आगराः आगरा के परिवार परामर्श केंद्र में रविवार को अजब-गजब मामला पहुंचा है. एक पति का आरोप है कि शादी के 11 साल बाद पत्नी की लेखपाल की नौकरी लगी है. नौकरी लगते ही अब पत्नी के तेवर ही बदल गए हैं. अब वो घर का काम नहीं करती है. खाना भी नहीं बनाती है. कुछ कहो तो घर में झगड़ा होता है. आए दिन की कलह और विवाद से परेशान है. पति ने पुलिस से गुहार लगाई. कहा कि, वो अब नहीं चाहता है कि, पत्नी नौकरी करे. यदि वो नौकरी छोड़ देगी तो साथ रखूंगा. जिस पर लेखपाल पत्नी का कहना है कि, पति झूठ बोल रहे हैं. इस मामले में काउंसलर ने पति और पत्नी को काउंसलिंग करने के लिए अगली तारीख दी है.
काउंसलर डॉ. अमित गौड़ ने बताया कि, दंपति शमसाबाद थाना क्षेत्र निवासी है. युवक की सेनेटरी की दुकान है. युवक ने काउंसलिंग में बताया कि, दो साल पहले लेखपाल की भर्ती निकली थी मैंने पत्नी की तैयारी कराई. सोचा था कि, पत्नी की नौकरी लग जाएगी तो परिवार और खुशी आएगी. पत्नी की लेखपाल की नौकरी लगी तो सभी खुश थे. मगर, नौकरी लगने के कुछ दिन बाद ही पत्नी का रवैया बदल गया. पहले उसने घर के काम करना बंद कर दिए. जब भी काम की कहो तो झगड़ने लगी. जिससे आए दिन घर में झगड़ा होने लगा.
साथ रहूंगी मगर पति बदलें बर्ताव
पति ने बताया कि, तीन माह पहले पत्नी घर छोड़कर चली गई. अब अब मायके में है. वो घर आने को राजी नहीं है. इस पर काउंसलिग में पत्नी ने बताया कि, वो नौकरी के साथ घर के काम करती है. मगर, पति अब बार-बार टोकाटाकी करते हैं. जिसका मैं विरोध करती हूं तो घर में विवाद होता है. अब तो हद हो गई ह कि, पति बात बात पर झगड़ते हैं. वो साथ रहना चाहती है. मगर, पति का बर्ताव नहीं बदल रहा है.
काउंसलिंग की अगली तारीख दी
काउंसलर डॉ. अमित गौड़ ने बताया कि, काउंसलिंग में पति और पत्नी को समझाया गया है. उन्हें सलाह दी है कि, यदि कोई समस्या है तो एक-दूसरे से बात करके उसका समाधान खोजे हैं. विवाद समस्या का समाधान नहीं है. मगर, पति की शर्त है कि, पत्नी नौकरी छोड़ दे. तो ही उसे साथ रखूंगा. इस पर दोनों को अगली तारीख पर फिर से काउंसिलिंग के लिए बुलाया है.
ये भी पढ़ेंःकभी नेहरू-गांधी परिवार से दर्जन भर चेहरे होते थे मैदान में, आज अमेठी-रायबरेली सीटों पर भी प्रत्याशी उतारने में हो रही देरी
ये भी पढ़ेंः रोडवेज बसों से नदारद फर्स्ट एड किट, खुद के भरोसे करिए सुरक्षित सफर