ETV Bharat / state

जेल से निकलने के बाद पहली बार पंजाब में हुंकार भरेंगे अरविंद केजरीवाल, 16 मई को अमृतसर में मेगा रोड शो - Arvind Kejriwal Punjab Road show - ARVIND KEJRIWAL PUNJAB ROAD SHOW

Arvind Kejriwal Punjab Road show: दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल गुरुवार को पंजाब दौरे पर है. वो अमृतसर में आम आदमी पार्टी के प्रत्याशियों के लिए रोड शो करेंगे और जनता से वोट मांगेंगे. जेल से निकलने के बाद अरविंद केजरीवाल का पंजाब में ये पहला रोड शो है.

दिल्ली में रोड शो के दौरान अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान
दिल्ली में रोड शो के दौरान अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान (Source: ANI)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 15, 2024, 1:34 PM IST

Updated : May 15, 2024, 2:15 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के तिहाड़ जेल से बाहर आते ही सियासी बयार बदल गई है. केजरीवाल के बाहर आते ही आम आदमी पार्टी फिर से फॉर्म में नजर आ रही है. अरविंद केजरीवाल भी सभी प्रत्याशियों के प्रचार में दम खम लगा रहे हैं. सिर्फ दिल्ली ही नहीं पंजाब के प्रत्याशियों के लिए भी केजरीवाल जनता के बीच जायेंगे और वोट मांगेंगे.

बीते दिनों केजरीवाल जहां दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में प्रत्याशियों के समर्थन में रोड शो और चुनाव प्रचार करते दिखे वहीं अब वो पहली बार पंजाब चुनाव प्रचार के लिए जाएंगे. अरविंद केजरीवाल 16 मई यानि गुरुवार को पंजाब दौरे पर होंगे और वो पंजाब में लोकसभा चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों के समर्थन में रोड शो करेंगे. केजरीवाल का कल अमृतसर में मेगा रोड शो होने जा रहा है. इस रोड शो के जरिए केजरीवाल पंजाब में अपने चुनावी संग्राम का आगाज़ करेंगे.

16 तारीख की शाम 6 बजे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ अमृतसर में रोड शो कर प्रत्याशियों के समर्थन में जनता से वोट की अपील करेंगे. पहली बार केजरीवाल पंजाब की जनता से जेल का जवाब वोट से देने की भी अपील करेंगे. ये अभियान दिल्ली में जोर-जोर से चल रहा है और पार्टी के अलग-अलग नेता लोकसभा क्षेत्र में जाकर यह कह रहे हैं कि जिस तरह आम आदमी पार्टी को कुचलने के लिए उनके नेताओं को जेल भेज दिया गया है. इस बार लोकसभा चुनाव में वह जेल का जवाब वोट देकर दें.

आम आदमी पार्टी दिल्ली की 7 लोकसभा सीट में से चार सीटों पर चुनाव लड़ रही है तो वहीं तीन सीटों पर कांग्रेस के प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं. लेकिन पंजाब में आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस के साथ कोई गठबंधन नहीं किया है. पंजाब की 13 लोकसभा सीटों पर आम आदमी पार्टी अकेले ही चुनाव लड़ रही है. पंजाब में मेगा रोड शो के बाद अरविंद केजरीवाल श्रीहरमिन्दर साहिब में भी मत्था टेंकेंगे.

बता दें कि आज बुधवार की शाम केजरीवाल कांग्रेस के तीनों उम्मीदवारों के लिए मॉडल टाउन और जहांगीरपुरी में रोड शो करेंगे. केजरीवाल चांदनी चोक लोकसभा से उम्मीदवार जयप्रकाश अग्रवाल, उत्तर पूर्वी के उम्मीदवार कन्हैया कुमार और उत्तर पश्चिमी दिल्ली के कांग्रेस उम्मीदवार डॉ. उदित राज के समर्थन में दो रोड शो करेंगे. पहला रोड शो माॅडल टाउन से शुरु होगा और दूसरा रोड शो जहांगीर पुरी में होगा.

