फतेहाबाद: हरियाणा में लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियां जोरों-शोरों से चुनाव प्रचार में जुटी हुई है. जिसके चलते बीजेपी नेता भी अपने-अपने क्षेत्रों में चुनावी जनसभाएं कर रहे हैं. इसी कड़ी में सिरसा लोकसभा से बीजेपी प्रत्याशी डॉ. अशोक तंवर भी फतेहाबाद पहुंचे. जहां उन्होंने बताया कि उन्हें लगातार लोगों का समर्थन मिल रहा है. उन्होंने कहा कि फतेहाबाद की जनता पहले भी ताबड़तोड़ वोटिंग कर बीजेपी को जीता चुकी है. वहीं, उन्होंने कांग्रेस की टिकटों को लेकर भी कटाक्ष किया है.
'बीजेपी को मिल रहा जन समर्थन': चुनाव प्रचार के लिए फतेहाबाद पहुंचे बीजेपी नेता अशोक तंवर ने राजीव गांधी पार्क के पास एक कार्यक्रम का आयोजन किया. उन्होंने कहा कि देर रात तक उनके कार्यक्रम जारी रहे और आज फिर वह लोगों के बीच में है. उन्होने कहा कि पहले भी फतेहाबाद में बीजेपी पहले भी काफी वोटों से जीती है, लेकिन इस बार बीजेपी की जीत यहां की जनता ही तय कर सकती है.
'कांग्रेस की जमानत नहीं बचेगी': इसके अलावा, उन्होंने कांग्रेस की लिस्ट पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कांग्रेस को उम्मीदवार नहीं मिल रहे हैं. कांग्रेसी एक दूसरे को टिकट फेंक रहे हैं. क्योंकि उन्हें पता है कि उनकी जमानत नहीं बचेगी. तंवर ने कहा कि बीजेपी ने राम मंदिर बनाने का काम किया है. करतारपुर कॉरिडोर बनाया है, धारा 370 हटाई है और तीन तलाक हटाया है. तो इसमें कोई हर्ज नहीं है, अच्छे कार्य बीजेपी ने किए हैं.
ये भी पढ़ें: हरियाणा में बीजेपी और जेजेपी के बीच वार पलटवार तेज, भ्रष्टाचार समेत कई मुद्दों पर हो रही तकरार - BJP VS JJP