बारां : राजस्थान भाजपा के पूर्व अध्यक्ष अशोक परनामी सोमवार को बारां में मीडियाकर्मियों से रूबरू हुए. इस दौरान उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने जो बजट इस बार पेश किया है, वो अमृतकाल की परिकल्पनाओं को सिद्ध करने वाला ऐतिहासिक बजट है. उन्होंने कहा कि यह ऐतिहासिक बजट भाजपा की नीतियों के प्रति देशवासियों के समर्थन, आस्था और विश्वास को समर्पित है.
वहीं, उन्होंने कहा कि ये बजट गांव, गरीब, महिला, युवा व अन्नदाता समेत समाज के सभी तबकों के समग्र विकास के संकल्प के साथ-साथ हर क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनने का रोड मैप भी है. परनामी ने कहा कि बजट में कृषि उत्पादकता और अनुकूलता, रोजगार और कौशल प्रशिक्षण, समावेशी मानव संसाधन विकास और सामाजिक न्याय, विनिर्माण और सेवा क्षेत्र, शहरी विकास, ऊर्जा सुरक्षा, अवसंरचना, नवाचार और अनुसंधान के अगली पीढ़ी के सुधार जैसी नौ प्राथमिकताओं के संबंध में सतत प्रयासों की परिकल्पना की गई है.
इसे भी पढ़ें - दो बार की CM राजे को शक्ति प्रदर्शन की आवश्यकता नहीं - परनामी
ऐसे में ये बजट मध्यम वर्गीय समाज को नई ताकत देगा. बजट में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को 5 वर्ष तक बढ़ाने की घोषणा की गई है. यह 80 करोड़ से अधिक भारतवासियों के लिए बड़ी राहत है. वहीं, हाल ही में सभी फसलों के लिए किसानों को उच्चतर न्यूनतम समर्थन मूल्य की घोषणा करके लागत पर 50% तक मार्जिन देने का वादा भी पूरा किया है.
केंद्रीय बजट में इस वर्ष शिक्षा, रोजगार व कौशल प्रशिक्षण के लिए 1.48 लाख करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है, जो की बहुत बड़ी राशि है. इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष नंदलाल सुमन, पूर्व जिलाध्यक्ष जगदीश मीणा, नरेश सिकरवार, पूर्व विधायक रामपाल मेघवाल, प्रधान मोरपाल सुमन, समेत कई भाजपा पदाधिकारी मौजूद रहे.