ETV Bharat / state

असीम गोयल ने बस स्टैंड का किया औचक निरीक्षण, GM को बेहतर व्यवस्था के दिए निर्देश - Aseem Goyal surprise inspection - ASEEM GOYAL SURPRISE INSPECTION

Aseem Goyal Surprise Inspection: हरियाणा के परिवहन राज्य मंत्री असीम गोयल ने बस स्टैंड का औचक निरीक्षण किया. सार्वजनिक शौचालय का भी निरीक्षण किया और साफ-सफाई की बेहतर व्यवस्था बेहतर ने होने की बात कही.

Aseem Goyal Surprise Inspection
Aseem Goyal Surprise Inspection (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Aug 8, 2024, 7:08 PM IST

Updated : Aug 8, 2024, 7:58 PM IST

Aseem Goyal Surprise Inspection (Etv Bharat)

कैथल: हरियाणा विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही सभी नेता एक्टिव मोड में नजर आ रहे हैं. जिसके चलते कैथल में परिवहन व महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री असीम गोयल ने नए बस स्टैंड का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान मंत्री ने व्यवस्था की जांच की. वहीं, परिवहन मंत्री ने हैप्पी कार्ड के काउंटरों पर पहुंचे लाभार्थियों से भी बातचीत की. फिर शौचालयों में जाकर सफाई व्यवस्था का भी निरीक्षण किया. अपने निरीक्षण के दौरान मंत्री ने बस में सवार होकर भी यात्रियों व चालक और परिचालकों के साथ व्यवहार पर जानकारी ली. अंत में चालक व परिचालकों से भी समस्याएं पूछी गई.

शौचालयों का औचक निरीक्षण: सार्वजनिक शौचालय में सफाई-व्यवस्था बेहतर न होने के चलते मंत्री ने महाप्रबंधक कमलजीत को भविष्य में बेहतर सफाई व्यवस्था के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि कभी भी बस स्टैंड पर आकर सफाई व्यवस्था चेक की जाएगी और निरीक्षण करने की जानकारी पहले से नहीं दी जाएगी. इसलिए हर समय बस स्टैंड पर सफाई व्यवस्था चाक चौबंद होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि बस स्टैंड पर यात्रियों को किसी तरह की कोई समस्या नहीं होनी चाहिए. इस दौरान हैप्पी कार्ड योजना के लाभार्थियों से भी फीडबैक लिया गया.

हैप्पी कार्ड लाभार्थियों से की बातचीत: असीम गोयल ने कहा कि हैप्पी कार्ड एक अनूठी योजना है. जिसके तहत 1 लाख 80 हजार रुपये से कम सालाना आय वाले परिवारों को एक हजार किलोमीटर प्रति वर्ष नि: शुल्क यात्रा करने की सुविधा दी जाती है. इस योजना से गरीब परिवारों को आने-जाने में काफी मदद मिलती है. उन्होंने कहा कि स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को अपना रोजगार शुरू करने के लिए दुकान मुहैया कराई जाएगी.

ये भी पढ़ें: भूपेन्द्र हुड्डा की हरियाणा सरकार से मांग, कहा- विनेश फोगाट को गोल्ड मेडल विजेता वाला सम्मान मिले, मेरे पास बहुमत होता तो राज्यसभा भेजता - Bhupendra Hooda on Vinesh Phogat

ये भी पढ़ें: कच्चे कर्मचारियों के लिए हरियाणा सरकार का बड़ा फैसला, नियमित कर्मचारियों की तर्ज पर जॉब सिक्योरिटी, वेतन मिलेगा - Haryana Cabinet Decision

Aseem Goyal Surprise Inspection (Etv Bharat)

कैथल: हरियाणा विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही सभी नेता एक्टिव मोड में नजर आ रहे हैं. जिसके चलते कैथल में परिवहन व महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री असीम गोयल ने नए बस स्टैंड का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान मंत्री ने व्यवस्था की जांच की. वहीं, परिवहन मंत्री ने हैप्पी कार्ड के काउंटरों पर पहुंचे लाभार्थियों से भी बातचीत की. फिर शौचालयों में जाकर सफाई व्यवस्था का भी निरीक्षण किया. अपने निरीक्षण के दौरान मंत्री ने बस में सवार होकर भी यात्रियों व चालक और परिचालकों के साथ व्यवहार पर जानकारी ली. अंत में चालक व परिचालकों से भी समस्याएं पूछी गई.

शौचालयों का औचक निरीक्षण: सार्वजनिक शौचालय में सफाई-व्यवस्था बेहतर न होने के चलते मंत्री ने महाप्रबंधक कमलजीत को भविष्य में बेहतर सफाई व्यवस्था के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि कभी भी बस स्टैंड पर आकर सफाई व्यवस्था चेक की जाएगी और निरीक्षण करने की जानकारी पहले से नहीं दी जाएगी. इसलिए हर समय बस स्टैंड पर सफाई व्यवस्था चाक चौबंद होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि बस स्टैंड पर यात्रियों को किसी तरह की कोई समस्या नहीं होनी चाहिए. इस दौरान हैप्पी कार्ड योजना के लाभार्थियों से भी फीडबैक लिया गया.

हैप्पी कार्ड लाभार्थियों से की बातचीत: असीम गोयल ने कहा कि हैप्पी कार्ड एक अनूठी योजना है. जिसके तहत 1 लाख 80 हजार रुपये से कम सालाना आय वाले परिवारों को एक हजार किलोमीटर प्रति वर्ष नि: शुल्क यात्रा करने की सुविधा दी जाती है. इस योजना से गरीब परिवारों को आने-जाने में काफी मदद मिलती है. उन्होंने कहा कि स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को अपना रोजगार शुरू करने के लिए दुकान मुहैया कराई जाएगी.

ये भी पढ़ें: भूपेन्द्र हुड्डा की हरियाणा सरकार से मांग, कहा- विनेश फोगाट को गोल्ड मेडल विजेता वाला सम्मान मिले, मेरे पास बहुमत होता तो राज्यसभा भेजता - Bhupendra Hooda on Vinesh Phogat

ये भी पढ़ें: कच्चे कर्मचारियों के लिए हरियाणा सरकार का बड़ा फैसला, नियमित कर्मचारियों की तर्ज पर जॉब सिक्योरिटी, वेतन मिलेगा - Haryana Cabinet Decision

Last Updated : Aug 8, 2024, 7:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.