नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अचानक ऐसा ऐलान कर दिया, जिसने सभी को हैरत में डाल दिया. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैं दो दिन बाद मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने जा रहा हूं. जब तक जनता अपना फैसला नहीं दे देती, मैं मुख्यमंत्री की कुर्सी पर नहीं बैठूंगा. मैं हर घर और गली में जाऊंगा और जब तक जनता का फैसला नहीं मिल जाता, तब तक मुख्यमंत्री की कुर्सी पर नहीं बैठूंगा. इस पर प्रतिक्रिया आनी भी शुरू हो गई.
#WATCH दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के 2 दिन बाद मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने पर दिल्ली के मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा, " हम मुख्यमंत्री से सहमत हैं। अरविंद केजरीवाल ने लोगों का प्यार, सम्मान और आशीर्वाद कमाया है...अभी तक विधानसभा भंग करने की कोई बात नहीं हुई है..." pic.twitter.com/5dk0Mm4kjr
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 15, 2024
कैलाश गहलोत ने दी प्रतिक्रिया
दिल्ली सरकार में मंत्री कैलाश गहलोत ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि हम मुख्यमंत्री से सहमत हैं. अरविंद केजरीवाल ने लोगों का प्यार, सम्मान और आशीर्वाद कमाया है. अभी तक विधानसभा भंग करने की कोई बात नहीं हुई है.
#WATCH दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के 2 दिन बाद मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने पर दिल्ली मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा, " पूरे विश्व में इस तरीके का उदाहरण आपको नहीं मिलेगा कि एक मुख्यमंत्री अदालत से बेल पाने के बाद खुद यह फैसला करता है कि अदालत ने तो मुझे बेल दे दी लेकिन… pic.twitter.com/lwFUJLSFwj
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 15, 2024
वहीं, मंत्री सौरभ भारद्वाज का कहना है कि पूरे विश्व में इस तरीके का उदाहरण आपको नहीं मिलेगा कि एक मुख्यमंत्री अदालत से बेल पाने के बाद खुद यह फैसला करता है कि अदालत ने तो मुझे बेल दे दी, लेकिन जनता जिस दिन मुझे अग्नि परीक्षा में पार उतारेगी, उस दिन इस कुर्सी पर बैठूंगा. अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि मैं इन आरोपों से काफी दुखी हूं. मैं जनता की अदालत में जाउंगा और कहूंगा कि अगर मैं ईमानदार हूं तो आप मुझे वोट दें और मुझे इस कुर्सी पर बैठाएं.
#WATCH दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के 'मैं 2 दिन बाद मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने जा रहा हूं' वाले बयान पर AAP की राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने कहा, " अरविंद केजरीवाल ने ईमानदारी का नया मानदंड स्थापित किया है और कहा है कि वह मुख्यमंत्री की कुर्सी पर तभी… pic.twitter.com/q8X7Csvvmj
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 15, 2024
प्रियंका कक्कड़ ने क्या कहा
आम आदमी पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने ईमानदारी का नया मानदंड स्थापित किया है और कहा है कि वह मुख्यमंत्री की कुर्सी पर तभी बैठेंगे जब दिल्ली की जनता उन्हें चुनेगी. अरविंद केजरीवाल जल्द ही विधायकों के साथ बैठक करेंगे और आगे की रणनीति तय करेंगे.
#WATCH AAP सांसद राघव चड्ढा ने कहा, " ...मुख्यमंत्री जी अग्निपरीक्षा से गुजरने के लिए तैयार हैं। अब यह दिल्ली की जनता के हाथ में है कि वह ईमानदार हैं या नहीं। अरविंद केजरीवाल ने 2020 में काम के नाम पर वोट मांगे थे और कहा था कि अगर मैंने काम किया है तो मुझे वोट दें, अगर मैंने काम… pic.twitter.com/SeX6DezIox
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 15, 2024
AAP सांसद राघव चड्ढा ने क्या कहा
आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अग्निपरीक्षा से गुजरने के लिए तैयार हैं. अब यह दिल्ली की जनता के हाथ में है कि वह ईमानदार हैं या नहीं. अरविंद केजरीवाल ने 2020 में काम के नाम पर वोट मांगे थे और कहा था कि अगर मैंने काम किया है तो मुझे वोट दें, अगर मैंने काम नहीं किया है तो मुझे वोट न दें. दिल्ली की जनता आप को वोट देकर मुख्यमंत्री को ईमानदार घोषित करेगी और आने वाले 2025 के दिल्ली चुनाव में दिल्ली की जनता उस चुनाव के जरिए अपने मुख्यमंत्री को ईमानदार घोषित करेगी.
ये भी पढ़ें: केजरीवाल का बड़ा ऐलानः कहा- दो दिन में CM पद से इस्तीफा दूंगा, नए मुख्यमंत्री का फैसला तीन दिन में
ये भी पढ़ें: सीएम पद से इस्तीफा देंगे अरविंद केजरीवाल: पूर्व IRS कैसे बने मुख्यमंत्री? देखें उनका राजनीतिक सफर