ETV Bharat / state

क्या बीजेपी से डर गए असदुद्दीन या बात कुछ और? मध्यप्रदेश में एक भी सीट पर चुनाव नहीं लड़ेगी AIMIM - AIMIM not fighting election in MP - AIMIM NOT FIGHTING ELECTION IN MP

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने मध्यप्रदेश की 29 लोकसभा सीटों में से किसी भी सीट पर प्रत्याशी उतारने से इंकार कर दिया है. पार्टी का ये फैसला काफी चौंकाने वाला है.

AIMIM not fighting election in MP
मध्यप्रदेश में 29 लोकसभा सीटों पर चुनाव नहीं लड़ेगी एआईएमआईएम
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 24, 2024, 6:38 AM IST

मध्यप्रदेश में 29 लोकसभा सीटों पर चुनाव नहीं लड़ेगी एआईएमआईएम

बुरहानपुर. AIMIM यानी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन पूरे मध्यप्रदेश में किसी भी सीट पर लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेगी. पार्टी ने इसका एलान कर दिया है. एआईएमआईएम की स्टेट कोर कमेटी के सदस्य सोहेल हाशमी ने कहा कि AIMIM के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने यह फैसला लिया है. इस बीच अगर कोई अफवाह फैलाता है तो वह सिर्फ अफवाह ही रहेगी, इसके अलावा AIMIM ने मतदाताओं से पूरी ताकत से मतदान करने की गुजारिश की है.

आखिर क्यों एमपी में नहीं लड़ेगी एआईएमआईएम?

AIMIM के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी के एमपी में चुनाव नहीं लड़ने के फैसले पर प्रतिक्रियाएं भी आनी शुरू हो गई हैं. ओवैसी विरोधी उन्हें ट्रोल करते हुए पूछ रहे हैं कि क्या वे बीजेपी से डर गए हैं या बात कुछ और है? इसी बीच स्टेट कोर कमेटी के सदस्य सोहेल हाशमी ने कहा, ' उन ताकतों के खिलाफ मतदान करें, जो मुल्क को तोड़ने की बात कर रही हैं.'

AIMIM not fighting election in MP
एआईएमआईएम की स्टेट कोर कमेटी के सदस्य सोहेल हाशमी

Read more -

'ओवैसी डरपोक और निर्दयी', बाबा बागेश्वर बोले- हम मस्जिदों पर मंदिर नहीं बनाना चाहते

जो दल देश हित में काम करने योग्य उसे वोट दें : AIMIM

हैदराबाद सांसद असुद्दीन ओवैसी की एआईएमआईएम का मध्यप्रदेश की 29 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवार नहीं खड़ा करने का ऐलान काफी चौंकाने वाला है. उन्होंने किसी भी पार्टी को समर्थन भी नहीं दिया है. उन्होंने अपने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा, ' मतदाता वर्तमान देश के हालात को देखते हुए अपने विवेक से जो दल देश हित में काम करने योग्य दिखे, जो सांप्रदायिक न हो, उसे अपना वोट दे दें,'. मध्यप्रदेश में प्रेस कान्फ्रेंस कर एआईएमआईएम के मप्र कोर कमेटी के सदस्य एडवोकेट सोहेल हाशमी ने प्रेस वार्ता में ओवैसी के ऐलान को दोहराया.

मध्यप्रदेश में 29 लोकसभा सीटों पर चुनाव नहीं लड़ेगी एआईएमआईएम

बुरहानपुर. AIMIM यानी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन पूरे मध्यप्रदेश में किसी भी सीट पर लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेगी. पार्टी ने इसका एलान कर दिया है. एआईएमआईएम की स्टेट कोर कमेटी के सदस्य सोहेल हाशमी ने कहा कि AIMIM के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने यह फैसला लिया है. इस बीच अगर कोई अफवाह फैलाता है तो वह सिर्फ अफवाह ही रहेगी, इसके अलावा AIMIM ने मतदाताओं से पूरी ताकत से मतदान करने की गुजारिश की है.

आखिर क्यों एमपी में नहीं लड़ेगी एआईएमआईएम?

AIMIM के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी के एमपी में चुनाव नहीं लड़ने के फैसले पर प्रतिक्रियाएं भी आनी शुरू हो गई हैं. ओवैसी विरोधी उन्हें ट्रोल करते हुए पूछ रहे हैं कि क्या वे बीजेपी से डर गए हैं या बात कुछ और है? इसी बीच स्टेट कोर कमेटी के सदस्य सोहेल हाशमी ने कहा, ' उन ताकतों के खिलाफ मतदान करें, जो मुल्क को तोड़ने की बात कर रही हैं.'

AIMIM not fighting election in MP
एआईएमआईएम की स्टेट कोर कमेटी के सदस्य सोहेल हाशमी

Read more -

'ओवैसी डरपोक और निर्दयी', बाबा बागेश्वर बोले- हम मस्जिदों पर मंदिर नहीं बनाना चाहते

जो दल देश हित में काम करने योग्य उसे वोट दें : AIMIM

हैदराबाद सांसद असुद्दीन ओवैसी की एआईएमआईएम का मध्यप्रदेश की 29 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवार नहीं खड़ा करने का ऐलान काफी चौंकाने वाला है. उन्होंने किसी भी पार्टी को समर्थन भी नहीं दिया है. उन्होंने अपने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा, ' मतदाता वर्तमान देश के हालात को देखते हुए अपने विवेक से जो दल देश हित में काम करने योग्य दिखे, जो सांप्रदायिक न हो, उसे अपना वोट दे दें,'. मध्यप्रदेश में प्रेस कान्फ्रेंस कर एआईएमआईएम के मप्र कोर कमेटी के सदस्य एडवोकेट सोहेल हाशमी ने प्रेस वार्ता में ओवैसी के ऐलान को दोहराया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.