ETV Bharat / state

हेल्थ अपडेट : कोरोना और स्वाइन फ्लू की चपेट में अशोक गहलोत, ऑक्सीजन पर रखते हुए की जा रही अन्य जांच - Covid and Swine Flu

Ashok Gehlot Health Update, राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत को तबियत खराब होने के बाद उन्हें जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. गहलोत के सांस लेने में तकलीफ होने के चलते उन्हें अस्पताल लाया गया. उनकी कोविड और स्वाइन फ्लू रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. डॉक्टरों के अनुसार फिलहाल उनकी हालत स्थिर है और उन्हें ऑक्सीजन पर रखा गया है और दूसरी जांचे करवाई जा रही है.

ashok Gehlot
ashok Gehlot
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 3, 2024, 10:04 AM IST

जयपुर. बदलते मौसम के बीच राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एक बार फिर कोरोना की चपेट में आ गए हैं. एसएमएस के एडीशनल सुपरीटेंडेंट डॉ. प्रदीप शर्मा ने बताया कि शुक्रवार रात करीब 12 बजे पूर्व सीएम अशोक गहलोत को भर्ती कराया गया था. डॉक्टरों ने जब उनकी जांच करवाई तो उनके कोविड और स्वाइन फ्लू की रिपोर्ट पॉजिटिव आई. ऐसे में उन्हें डॉ. प्रकाश केसवानी की यूनिट में आईडीएच सेंटर में भर्ती करवाया है, साथ ही इलाज के लिए दूसरे सीनियर डॉक्टर्स की टीम भी लगाई गई है.

उन्होंने बताया कि गहलोत को जब अस्पताल लाया गया था तब प्रारम्भिक जांच में ऑक्सीजन सेच्युरेशन लेवल डाउन था. ये लेवल 85-90 के बीच होने पर उन्हें रात में भर्ती रहने के लिए कहा था. अभी सुबह उनके सभी वाइटल बीपी, पल्स रेट्स सहित अन्य पैरामीटर नॉर्मल है। हालांकि उन्हें अभी ऑक्सीजन लगा रखा है.

पढ़ें : पूर्व सीएम अशोक गहलोत को हुआ कोविड और स्वाइन फ्लू, सोशल मीडिया के जरिए की ये अपील

आपको बता दें कि कुछ दिन से गहलोत की तबियत नासाज चल रही है. बुखार-जुकाम के अलावा उन्हें सर्दी लगने और सांस लेने में तकलीफ हो रही थी. उन्होंने अपनी बीमारी की पुष्टि सोशल मीडिया पर करते हुए सभी को इस बदलते मौसम में स्वास्थ्य का ध्यान रखने की हिदायत दी. अशोक गहलोत पहले भी साल 2021 और इसके बाद 2023 में कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. तब एसएमएस के डॉक्टर्स ने उन्हें होम आइसोलेट करते हुए इलाज किया था. हालांकि, इस बार वो कोरोना के साथ-साथ स्वाइन फ्लू पॉजिटिव भी आए हैं. इसके अलावा साल 2021 में ही गहलोत के दर्द की शिकायत की वजह से एंजियोप्लास्टी भी की गई थी.

जयपुर. बदलते मौसम के बीच राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एक बार फिर कोरोना की चपेट में आ गए हैं. एसएमएस के एडीशनल सुपरीटेंडेंट डॉ. प्रदीप शर्मा ने बताया कि शुक्रवार रात करीब 12 बजे पूर्व सीएम अशोक गहलोत को भर्ती कराया गया था. डॉक्टरों ने जब उनकी जांच करवाई तो उनके कोविड और स्वाइन फ्लू की रिपोर्ट पॉजिटिव आई. ऐसे में उन्हें डॉ. प्रकाश केसवानी की यूनिट में आईडीएच सेंटर में भर्ती करवाया है, साथ ही इलाज के लिए दूसरे सीनियर डॉक्टर्स की टीम भी लगाई गई है.

उन्होंने बताया कि गहलोत को जब अस्पताल लाया गया था तब प्रारम्भिक जांच में ऑक्सीजन सेच्युरेशन लेवल डाउन था. ये लेवल 85-90 के बीच होने पर उन्हें रात में भर्ती रहने के लिए कहा था. अभी सुबह उनके सभी वाइटल बीपी, पल्स रेट्स सहित अन्य पैरामीटर नॉर्मल है। हालांकि उन्हें अभी ऑक्सीजन लगा रखा है.

पढ़ें : पूर्व सीएम अशोक गहलोत को हुआ कोविड और स्वाइन फ्लू, सोशल मीडिया के जरिए की ये अपील

आपको बता दें कि कुछ दिन से गहलोत की तबियत नासाज चल रही है. बुखार-जुकाम के अलावा उन्हें सर्दी लगने और सांस लेने में तकलीफ हो रही थी. उन्होंने अपनी बीमारी की पुष्टि सोशल मीडिया पर करते हुए सभी को इस बदलते मौसम में स्वास्थ्य का ध्यान रखने की हिदायत दी. अशोक गहलोत पहले भी साल 2021 और इसके बाद 2023 में कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. तब एसएमएस के डॉक्टर्स ने उन्हें होम आइसोलेट करते हुए इलाज किया था. हालांकि, इस बार वो कोरोना के साथ-साथ स्वाइन फ्लू पॉजिटिव भी आए हैं. इसके अलावा साल 2021 में ही गहलोत के दर्द की शिकायत की वजह से एंजियोप्लास्टी भी की गई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.