भोपाल। शराब घोटाले में जेल में बंद रहने के सुप्रीम कोर्च के आदेश पर 01 जून तक बाहर आए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने देश से तानाशाही का राज खत्म करन का आह्वान किया है. जेल से छूटने के बाद दूसरे दिन आम आदमी पार्टी के कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस करते हुए केजरीवाल ने कहा कि " पीएम मोदी तानाशाह हैं. वे विपक्षी नेताओं को जेल भेजेंगे और बीजेपी नेताओं की राजनीति खत्म कर देंगे. अगर वे दोबारा जीते तो ममता बनर्जी, एमके स्टालिन, तेजस्वी यादव, पिनाराई विजयन, उद्धव ठाकरे और अन्य विपक्षी नेता सभी जेल में होंगे."
मोदी वन नेशन वन लीडर की व्यवस्था चाहते हैं
केजरीवाल ने कहा "मोदी वन नेशन वन लीडर की व्यवस्था बनाना चाहते हैं. बीजेपी के कद्दावर नेताओं का सियासी सफर करने में मोदी का बड़ा हाथ है. लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, शिवराज सिंह चौहान, वसुंधरा राजे, एमएल खट्टर, रमन सिंह की राजनीति खत्म हो गई है. अब अगला नंबर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का है. अगर मोदी ये चुनाव जीत गए तो 2 महीने के अंदर उत्तर प्रदेश का सीएम बदल देंगे. मोदी जी देश के सारे नेताओं का सियासी सफर खत्म करना चाहते हैं. "
देशवासियों को आह्वान- तानाशाह को हटाओ
केजरीवाल ने कहा "देश में आज तानाशाह फिर से सत्ता में आने के सपने पाले बैठा है. ये नेता देश से जनतंत्र खत्म करना चाहता है. मैं पूरे तन मन धन से इस तानाशाह के खिलाफ लड़ रहा हूं. देश के 140 करोड़ लोगों का साथ चाहता हूं. आज मैं आपसे भीख मांगने आया हूं. मेरे देश को बचा लो. इस तानाशाही से मेरे देश को बचा लो. ये लोग इंडिया गठबंधन से पूछते हैं कि आपका प्रधानमंत्री कौन होगा. मैं भाजपा से पूछता हूं आपका प्रधानमंत्री कौन होगा. मोदी जी होंगे. मोदीजी अगले साल 17 सितंबर को 75 साल के हो रहे हैं. भाजपा के अंदर मोदी जी ने खुद रूल बनाया था कि भाजपा के भीतर जो भी 75 साल का होगा, उसे रिटायर किया जाएगा. क्या मोदी रिटायर होंगे या जनता उन्हें रिटायर कर देगी."
ALSO READ: राजनीतिक गुरु की विरासत आगे बढ़ाएंगे शिवराज, 29 वां कमल खिलाने की मिल सकती है जिम्मेदारी ! विदिशा से शिवराज रिटर्न, शिवराज के लिए बजी ताली और शाह की मुस्कान ने बदला सीन |
मध्यप्रदेश की कमान शिवराज के हाथ क्यों नहीं आई
गौरतलब है कि मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी के जीतने में शिवराज सिंह की भूमिका को हर कोई मानता है. ऐसी चर्चा हमेशा होती है कि पीएम मोदी अपने कद के आसपास किसी बीजेपी नेता को नहीं पहुंचना देना चाहते हैं. चूंकि शिवराज लंबे समय से सीएम रहे हैं. इसलिए मोदी को शिवराज से खतरा था. इसीलिए शिवराज को इस बार सीएम नहीं बनने दिया. मोदी के बारे में इस प्रकार के आरोप विपक्षी दल भी लगातार लगाते हैं.