ETV Bharat / state

मंत्री अशोक चौधरी का लालू परिवार पर तंज: अनंत अंबानी की शादी में शिरकत, कथनी और करनी में फर्क! - Anant Ambani Wedding

Anant Ambani Wedding अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की आज 12 जुलाई को शादी है. देश-विदेश के सेलिब्रिटी के साथ-साथ राजनेताओं को भी शादी में शामिल होने का निमंत्रण दिया गया है. लालू प्रसाद यादव अपने पूरे परिवार के साथ शादी में शामिल होने के लिए मुंबई रवाना हुए हैं. इस पर मंत्री अशोक चौधरी ने तंज कसते हुए कहा है कि उनकी कथनी और करनी में अंतर है. पढ़ें पूरी खबर.

अनंत अंबानी की शादी
अनंत अंबानी की शादी. (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jul 12, 2024, 4:39 PM IST

अशोक चौधरी. (ETV Bharat)

पटनाः देश के प्रमुख उद्योगपति रिलायंस इंडस्ट्री के मालिक मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी की शादी आज शुक्रवार 12 जुलाई को है. अनंत अंबानी राधिका मर्चेंट के साथ शादी करने जा रहे हैं. 12 से 14 जुलाई तक मुंबई में समारोह का आयोजन किया गया है. इस शादी समारोह में शामिल होने के लिए लालू प्रसाद यादव अपने परिवार के साथ रवाना हो गए हैं. इस पर बिहार का सियासी पारा गरमा गया है. बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी ने निशाना साधा है.

"लालू जी से संबंध है, शादी में बुलाया है गए हैं, लेकिन इन लोगों की कथनी और करनी में अन्तर है. राहुल गांधी और तेजस्वी दोनों खुले मंच से अडानी और अंबानी को टारगेट करते रहे हैं और आज देखिए उन्हीं के विशेष विमान से गए हैं."- अशोक चौधरी, मंत्री, बिहार सरकार

मुख्यमंत्री का किया बचावः तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लाचार मुख्यमंत्री बताया था, सोशल मीडिया पर लिखा था कि वो अधिकारियों के पैर पकड़ रहे हैं. इस पर मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि यह मुख्यमंत्री की कमजोरी नहीं थी बल्कि उनका व्यवहार था. वो जनता के काम के लिए अधिकारी से कह रहे थे कि जल्दी काम पूरा कीजिए. कहिये तो आपका पैर पकड़ते हैं. अशोक चौधरी ने तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए कहा कि मुख्यमंत्री कोई अपनी जमीन और मकान के लिए कोई बात नहीं कर रहे थे.

बिहार के होगा और विकासः बिहार के लिए विशेष राज्य के दर्जे के सवाल पर अशोक चौधरी ने कहा कि बिहार के विकास के लिए विशेष राज्य का दर्जा या विशेष पैकेज की बहुत जरूरत है. उसको लेकर मुख्यमंत्री ने अपनी बात कह दी है. पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में भी इन सब बातों की चर्चा हुई थी. उन्होंने कहा कि बिहार को आर्थिक मदद की जरूरत है और हमें उम्मीद है कि बिहार के लिए विशेष पैकेज मिलेगी. बिहार के विकास का गाड़ी और तेजी से दौड़ेगी.

इसे भी पढ़ेंः अनंत-राधिका के वेडिंग कार्ड में बिहार की बेटी की आवाज, जानिए कौन हैं माधवी मधुकर - Anant Radhika Marriage

अशोक चौधरी. (ETV Bharat)

पटनाः देश के प्रमुख उद्योगपति रिलायंस इंडस्ट्री के मालिक मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी की शादी आज शुक्रवार 12 जुलाई को है. अनंत अंबानी राधिका मर्चेंट के साथ शादी करने जा रहे हैं. 12 से 14 जुलाई तक मुंबई में समारोह का आयोजन किया गया है. इस शादी समारोह में शामिल होने के लिए लालू प्रसाद यादव अपने परिवार के साथ रवाना हो गए हैं. इस पर बिहार का सियासी पारा गरमा गया है. बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी ने निशाना साधा है.

"लालू जी से संबंध है, शादी में बुलाया है गए हैं, लेकिन इन लोगों की कथनी और करनी में अन्तर है. राहुल गांधी और तेजस्वी दोनों खुले मंच से अडानी और अंबानी को टारगेट करते रहे हैं और आज देखिए उन्हीं के विशेष विमान से गए हैं."- अशोक चौधरी, मंत्री, बिहार सरकार

मुख्यमंत्री का किया बचावः तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लाचार मुख्यमंत्री बताया था, सोशल मीडिया पर लिखा था कि वो अधिकारियों के पैर पकड़ रहे हैं. इस पर मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि यह मुख्यमंत्री की कमजोरी नहीं थी बल्कि उनका व्यवहार था. वो जनता के काम के लिए अधिकारी से कह रहे थे कि जल्दी काम पूरा कीजिए. कहिये तो आपका पैर पकड़ते हैं. अशोक चौधरी ने तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए कहा कि मुख्यमंत्री कोई अपनी जमीन और मकान के लिए कोई बात नहीं कर रहे थे.

बिहार के होगा और विकासः बिहार के लिए विशेष राज्य के दर्जे के सवाल पर अशोक चौधरी ने कहा कि बिहार के विकास के लिए विशेष राज्य का दर्जा या विशेष पैकेज की बहुत जरूरत है. उसको लेकर मुख्यमंत्री ने अपनी बात कह दी है. पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में भी इन सब बातों की चर्चा हुई थी. उन्होंने कहा कि बिहार को आर्थिक मदद की जरूरत है और हमें उम्मीद है कि बिहार के लिए विशेष पैकेज मिलेगी. बिहार के विकास का गाड़ी और तेजी से दौड़ेगी.

इसे भी पढ़ेंः अनंत-राधिका के वेडिंग कार्ड में बिहार की बेटी की आवाज, जानिए कौन हैं माधवी मधुकर - Anant Radhika Marriage

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.