नई दिल्ली: दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद से अरविंदर सिंह लवली के इस्तीफा देने के बाद राजधानी में सियासी बवाल मचा हुआ है. कांग्रेस ने उनका इस्तीफा रविवार को ही स्वीकार कर लिया. वहीं AAP नेता कयास लगा हैं कि वो भाजपा में शामिल होने जा रहे हैं. इस बीच सोमवार को उन्होंने कुछ बातों को लेकर नाराजगी जताई.
पूर्व डीपीसीसी अध्यक्ष ने न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत में कहा कि लोगों को प्रदेश कांग्रेस कमेटी की गरिमा बनाए रखने की जरूरत है. उम्मीदवारों की आधिकारिक घोषणा से पहले कम से कम अनौपचारिक तौर पर तो पीसीसी को सूचित किया जाना चाहिए था, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया. मैं प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष के रूप में इस तरह काम नहीं कर सकता, लेकिन अगर वे मुझे अनुमति देंगे तो मैं कांग्रेस कार्यकर्ता के रूप में काम करने के लिए तैयार हूं. हां अगर वे मुझे रखना नहीं चाहते तो यह अलग बात है. मैंने फिलहाल प्रदेश कांग्रेस कमेटी से ही इस्तीफा दिया है.
यह भी पढ़ें- लवली ने कांग्रेस से AAP का समझौता कराने में निभाई अहम भूमिका, आरोपों के बीच बोले संजय सिंह
उन्होंने आगे कहा कि अगर आम आदमी पार्टी के कैंडिडेट हमारे लीडर्स की फोटो नहीं लगा रहे, तो हमें कम से कम अपने कैंडिडेट्स को कहना चाहिए कि हमारे लीडर की फोटो लगाएं. उनके भी कैंडिडेट केजरीवाल की फोटो लगाएं और हमारे भी लीडर केजरीवाल की फोट लगाएं तो हम अपनी दुकान बंद ही कर दें.
यह भी पढ़ें- देवेंद्र यादव को सौंपी जा सकती है दिल्ली प्रदेश कांग्रेस की कमान! कल हो सकता है औपचारिक ऐलान