ETV Bharat / state

'मध्यावधि चुनाव पर भ्रम फैला रहे हैं तेजस्वी', अशोक चौधरी बोले- 'नीतीश कुमार के विजन को देश-दुनिया ने अपनाया'

Ashok Chaudhary : जेडीयू नेता अशोक चौधरी ने बिहार मध्यावधि चुनाव की बात को पूरी तरह से खारिज कर दिया है. अशोक चौधरी ने कहा कि तेजस्वी यादव बिना वजह मध्यावधि चुनाव का भ्रम फैला रहे हैं. अशोक चौधरी ने तेजस्वी के उस बयान पर भी पलटवार किया जिसमें तेजस्वी ने कहा था कि नीतीश कुमार के पास कोई विजन नहीं है. पढ़िये पूरी खबरः

अशोक चौधरी, जेडीयू नेता
अशोक चौधरी, जेडीयू नेता
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 24, 2024, 4:34 PM IST

Updated : Feb 24, 2024, 4:42 PM IST

अशोक चौधरी, जेडीयू नेता

पटनाः जेडीयू नेता अशोक चौधरी ने तेजस्वी यादव पर मध्यावधि चुनाव का भ्रम फैलाने का आरोप लगाया है. अशोक चौधरी ने कहा कि उनकी पार्टी ने तो वन नेशन, वन इलेक्शन पर अपनी राय दी है. नीतीश को बिना विजन का नेता बताने पर अशोक चौधरी ने कहा कि जिस नीतीश कुमार की कई योजनाओं को देश-दुनिया की दाद मिली, उन्हें बिना विजन का नेता बताना बहुत बड़ा मजाक है.

'आरजेडी के झांसे में नहीं आनेवाली जनता': अशोक चौधरी ने कहा कि आरजेडी अफवाह फैलानेवाली ही पार्टी और समय-समय पर ऐसी बेतुकी बातें करते रहते हैं. अशोक चौधरी ने कहा कि मध्यावधि चुनाव वाली बात कह कर तेजस्वी ऐसी ही अफवाह फैला रहे हैं. जबकि कभी भी मध्यावधि चुनाव को लेकर कोई बात ही नहीं हुई. जनता तेजस्वी यादव और आरजेडी के किसी भी झांसे में आनेवाली नहीं है.

'नीतीश के विजन की दुनिया कायल': नीतीश कुमार को बिना विजन का नेता वाले तेजस्वी के बयान पर भी अशोक चौधरी ने पलटवार किया. अशोक चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार के विजन की तो दुनिया कायल है. लड़कियों के लिए साइकिल योजना, पौशाक योजना, जल-नल योजना, जल-जीवन हरियाली योजना निश्चित तौर पर नीतीश के विजन के नमूने हैं. बिहार में शुरुआत के बाद ही केंद्र और कई राज्यों ने इन योजनाओं को अपनाया.

'32 हजार करोड़ से 2 लाख 70 हजार करोड़ तक पहुंचाया': अशोक चौधरी ने कहा कि अगर सीएम नीतीश के पास विजन नहीं होता तो कभी 32 हजार करोड़ के बजट वाले बिहार का बजट 2 लाख 70 हजार करोड़ तक कैसे पहुंच पाता ? ये सब सीएम नीतीश कुमार के विजन और उस पर काम करने से ही संभव हुआ है. निश्चित तौर पर सीएम के पास बिहार को आगे बढ़ाने का विजन है और इस काम में उनको सफलता भी मिल रही है.

