नई दिल्ली: शराब घोटाला मामले से जुड़े मनी लांड्रिंग केस में गिरफ्तार मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल में हैं. उनके स्वास्थ्य पर पिछले कई दिनों से टकराव की स्थिति बनी हुई है. टकराव आम आदमी पार्टी और जेल प्रशासन के बीचे देखा जा रहा है इसी बीच सीएम केजरीवाल पर आरोप लग रहे हैं कि वो तिहाड़ जेल में जानबूझ कर अपना वजन कम करने की कोशिश कर रहे हैं इसके लिए वो जानबूझ कर कम खाना खा रहे हैं. आरोप ये भी है कि वजन घटाने की नीयत से अरविंद केजरीवाल कम कैलोरी ले रहे हैं.
इस मामले में तो उपराज्यपाल(LG) के प्रधान सचिव अश्विनी कुमार ने मुख्य सचिव को एक चिट्ठी लिखी है. जिसमें कहा है कि केजरीवाल जेल में डाइट चार्ट का पालन नहीं कर रहे हैं. वह कम कैलोरी ले रहे हैं और इससे उनका वजन कम हो रहा है. उपराज्यपाल के प्रधान सचिव अश्विनी कुमार ने दिल्ली सरकार के मुख्य सचिव नरेश कुमार को लिखी चिट्ठी में कहा है कि तिहाड़ जेल में बंद अरविंद केजरीवाल जानबूझकर कम कैलोरी ले रहे हैं. उन्होंने पत्र में अरविंद केजरीवाल के स्वास्थ्य का जिक्र किया है कि वह जानबूझकर कम कैलोरी ले रहे हैं ताकि उनका वजन कम हो. उपराज्यपाल सचिवालय द्वारा मुख्य सचिव को लिखी गई चिट्ठी में कहा है कि वह वजन कम कर रहे हैं.
लेटर में डाइट का किया जिक्र
6 जून से लेकर 13 जुलाई तक भेजी गई डाइट का जिक्र करते हुए कहा है कि वह डाइट चार्ट का पालन नहीं कर रहे हैं. जानकारी के अनुसार बीते कुछ दिनों में सीएम केजरीवाल ने खाना खाने से पहले इंसुलिन लेने से भी मना कर दिया है. चूंकि, तिहाड़ जेल दिल्ली सरकार के अधीन आता है इसलिए उपराज्यपाल सचिवालय ने मुख्य सचिव से कहा है कि वह केजरीवाल को दिए गए डाइट चार्ट का पालन कराएं.
वहीं इस चिट्ठी पर संजय सिंह ने पलटवार किया है कहा ये क्या मज़ाक़ कर रहें हैं एलजी साहब? क्या कोई आदमी ख़ुद की रात में शुगर कम करेगा? जो की बहुत ख़तरनाक है. उन्होंने LG से कहा है कि जब बीमारी के बारे में पता नहीं तो आपको ऐसी लेटर नहीं लिखनी चाहिए। ईश्वर ना करें कभी आप के साथ ऐसा समय आए.
ये क्या मज़ाक़ कर रहें हैं एलजी साहब?
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) July 20, 2024
क्या कोई आदमी ख़ुद की रात में शुगर कम करेगा?
जो की बहुत ख़तरनाक है।
एलजी साहब बीमारी के बारे में पता नहीं तो आपको ऐसी लेटर नहीं लिखनी चाहिए।
ईश्वर ना करें कभी आप के साथ ऐसा समय आए। pic.twitter.com/2Y4OTECYtt
आम आदमी पार्टी लगा रही आरोप
ठीक एक हफ्ते पहले आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा था कि तिहाड़ जेल में केजरीवाल के साथ हमला हो जाए, कुछ षडयंत्र हो जाए इसलिए उन्हें बाहर नहीं निकलने दिया जा रहा है. संजय सिंह ने कहा था कि केजरीवाल 21 मार्च को जेल में गए थे तब उनका वजन 70 किलो था, अब वजन 8.5 किलो घटकर 61.5 किलो हो गया है. इसका कारण पता नहीं. इसकी वजह मालूम नहीं. जिसकी कोई जांच नहीं हो पा रही है. जिससे पता चल पाया कि इनका वजन कम कैसे हुआ. इतना वजन कम होना और उसकी वजह पता नहीं चलना यह कई गंभीर बीमारियों के संकेत हैं. हालांकि इसके बाद तिहाड़ जेल प्रशासन ने सफाई देते हुए AAP नेताओं के आरोप का खंडन किया था और कहा कि जब से वह तिहाड़ जेल आये हैं सिर्फ 2 किलो वजन कम हुआ है.
ये भी पढ़ें- 'केजरीवाल का 2 किलो घटा वजन', AAP ने कहा था- 8.5 किलो कम हुआ है वजन; जा सकते हैं कोमा में
ये भी पढ़ें- केजरीवाल की तिहाड़ में खुद को बीमार करने की साजिश! LG के प्रधान सचिव ने दिल्ली सरकार के मुख्य सचिव को लिखी चिट्ठी