ETV Bharat / state

कम्युनिस्ट पार्टी की नेता ने आर्यन मिश्रा के परिजनों से की मुलाकात, सरकार और पुलिस की कार्यशैली पर उठाए सवाल - Aryan Mishra Murder Case Update - ARYAN MISHRA MURDER CASE UPDATE

Aryan Mishra Murder Case Update: वीरवार को कम्युनिस्ट पार्टी की नेता और पोलिट ब्यूरो की सदस्य वृंदा करात फरीदाबाद पहुंची और उन्होंने मृतक आर्यन मिश्रा के परिजनों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की.

Aryan Mishra Murder Case Update
Aryan Mishra Murder Case Update (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Sep 6, 2024, 2:19 PM IST

Updated : Sep 6, 2024, 2:31 PM IST

फरीदाबाद: आर्यन मिश्रा हत्याकांड का मामला लगातार तूल पकड़ रहा है. वीरवार को कम्युनिस्ट पार्टी की नेता और पोलिट ब्यूरो की सदस्य वृंदा करात फरीदाबाद पहुंची और उन्होंने पिछले दिनों तस्कर समझकर 12वीं कक्षा के छात्र की हत्या मामले में पीड़ित परिजनों से मुलाकात की. यहां उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि ये पूरा मामला बड़ा ही गंभीर है. वृंदा करात ने कहा कि 30 किलोमीटर तक अपराधी एक बेकसूर का पीछा कर रहे हैं.

कम्युनिस्ट पार्टी की नेता ने पीड़ित परिजनों से की मुलाकात: उन्होंने कहा कि सीसीटीवी फुटेज में वो दिखाई भी दे रहे हैं. उन्हें देखकर ऐसा लगता है कि पीछा करने वालों में कोई डर नहीं है. हैरत की बात ये है कि अवैध हथियारों से एक मासूम की हत्या कर दी जाती है. और यहां लोकल नेता या प्रशासन का कोई अधिकारी पीड़ित परिवार से मिलने तक नहीं आता. वृंदा करात ने कहा कि इस मामले में जो भी दोषी है. उसे कड़ी सजा मिलनी चाहिए.

पुलिस की कार्यशैली पर उठाए सवाल: उन्होंने ये भी कहा कि कि ऐसे लोग गौ रक्षा के नाम पर करप्शन और स्वार्थ की रक्षा करते हैं. उन्होंने कहा कि गौ रक्षा के नाम पर उन्हें गोली चलाने का लाइसेंस किसने दिया? पीड़ित परिवार ने भी कहा किसी को भी गोली मारने का अधिकार क्यों दिया जा रहा है? गौ रक्षा के नाम पर ये लोग गुंडागर्दी करते हैं. हाईवे पर 30 किलोमीटर तक गौ रक्षा के नाम पर किसी को गोली मार दी जाती है. वो भी शहर में पुलिस के रहते हुए. ये बहुत ही बड़ी शर्म की बात है.

आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग: उन्होंने पूछा कि किस कानून के तहत इन लोगों ने कानून को हाथ में लिया? अगर ये गोली किसी मुसलमान को लग जाती, फिर ये लोग कहते मुसलमान को गोली लगी है, तो सही है, लेकिन मुसलमान को भी गोली क्यों मारना? उन्होंने कहा कि इस पूरे केस में हरियाणा पुलिस भी इंवॉल्व है. ऐसा लगता है जैसे आरोपियों से झूठे बयान दर्ज करवाए गए हैं. गोरक्षा के नाम पर, पुलिस भी पीड़ित परिवार के साथ अन्याय कर रही है. सबसे बड़ी बात ये भी है कि यहां के लोकल नेता भी इसी शहर में हैं और प्रशासन भी. पर पीड़ित परिवार से कोई भी अभी तक मिलने नहीं आया.

ये भी पढ़ें- गौ तस्करी के शक में आर्यन की हत्या! पिता बोले- किसने दिया अधिकार? एसीपी क्राइम ने दी वारदात की जानकारी - Aryan Murder Case Update

ये भी पढ़ें- आर्यन हत्याकांड: पुलिस रिमांड पर चार आरोपी, गौ तस्करी के शक में गोली माकर की थी हत्या - Aryan Mishra murder case

फरीदाबाद: आर्यन मिश्रा हत्याकांड का मामला लगातार तूल पकड़ रहा है. वीरवार को कम्युनिस्ट पार्टी की नेता और पोलिट ब्यूरो की सदस्य वृंदा करात फरीदाबाद पहुंची और उन्होंने पिछले दिनों तस्कर समझकर 12वीं कक्षा के छात्र की हत्या मामले में पीड़ित परिजनों से मुलाकात की. यहां उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि ये पूरा मामला बड़ा ही गंभीर है. वृंदा करात ने कहा कि 30 किलोमीटर तक अपराधी एक बेकसूर का पीछा कर रहे हैं.

कम्युनिस्ट पार्टी की नेता ने पीड़ित परिजनों से की मुलाकात: उन्होंने कहा कि सीसीटीवी फुटेज में वो दिखाई भी दे रहे हैं. उन्हें देखकर ऐसा लगता है कि पीछा करने वालों में कोई डर नहीं है. हैरत की बात ये है कि अवैध हथियारों से एक मासूम की हत्या कर दी जाती है. और यहां लोकल नेता या प्रशासन का कोई अधिकारी पीड़ित परिवार से मिलने तक नहीं आता. वृंदा करात ने कहा कि इस मामले में जो भी दोषी है. उसे कड़ी सजा मिलनी चाहिए.

पुलिस की कार्यशैली पर उठाए सवाल: उन्होंने ये भी कहा कि कि ऐसे लोग गौ रक्षा के नाम पर करप्शन और स्वार्थ की रक्षा करते हैं. उन्होंने कहा कि गौ रक्षा के नाम पर उन्हें गोली चलाने का लाइसेंस किसने दिया? पीड़ित परिवार ने भी कहा किसी को भी गोली मारने का अधिकार क्यों दिया जा रहा है? गौ रक्षा के नाम पर ये लोग गुंडागर्दी करते हैं. हाईवे पर 30 किलोमीटर तक गौ रक्षा के नाम पर किसी को गोली मार दी जाती है. वो भी शहर में पुलिस के रहते हुए. ये बहुत ही बड़ी शर्म की बात है.

आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग: उन्होंने पूछा कि किस कानून के तहत इन लोगों ने कानून को हाथ में लिया? अगर ये गोली किसी मुसलमान को लग जाती, फिर ये लोग कहते मुसलमान को गोली लगी है, तो सही है, लेकिन मुसलमान को भी गोली क्यों मारना? उन्होंने कहा कि इस पूरे केस में हरियाणा पुलिस भी इंवॉल्व है. ऐसा लगता है जैसे आरोपियों से झूठे बयान दर्ज करवाए गए हैं. गोरक्षा के नाम पर, पुलिस भी पीड़ित परिवार के साथ अन्याय कर रही है. सबसे बड़ी बात ये भी है कि यहां के लोकल नेता भी इसी शहर में हैं और प्रशासन भी. पर पीड़ित परिवार से कोई भी अभी तक मिलने नहीं आया.

ये भी पढ़ें- गौ तस्करी के शक में आर्यन की हत्या! पिता बोले- किसने दिया अधिकार? एसीपी क्राइम ने दी वारदात की जानकारी - Aryan Murder Case Update

ये भी पढ़ें- आर्यन हत्याकांड: पुलिस रिमांड पर चार आरोपी, गौ तस्करी के शक में गोली माकर की थी हत्या - Aryan Mishra murder case

Last Updated : Sep 6, 2024, 2:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.