ये भी पढ़ें- मनीष सिसोदिया को कोर्ट से नहीं मिली राहत, 30 मई तक बढ़ाई गई न्यायिक हिरासत

ये भी पढ़ें- स्वाति मालीवाल मारपीट मामला: सीएम आवास पर बीजेपी महिला कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन, कहा- केजरीवाल इस्तीफा दो

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के तिहाड़ जेल से बाहर आते ही सियासी बयार बदल गई है. केजरीवाल के बाहर आते ही आम आदमी पार्टी फिर से फॉर्म में नजर आ रही है. अरविंद केजरीवाल भी सभी प्रत्याशियों के प्रचार में दम खम लगा रहे हैं. सिर्फ दिल्ली ही नहीं पंजाब के प्रत्याशियों के लिए भी केजरीवाल जनता के बीच जायेंगे और वोट मांगेंगे.

बीते दिनों केजरीवाल जहां दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में प्रत्याशियों के समर्थन में रोड शो और चुनाव प्रचार करते दिखे वहीं अब वो पहली बार पंजाब चुनाव प्रचार के लिए जाएंगे. अरविंद केजरीवाल 16 मई यानि गुरुवार को पंजाब दौरे पर होंगे और वो पंजाब में लोकसभा चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों के समर्थन में रोड शो करेंगे. केजरीवाल का कल अमृतसर में मेगा रोड शो होने जा रहा है. इस रोड शो के जरिए केजरीवाल पंजाब में अपने चुनावी संग्राम का आगाज़ करेंगे.

16 तारीख की शाम 6 बजे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ अमृतसर में रोड शो कर प्रत्याशियों के समर्थन में जनता से वोट की अपील करेंगे. पहली बार केजरीवाल पंजाब की जनता से जेल का जवाब वोट से देने की भी अपील करेंगे. ये अभियान दिल्ली में जोर-जोर से चल रहा है और पार्टी के अलग-अलग नेता लोकसभा क्षेत्र में जाकर यह कह रहे हैं कि जिस तरह आम आदमी पार्टी को कुचलने के लिए उनके नेताओं को जेल भेज दिया गया है. इस बार लोकसभा चुनाव में वह जेल का जवाब वोट देकर दें.

आम आदमी पार्टी दिल्ली की 7 लोकसभा सीट में से चार सीटों पर चुनाव लड़ रही है तो वहीं तीन सीटों पर कांग्रेस के प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं. लेकिन पंजाब में आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस के साथ कोई गठबंधन नहीं किया है. पंजाब की 13 लोकसभा सीटों पर आम आदमी पार्टी अकेले ही चुनाव लड़ रही है. पंजाब में मेगा रोड शो के बाद अरविंद केजरीवाल श्रीहरमिन्दर साहिब में भी मत्था टेंकेंगे.

बता दें कि आज बुधवार की शाम केजरीवाल कांग्रेस के तीनों उम्मीदवारों के लिए मॉडल टाउन और जहांगीरपुरी में रोड शो करेंगे. केजरीवाल चांदनी चोक लोकसभा से उम्मीदवार जयप्रकाश अग्रवाल, उत्तर पूर्वी के उम्मीदवार कन्हैया कुमार और उत्तर पश्चिमी दिल्ली के कांग्रेस उम्मीदवार डॉ. उदित राज के समर्थन में दो रोड शो करेंगे. पहला रोड शो माॅडल टाउन से शुरु होगा और दूसरा रोड शो जहांगीर पुरी में होगा.

ये भी पढ़ें- मनीष सिसोदिया को कोर्ट से नहीं मिली राहत, 30 मई तक बढ़ाई गई न्यायिक हिरासत

ये भी पढ़ें- स्वाति मालीवाल मारपीट मामला: सीएम आवास पर बीजेपी महिला कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन, कहा- केजरीवाल इस्तीफा दो

Last Updated : May 15, 2024, 2:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.