ETV Bharat / state

छह दिन की ED रिमांड पर गए अरविंद केजरीवाल जेल से चलाएंगे सरकार, वैश्य समाज बोला-कानून को काम करने दें - arvind kejriwal news

arvind kejriwal news: दिल्ली शराब नीति घोटाला में गिरफ्तार मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (arvind kejriwal) को शुक्रवार को कोर्ट ने छह दिन की ईडी रिमांड पर भेज दिया. इसके बाद अरविंद केजरीवाल का बयान सामने आया कि वह जेल से ही सरकार चलाएंगे, इस्तीफा नहीं देंगे. इसे लेकर वैश्य समाज के नेताओं ने प्रतिक्रिया व्यक्त की है, चलिए जानते हैं इस बारे में.

arvind kejriwal news
arvind kejriwal news
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 23, 2024, 7:09 AM IST

नटवर गोयल ने ये कहा.

arvind kejriwal news: लखनऊ-दिल्ली शराब नीति घोटाला में गिरफ्तार मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (arvind kejriwal) को छह दिन के लिए ईडी की रिमांड पर भेजा गया है. इसी के साथ ही अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि वह जेल से ही सरकार चलाएंगे, इस्तीफा नहीं देंगे. वहीं, उनकी गिरफ्तारी को लेकर वैश्य समाज की नाराजगी सामने आ रही थी. हालांकि वैश्य समाज के नेताओं का कहना है कि कानून अपना काम करे. जांच में सबकुछ साफ हो जाएगा. अरविंद केजरीवाल निर्दोष साबित हो जाएंगे. जातिवाद का कोई सवाल नहीं उठता है.

ऑल इंडिया वैश्य फेडरेशन के उपाध्यक्ष नटवर गोयल ने ईटीवी भारत से कहा कि वैश्य समाज से जुड़े दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को लेकर पूरे देश से संगठनों के प्रतिनिधि सुबह से ही फोन कर रहे थे. वे इस कार्रवाई की आलोचना कर रहे थे और चाह रहे थे कि संगठन इस संबंध में अपनी आवाज़ उठाएं. हालांकि मैंने सभी को समझाया कि कि यह पूरी तरह से कानून सम्मत मामला है. इसमें केंद्रीय एजेंसी और कानून अपना काम कर रही है. जातिगत आधार पर इसको देखना पूरी तरह से गलत होगा. ऐसे मामलों को अगर जातिगत आधार पर देखा जाएगा तो देश में फिर कानून अपना काम नहीं कर सकेगा इसलिए कानून को अपना काम करने दिया जाए. अगर अरविंद केजरीवाल निर्दोष होंगे तो उन पर कोई कार्रवाई नहीं होगी. इसमें किसी के परेशान होने जैसी कोई बात नहीं है. arvind kejriwal news

ये भी पढ़ें: जेल में मनेगी केजरीवाल की होली, 6 दिन की ED रिमांड पर, बोले- नहीं दूंगा इस्तीफा

ये भी पढ़ेंः तीन दशक से यहां योगी और मठ का दबदबा, क्या हेरोइन के सहारे किला भेद पाएगी सपा? - GORAKHPUR LOK SABHA SEAT

नटवर गोयल ने ये कहा.

arvind kejriwal news: लखनऊ-दिल्ली शराब नीति घोटाला में गिरफ्तार मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (arvind kejriwal) को छह दिन के लिए ईडी की रिमांड पर भेजा गया है. इसी के साथ ही अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि वह जेल से ही सरकार चलाएंगे, इस्तीफा नहीं देंगे. वहीं, उनकी गिरफ्तारी को लेकर वैश्य समाज की नाराजगी सामने आ रही थी. हालांकि वैश्य समाज के नेताओं का कहना है कि कानून अपना काम करे. जांच में सबकुछ साफ हो जाएगा. अरविंद केजरीवाल निर्दोष साबित हो जाएंगे. जातिवाद का कोई सवाल नहीं उठता है.

ऑल इंडिया वैश्य फेडरेशन के उपाध्यक्ष नटवर गोयल ने ईटीवी भारत से कहा कि वैश्य समाज से जुड़े दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को लेकर पूरे देश से संगठनों के प्रतिनिधि सुबह से ही फोन कर रहे थे. वे इस कार्रवाई की आलोचना कर रहे थे और चाह रहे थे कि संगठन इस संबंध में अपनी आवाज़ उठाएं. हालांकि मैंने सभी को समझाया कि कि यह पूरी तरह से कानून सम्मत मामला है. इसमें केंद्रीय एजेंसी और कानून अपना काम कर रही है. जातिगत आधार पर इसको देखना पूरी तरह से गलत होगा. ऐसे मामलों को अगर जातिगत आधार पर देखा जाएगा तो देश में फिर कानून अपना काम नहीं कर सकेगा इसलिए कानून को अपना काम करने दिया जाए. अगर अरविंद केजरीवाल निर्दोष होंगे तो उन पर कोई कार्रवाई नहीं होगी. इसमें किसी के परेशान होने जैसी कोई बात नहीं है. arvind kejriwal news

ये भी पढ़ें: जेल में मनेगी केजरीवाल की होली, 6 दिन की ED रिमांड पर, बोले- नहीं दूंगा इस्तीफा

ये भी पढ़ेंः तीन दशक से यहां योगी और मठ का दबदबा, क्या हेरोइन के सहारे किला भेद पाएगी सपा? - GORAKHPUR LOK SABHA SEAT

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.