अशोकनगर। लोगों की सुरक्षा में हमेशा तत्पर रहने वाले सुरक्षाकर्मी के साथ थाने में घुसकर मारपीट की गई. बताया जा रहा है कि घटना शुक्रवार की देर रात करीब 11 बजे की है. जहां तीन युवक सुनील यादव, जितेंद्र यादव और रामेश्वर यादव थाने पहुंचे और गाली-गलौज करने लगे और आरक्षक के साथ मारपीट की. इस दौरान आरोपी सुनील यादव खुद को ओबीसी जिला अध्यक्ष बताते हुए पुलिसकर्मियों पर रौब झाड़ने लगा.
आरक्षक के साथ की मारपीट
कदवाया पेट्रोल पंप के पास बस और बाइक की आमने-सामने टक्कर हुई थी. इसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची, लेकिन दोनों ही पक्षों में से किसी ने भी शिकायत दर्ज नहीं कराई. वहीं, घटना के कुछ देर बाद बाइक पक्ष के 3 लोग सुनील यादव, जितेंद्र यादव और रामेश्वर यादव गाली गलौज करते हुए थाने पहुंचे और एक्सीडेंट की जानकारी मांगते हुए टीआई को बुलाने की बात कही. ड्यूटी पर तैनात आरक्षक ने जब उन लोगों से टीआई के आने का इंतजार करने के बाद कही तो वे आक्रोशित हो गए और आरक्षक के साथ लात-घूसों से मारपीट कर दी.
ये भी पढ़ें:- 'हमें माफ कर दो गलती हो गई...' जिस मंदिर में चोरी की, उसी मंदिर में हाथ जोड़कर मांगना पड़ी माफी फोन पर ऑर्डर लेकर करते थे बाइकों की चोरी, तरीका जानकर सिर पकड़ लेंगे आप, 3 गिरफ्तार |
आरोपियों को भेजा जेल
घटना की वीडियो सामने आने के बाद 2 दिन से लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. घटना के संबंध में कदवाया थाना प्रभारी मनीष चौहान ने बताया कि "पेट्रोल पंप के पास बस और बाइक आपस में टकरा गई थी. पुलिस मौके पर भी पहुंच गई थी, लेकिन दोनों ही पक्ष रिपोर्ट लिखवाना नहीं चाहते थे. इसके बाद में 3 लोग थाने में आकर बदतमीजी की, जिस पर मामला दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया है."