया गया है. भगवान दास परिहर से पूछताछ में बताया कि वह अपने बच्चों से बहुत प्यार करते हैं. लेकिन पत्नी पर दबाव बनाने के लिए या समझने के लिए इस तरह का वीडियो बनाकर भेजा था.

अशोकनगर। चंदेरी थाना क्षेत्र से एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है. जिसमें 5 साल की बेटी और 4 साल के बेटे को उनके ही पिता ने रस्सी से कमरे में उल्टा लटकाकर बेरहमी से मारपीट की है. इतना ही नहीं उसने इस पूरी घटना का वीडियो बनाकर ललितपुर रह रही अपनी पत्नी को भी भेजा है. जिसके बाद पत्नी ने चंदेरी पहुंचकर पति के खिलाफ बच्चों से मारपीट करने का मामला दर्ज कराया है. पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया और बच्चों को मां के साथ ललितपुर पहुंचाया. ASHOKNAGAR CHILDREN BRUTALLY BEATEN

पिता ने बच्चों को उल्टा लटकाकर पीटा (Etv Bharat)

पिता ने मासूम बच्चों को उल्टा लटकाकर पीटा
दरअसल यह पूरा मामला चंदेरी मीट मार्केट का बताया जा रहा है. जहां भगवान दास परिहार द्वारा अपने ही दो मासूम बच्चों को रस्सी से उल्टा टांग कर उनके साथ बेरहमी से मारपीट की गई. मारपीट के दौरान बच्चों के मुंह से चीख पुकार निकलती रही. लेकिन इसके बाद भी कलयुगी पिता का कलेजा नहीं पसीजा. बावजूद इसके बेरहम पिता ने बच्चों को इतना टॉर्चर किया कि उनके पीठ पर लाल और काले मारपीट के निशान साफ तौर पर नजर आ रहे हैं.

पत्नी पर दबाव बनाने बच्चों से मारपीट का वीडियो भेजा
बता दें कि, पत्नी राधाबाई के साथ एक साल पहले भगवान दास ने मारपीट कर दी थी. इसके बाद वह पहले तो अपने बच्चों को लेकर ललितपुर में रहने लगी थी, लेकिन बाद में भगवान दास बच्चों को अपने साथ चंदेरी ले आया था. दवाव बनाने उसने अपनी पत्नी को फोन लगाकर बच्चों के साथ मारपीट करने की बात बताई. जिसके साथ ही उसने फोन पर बच्चों के द्वारा निकल रही चीख पुकार भी अपनी पत्नी को सुनवाई. 8 जुलाई को उसने बच्चों के साथ मारपीट का वीडियो भी पत्नी को भेजा. बच्चों के साथ बेरहमी से मारपीट मां से सहन नहीं हुई, तो उसने सीधा चंदेरी थाने पहुंचकर पुलिस को मारपीट का वीडियो दिखाकर पति के खिलाफ मामला दर्ज कराया.

हैवानियत की गवाही दे रहे चोटों के निशान
बच्चों के बेरहम पिता ने मानवता की सारी हदें पार कर दीं. उसने अपने ही मासूम बच्चों के पैरों को छत से बांधकर उल्टा लटका दिया. और फिर उनके साथ जमकर मारपीट की. बच्चों के शरीर पर मारपीट के निशान स्पष्ट तौर पर नजर आ रहे हैं. हालांकि पत्नी की शिकायत पर पति पर मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं बच्चों को सकुशल अपनी मां के पास भेजा गया है.

Also Read:

टीचर से बदला लेने छात्र ने क्रॉस कर दी हर लिमिट, जुर्म की कहानी जान उड़ जाएंगे होश - MORENA STUDENT BEATS TEACHER

नरसिंहपुर में चोरी के शक में युवक को उलटा टांगकर की गई पिटाई, प्राइवेट पार्ट में लगाया करंट - youth beaten up in Narsinghpur

कलयुगी पिता ने काटा बेटी का गला, झाड़ियों में फेंका, खून से लथपथ बच्ची ने सड़क पर आकर मांगी मदद

पत्नी पर दवाब बनाने के लिए बच्चों से मारपीट
मामले में अशोक नगर एसपी विनीत कुमार जैन ने बताया कि ''भगवान दास परिहार ने 8 जुलाई सोमवार को अपने बच्चों का वीडियो बनाकर अपनी पत्नी के पास भेजा था, पत्नी उनसे अलग ललितपुर में रहती है, जबकि भगवान दास चंदेरी में रहता है. जब पत्नी को यह वीडियो मिला तो उन्होंने तत्काल चंदेरी थाना प्रभारी को भेज दिया. थाना प्रभारी ने तत्परता दिखाते हुए भगवान दास के घर पुलिस को भेजा. जिस समय पुलिस घर पर पहुंची उस समय भगवान दास अपने बच्चों को अपने ही हाथों से खाना बनाकर खिला रहे थे, जिन्हें गिरफ्तार किया गया है. पत्नी किसी कारण से व्यस्त थी, वह ललितपुर में ही सब्जी का ठेला लगती हैं. पुलिस ने अपने गाड़ी भेजकर उसे चंदेरी बुलावाया. महिला की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर पिता को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, बच्चों ने अपनी मां के साथ रहने की मंशा जताई है. जिसके बाद बच्चों को मां के पास भेज दिया गया है. भगवान दास परिहर से पूछताछ में बताया कि वह अपने बच्चों से बहुत प्यार करते हैं. लेकिन पत्नी पर दबाव बनाने के लिए या समझने के लिए इस तरह का वीडियो बनाकर भेजा था.

Last Updated : Jul 11, 2024, 11:45 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.