मध्यावधि चुनाव की चुनौती दे रहे हैं तेजस्वीः बता दें कि आरजेडी नेता तेजस्वी 20 फरवरी से जन विश्वास यात्रा कर रहे हैं. अपनी सभाओं में वे सरकार पर विधानसभा भंग करने और मध्यावधि चुनाव कराने की साजिश का आरोप तो लगा ही रहे हैं, नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साध रहे हैं. सीएम नीतीश को तेजस्वी थका और बिना विजन का नेता कहते आ रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः'सदन में विपक्ष को नहीं किया जाता परेशान, आरोप बेबुनियाद', JDU नेता अशोक चौधरी ने दी सफाई

ये भी पढ़ेंः'115 की ताकत दिया है, 122 से 7 सीट दूर हैं', गया में बोले तेजस्वी- 'मौका मिला तो नौजवानों का भविष्य सुनहरा कर देंगे'

अशोक चौधरी, जेडीयू नेता

पटनाः जेडीयू नेता अशोक चौधरी ने तेजस्वी यादव पर मध्यावधि चुनाव का भ्रम फैलाने का आरोप लगाया है. अशोक चौधरी ने कहा कि उनकी पार्टी ने तो वन नेशन, वन इलेक्शन पर अपनी राय दी है. नीतीश को बिना विजन का नेता बताने पर अशोक चौधरी ने कहा कि जिस नीतीश कुमार की कई योजनाओं को देश-दुनिया की दाद मिली, उन्हें बिना विजन का नेता बताना बहुत बड़ा मजाक है.

'आरजेडी के झांसे में नहीं आनेवाली जनता': अशोक चौधरी ने कहा कि आरजेडी अफवाह फैलानेवाली ही पार्टी और समय-समय पर ऐसी बेतुकी बातें करते रहते हैं. अशोक चौधरी ने कहा कि मध्यावधि चुनाव वाली बात कह कर तेजस्वी ऐसी ही अफवाह फैला रहे हैं. जबकि कभी भी मध्यावधि चुनाव को लेकर कोई बात ही नहीं हुई. जनता तेजस्वी यादव और आरजेडी के किसी भी झांसे में आनेवाली नहीं है.

'नीतीश के विजन की दुनिया कायल': नीतीश कुमार को बिना विजन का नेता वाले तेजस्वी के बयान पर भी अशोक चौधरी ने पलटवार किया. अशोक चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार के विजन की तो दुनिया कायल है. लड़कियों के लिए साइकिल योजना, पौशाक योजना, जल-नल योजना, जल-जीवन हरियाली योजना निश्चित तौर पर नीतीश के विजन के नमूने हैं. बिहार में शुरुआत के बाद ही केंद्र और कई राज्यों ने इन योजनाओं को अपनाया.

'32 हजार करोड़ से 2 लाख 70 हजार करोड़ तक पहुंचाया': अशोक चौधरी ने कहा कि अगर सीएम नीतीश के पास विजन नहीं होता तो कभी 32 हजार करोड़ के बजट वाले बिहार का बजट 2 लाख 70 हजार करोड़ तक कैसे पहुंच पाता ? ये सब सीएम नीतीश कुमार के विजन और उस पर काम करने से ही संभव हुआ है. निश्चित तौर पर सीएम के पास बिहार को आगे बढ़ाने का विजन है और इस काम में उनको सफलता भी मिल रही है.

मध्यावधि चुनाव की चुनौती दे रहे हैं तेजस्वीः बता दें कि आरजेडी नेता तेजस्वी 20 फरवरी से जन विश्वास यात्रा कर रहे हैं. अपनी सभाओं में वे सरकार पर विधानसभा भंग करने और मध्यावधि चुनाव कराने की साजिश का आरोप तो लगा ही रहे हैं, नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साध रहे हैं. सीएम नीतीश को तेजस्वी थका और बिना विजन का नेता कहते आ रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः'सदन में विपक्ष को नहीं किया जाता परेशान, आरोप बेबुनियाद', JDU नेता अशोक चौधरी ने दी सफाई

ये भी पढ़ेंः'115 की ताकत दिया है, 122 से 7 सीट दूर हैं', गया में बोले तेजस्वी- 'मौका मिला तो नौजवानों का भविष्य सुनहरा कर देंगे'

Last Updated : Feb 24, 2024, 4:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.