नई दिल्ली: दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली ने कहा कि भाजपा पिछले 10 सालों में अपने सांसदों द्वारा दिल्ली में किए गए विकास कार्यों का प्रगति कार्ड पेश करे. भाजपा दिल्ली के लोगों को बताए कि पिछले दस सालों में उसके सांसदों ने कितना विकास कार्य किया है. भाजपा अपने सांसदों के खराब प्रदर्शन और हार के डर से प्रत्येक चुनाव में प्रत्याशी बदलकर जनता को गुमराह करती है. लवली ने दिल्ली की सभी सात लोकसभा सीटों से इंडिया गठबंधन के उम्मीदवारों के जीत का दावा किया है.
अरविंदर सिंह लवली ने कहा कि दिल्ली कांग्रेस ने गत माह के दौरान हर जिले में आयोजित जवाब दो-हिसाब दो, प्रतिज्ञा रैली में भाजपा से पूछा था कि क्या उसके सांसदों ने पिछले दस वर्षों में कोई रचनात्मक कार्य किया है? जबकि, भाजपा के किसी भी सांसद ने अपने निर्वाचन क्षेत्र के फंड का पूर्णतः उपयोग भी नहीं किया. सार्वजनिक परिवहन प्रणाली में सुधार करने, वायु और जल प्रदूषण को खत्म करने, नए स्कूल, कॉलेज और अस्पताल बनाने जैसे जनता के हित के विषयों पर एक भी काम नही किया."
लवली ने कहा कि पिछले दो लोकसभा चुनावों में लगभग हर बार नए चेहरों को लाने के लिए भाजपा ने अपने मौजूदा सांसदों के साथ म्यूजिकल चेयर का गेम खेलती है दिल्लीवासी भाजपा के धोखे को समझ चुके हैं. आने वाले लोकसभा चुनावों में वे भाजपा के उम्मीदवारों को पूरी तरह नकार देंगे और कांग्रेस सहित इंडिया गठबंधन के उम्मीदवारों को विजयी बनाऐंगे."
- यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव की घोषणा होने के बाद दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा- सातों सीट जीतेगी बीजेपी
उन्होंने कहा कि जब कोविड-19 महामारी के दौरान दवाओं, मेडिकल ऑक्सीजन, अस्पताल के बिस्तरों और एम्बुलेंस की कमी के कारण हजारों की संख्या में लोगों की मौत हुई थी तब दिल्ली में भाजपा सांसदों ने लोगों के दुख को कम करने में कोई भूमिका नहीं निभाई. उन्होंने कहा कि लोग महंगाई, बेरोजगारी, टूटी सड़कों, कूड़े के ढेर और कई अन्य अस्तित्व संबंधी समस्याओं से परेशान हैं. यह चिंताजनक है कि भाजपा सांसदों ने लोगों के कल्याण के लिए अपनी सांसद निधि से पिछले 10 वर्षों में कुछ भी खर्च नहीं किया.