ETV Bharat / state

अशोक चौधरी का जुबानी हमला, कहा-विकास की बजाय आरोप-प्रत्यारोपों की राजनीति करते हैं बेनीवाल - Ashok Choudhary attack on Beniwal - ASHOK CHOUDHARY ATTACK ON BENIWAL

लोकसभा चुनाव प्रचार ज्यों-ज्यों परवान चढ़ रहा है, त्यों-त्यों आरोप प्रत्यारोपों का दौर भी बढ़ रहा है. नागौर लोकसभा क्षेत्र में हनुमान बेनीवाल ने अभिनव राजस्थान पार्टी के प्रत्याशी अशोक चौधरी पर व्यक्तिगत आरोप लगाए. इस पर चौधरी ने पलटवार किया है.

Ashok Choudhary's   attack on Hanuman Beniwal
हनुमान बेनीवाल पर अशोक चौधरी का जुबानी हमला
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 12, 2024, 8:20 PM IST

कुचामनसिटी. अभिनव राजस्थान पार्टी के प्रत्याशी अशोक चौधरी ने रोलोपा सुप्रीमो और नागौर से प्रत्याशी हनुमान बेनीवाल द्वारा लगाए गए आरोपों पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि बेनीवाल मुद्दों की राजनीति करने की बजाय व्य​क्तिगत आरोप प्रत्यारोप की रा​जनीति करते हैं. उन्होंने "मुझ पर भी व्यक्तिगत आरोप लगाए हैं, इसके लिए मैंने निर्वाचन अधिकारी को शिकायत की है".

उन्होंने कहा कि बेनीवाल ने आज तक समाज और जिले का नुकसान ही किया है. यदि एक भी अच्छा काम समाज या जिले के लिए किया हो, तो मुझे जवाब का इंतजार रहेगा. उन्होंने कहा कि पिछले दिनों दो बार आपत्तिजनक शब्द कहे थे. इस पर आपत्ति जताते हुए कहा कि चुनाव आचार संहिता में स्पष्ट उल्लेख है कि किसी के खिलाफ बिना प्रमाण के व्यक्तिगत आरोप नहीं लगा सकते. "बेनीवाल ने मेरे बारे में जो कहा है, उम्मीद है कि उनके पास इसके प्रमाण होंगे, अन्यथा उन्हें जवाब देना होगा".

पढ़ें: कांग्रेस से निष्कासन पर बोले सुखाराम डोडवाडिया, पार्टी को खत्म कर देंगे हनुमान बेनीवाल

चौधरी ने कहा कि बेनीवाल की ओर से बार-बार अनर्गल आरोप लगाए जा रहे हैं, इसलिए उनका जवाब देना जरूरी हो गया है. उन्होंने कहा कि "बेनीवाल मुझे ब्लैकमेलर कहते है, लेकिन सब जानते हैं कि कौन है ब्लैकमेलर". चौधरी ने कहा कि यदि बेनीवाल ने किसान समाज के लिए 5 काम भी अच्छे किए हो तो वे उन्हें गिनाने चाहिए.

बार बार बदल रहे पाला: अशोक चौधरी ने कहा कि बेनीवाल पहले भाजपा के साथ थे तो वसुंधरा खराब थी, फिर भाजपा से गठबंधन करके सांसद बने. वापस भाजपा इनके लिए खराब हो गई. इसके बाद भीम आर्मी से गठबंधन किया, वह विधानसभा चुनाव में नहीं चला तो कांग्रेस से गठबंधन कर लिया. उन्होंने कहा कि बेनीवाल ने जिस महेन्द्र चौधरी के खिलाफ आंदोलन किए, वे आज उनके साथ घूम रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि बेनीवाल केवल अवसरवादी है. बता दें कि अभिनव पार्टी के संयोजक अशोक चौधरी आईपीएस अधिकारी रह चुके हैं. वर्तमान में नागौर लोकसभा क्षेत्र से अभिनव राजस्थान पार्टी के प्रत्याशी हैं.

कुचामनसिटी. अभिनव राजस्थान पार्टी के प्रत्याशी अशोक चौधरी ने रोलोपा सुप्रीमो और नागौर से प्रत्याशी हनुमान बेनीवाल द्वारा लगाए गए आरोपों पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि बेनीवाल मुद्दों की राजनीति करने की बजाय व्य​क्तिगत आरोप प्रत्यारोप की रा​जनीति करते हैं. उन्होंने "मुझ पर भी व्यक्तिगत आरोप लगाए हैं, इसके लिए मैंने निर्वाचन अधिकारी को शिकायत की है".

उन्होंने कहा कि बेनीवाल ने आज तक समाज और जिले का नुकसान ही किया है. यदि एक भी अच्छा काम समाज या जिले के लिए किया हो, तो मुझे जवाब का इंतजार रहेगा. उन्होंने कहा कि पिछले दिनों दो बार आपत्तिजनक शब्द कहे थे. इस पर आपत्ति जताते हुए कहा कि चुनाव आचार संहिता में स्पष्ट उल्लेख है कि किसी के खिलाफ बिना प्रमाण के व्यक्तिगत आरोप नहीं लगा सकते. "बेनीवाल ने मेरे बारे में जो कहा है, उम्मीद है कि उनके पास इसके प्रमाण होंगे, अन्यथा उन्हें जवाब देना होगा".

पढ़ें: कांग्रेस से निष्कासन पर बोले सुखाराम डोडवाडिया, पार्टी को खत्म कर देंगे हनुमान बेनीवाल

चौधरी ने कहा कि बेनीवाल की ओर से बार-बार अनर्गल आरोप लगाए जा रहे हैं, इसलिए उनका जवाब देना जरूरी हो गया है. उन्होंने कहा कि "बेनीवाल मुझे ब्लैकमेलर कहते है, लेकिन सब जानते हैं कि कौन है ब्लैकमेलर". चौधरी ने कहा कि यदि बेनीवाल ने किसान समाज के लिए 5 काम भी अच्छे किए हो तो वे उन्हें गिनाने चाहिए.

बार बार बदल रहे पाला: अशोक चौधरी ने कहा कि बेनीवाल पहले भाजपा के साथ थे तो वसुंधरा खराब थी, फिर भाजपा से गठबंधन करके सांसद बने. वापस भाजपा इनके लिए खराब हो गई. इसके बाद भीम आर्मी से गठबंधन किया, वह विधानसभा चुनाव में नहीं चला तो कांग्रेस से गठबंधन कर लिया. उन्होंने कहा कि बेनीवाल ने जिस महेन्द्र चौधरी के खिलाफ आंदोलन किए, वे आज उनके साथ घूम रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि बेनीवाल केवल अवसरवादी है. बता दें कि अभिनव पार्टी के संयोजक अशोक चौधरी आईपीएस अधिकारी रह चुके हैं. वर्तमान में नागौर लोकसभा क्षेत्र से अभिनव राजस्थान पार्टी के प्रत्याशी हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.