नई दिल्ली: विधानसभा में राम राज्य बजट पेश करने के बाद प्रेस कांफ्रेंस के लिए जब मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आए तो उन्होंने दिल्ली सरकार प्रदत्त सुविधाओं, सेवाओं के बदले दिल्ली की जनता से लोकसभा चुनाव में वोट देने की अपील की. केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली वालों ने भाजपा के सातों सांसद बना दिए, लेकिन इससे दिल्ली को क्या मिला? जब केंद्र सरकार दिल्ली वालों के काम रोकती है तो बीजेपी के सांसद ताली बजाते हैं.
''मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना'' से लाभांवित होने वाली महिलाओं के प्रश्न पर सीएम केजरीवाल ने कहा कि अनुमान है कि करीब 45 से 50 लाख महिलाएं इस स्कीम से लाभांवित होंगी. अगर योजना को लागू होने में कोई अड़चन आती है, तो हम उससे लड़ेंगे और स्कीम को लागू कराएंगे. अभी तक हमने लड़-लड़ कर इतने काम कराए हैं, ये भी कराएंगे.
''दिल्लीवालों ने हमें 70 में से 62 और एक बार 70 में से 67 सीट दी, तभी दिल्ली में हमारी सरकार चल पाई. अगर 70 में से 40 सीट दे देते तो ये लोग हमारी सरकार गिरा देते. इसके लिए मैं दिल्लीवालों का शुक्रगुजार हूं. दिल्ली के लोग देख रहे हैं कि कैसे भाजपा के लोग, एलजी और केंद्र सरकार हर काम में टांग अड़ाते हैं. अभी मैं एलजी, भाजपा और केंद्र सरकार से अकेले लड़ रहा हूं. मैं दिल्लीवालों से अपील करता हूं कि अगर सातों सांसद इंडिया गठबंधन को दे देते हैं, तो मेरे सात हाथ बन जाएंगे. मुझे ताकत मिलेगी."
अरविंद केजरीवाल, मुख्यमंत्री, दिल्ली
सीएम केजरीवाल ने आगे कहा कि दिल्ली में भाजपा के सातों सांसद बना दिए, इससे दिल्लीवालों का क्या मिला? दिल्लीवालों को तो कुछ नहीं मिला. जब-जब ये लोग दिल्ली के काम रोकते हैं, भाजपा के सातों सांसद ताली बजाते हैं.
- ये भी पढ़ें: दिल्ली बजट 2024: दिल्ली में सड़क परिवहन पर 5,702 करोड़ रुपये खर्च कर विकास को रफ्तार देगी सरकार
दिल्ली में सातों सीट जीतेंगे तो ताकत बढ़ेगी: केजरीवाल के कहा कि दिल्ली पंजाब को मिलाकर हमारे पास 25 से 30 सांसद हो जाएंगे. फिर किसी की हिम्मत नहीं है कि वो दिल्ली का काम रोक सके. "मैं दिल्ली के लोगों से यह ताकत मांग रहा हूं. जब आप लोग वोट डालने जाना तो केजरीवाल को मजबूत करने के लिए दिल्ली के बारे में सोचना. अगर आप मुझे ताकत देंगे तो आपका काम रोकने की किसी एलजी में हिम्मत नहीं होगी.