ETV Bharat / state

अरविंद केजरीवाल ने हरियाणा के लोगों से की वोटिंग की अपील - Arvind Kejriwal appeals FOR VOTING

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हरियाणा के लोगों से राज्य के "बेहतर भविष्य" के लिए अपने मताधिकार के प्रयोग की अपील की है.

केजरीवाल ने हरियाणा के लोगों से की वोटिंग की अपील
केजरीवाल ने हरियाणा के लोगों से की वोटिंग की अपील (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 5, 2024, 2:21 PM IST

नई दिल्ली: हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर आज शनिवार को वोटिंग का दिन रहा. दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को हरियाणा के लोगों से राज्य के "बेहतर भविष्य" के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की है.

केजरीवाल ने कहा आपके परिवार के उज्ज्वल भविष्य के लिए करें वोटिंग : केजरीवाल ने कहा है कि मैं हरियाणा के सभी भाइयों, बहनों, बुजुर्गों और युवाओं से अपील करता हूं कि आज अपना वोट जरूर डालें. आपका हर वोट आपके परिवार के उज्ज्वल भविष्य के लिए, बेहतर हरियाणा के निर्माण के लिए होगा," केजरीवाल ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा.

बेहतर हरियाणा के लिए वोट करें-मुख्यमंत्री आतिशी : दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने भी हरियाणा के मतदाताओं से बिजली, स्वास्थ्य सेवा और बेहतर स्कूलों सहित प्रमुख मुद्दों को ध्यान में रखते हुए मतदान करने का आग्रह किया. आतिशी ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, "आज हरियाणा में लोकतंत्र का महापर्व है. मैं हरियाणा के सभी मतदाताओं से अपील करती हूं कि इस बार कृपया 24x7 बिजली, विश्वस्तरीय सरकारी स्कूल, अच्छे इलाज और बेहतर हरियाणा के लिए वोट करें.

अपना बहुमूल्य वोट जरूर दें-सुशील गुप्ता :आप के प्रदेश अध्यक्ष सुशील गुप्ता ने मतदाताओं से अपने भविष्य के लिए वोट करने की अपील करते हुए कहा, "मैं हरियाणा की सम्मानित जनता से विनम्र अपील करती हूं कि लोकतंत्र के इस महापर्व पर आज अपना बहुमूल्य वोट जरूर दें. आपके हर वोट से हरियाणा बदलाव की ओर बढ़ेगा." हरियाणा विधानसभा चुनाव में आज दो करोड़ से ज्यादा लोग वोट करने के पात्र हैं, जो तय करेगा कि भाजपा तीसरी बार सत्ता में आएगी या कांग्रेस दस साल के अंतराल के बाद सत्ता में वापसी करेगी.

हरियाणा में मुख्य मुकाबला बीजेपी,कांग्रेस और आप के बीच : यह चुनाव काफी अहम है क्योंकि भाजपा राज्य में लगातार तीसरी बार सत्ता में आने की कोशिश कर रही है, वहीं कांग्रेस पार्टी सत्ता विरोधी लहर और किसान आंदोलन और पहलवानों के विरोध के मुद्दों पर सवार होकर सत्ता हासिल करना चाहती है. हरियाणा में मुख्य चुनावी दलों में भाजपा, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) के साथ-साथ भारतीय राष्ट्रीय लोकदल-बहुजन समाज पार्टी (आईएनएलडी-बीएसपी) और जननायक जनता पार्टी (जेजेपी)-आजाद समाज पार्टी (एएसपी) के बीच चुनाव पूर्व गठबंधन शामिल है.

8 अक्टूबर को आएगा चुनाव परिणाम : हरियाणा में मतदान शाम 6 बजे तक होगा. सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 1,031 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं और मतदान के लिए 20,632 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजे जम्मू-कश्मीर के साथ 8 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे. 2019 के विधानसभा चुनावों में, भाजपा ने 90 में से 40 सीटें जीतीं, जेजेपी के साथ गठबंधन सरकार बनाई, जिसने 10 सीटें जीतीं. कांग्रेस ने 31 सीटें हासिल कीं. हालांकि, बाद में जेजेपी गठबंधन से अलग हो गई.

ये भी पढ़ें : 1 बजे तक 36.69 प्रतिशत मतदान, नूंह में हुई पत्थरबाजी, महेंद्रगढ़ में मीडिया कर्मियों से मारपीट, बलराज कुंडू के कपड़े फाड़े

ये भी पढ़ें : हरियाणा चुनाव के कड़े मुकाबले में फंसे ये दिग्गज, सीएम नायब सैनी भी खतरे में

नई दिल्ली: हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर आज शनिवार को वोटिंग का दिन रहा. दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को हरियाणा के लोगों से राज्य के "बेहतर भविष्य" के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की है.

केजरीवाल ने कहा आपके परिवार के उज्ज्वल भविष्य के लिए करें वोटिंग : केजरीवाल ने कहा है कि मैं हरियाणा के सभी भाइयों, बहनों, बुजुर्गों और युवाओं से अपील करता हूं कि आज अपना वोट जरूर डालें. आपका हर वोट आपके परिवार के उज्ज्वल भविष्य के लिए, बेहतर हरियाणा के निर्माण के लिए होगा," केजरीवाल ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा.

बेहतर हरियाणा के लिए वोट करें-मुख्यमंत्री आतिशी : दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने भी हरियाणा के मतदाताओं से बिजली, स्वास्थ्य सेवा और बेहतर स्कूलों सहित प्रमुख मुद्दों को ध्यान में रखते हुए मतदान करने का आग्रह किया. आतिशी ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, "आज हरियाणा में लोकतंत्र का महापर्व है. मैं हरियाणा के सभी मतदाताओं से अपील करती हूं कि इस बार कृपया 24x7 बिजली, विश्वस्तरीय सरकारी स्कूल, अच्छे इलाज और बेहतर हरियाणा के लिए वोट करें.

अपना बहुमूल्य वोट जरूर दें-सुशील गुप्ता :आप के प्रदेश अध्यक्ष सुशील गुप्ता ने मतदाताओं से अपने भविष्य के लिए वोट करने की अपील करते हुए कहा, "मैं हरियाणा की सम्मानित जनता से विनम्र अपील करती हूं कि लोकतंत्र के इस महापर्व पर आज अपना बहुमूल्य वोट जरूर दें. आपके हर वोट से हरियाणा बदलाव की ओर बढ़ेगा." हरियाणा विधानसभा चुनाव में आज दो करोड़ से ज्यादा लोग वोट करने के पात्र हैं, जो तय करेगा कि भाजपा तीसरी बार सत्ता में आएगी या कांग्रेस दस साल के अंतराल के बाद सत्ता में वापसी करेगी.

हरियाणा में मुख्य मुकाबला बीजेपी,कांग्रेस और आप के बीच : यह चुनाव काफी अहम है क्योंकि भाजपा राज्य में लगातार तीसरी बार सत्ता में आने की कोशिश कर रही है, वहीं कांग्रेस पार्टी सत्ता विरोधी लहर और किसान आंदोलन और पहलवानों के विरोध के मुद्दों पर सवार होकर सत्ता हासिल करना चाहती है. हरियाणा में मुख्य चुनावी दलों में भाजपा, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) के साथ-साथ भारतीय राष्ट्रीय लोकदल-बहुजन समाज पार्टी (आईएनएलडी-बीएसपी) और जननायक जनता पार्टी (जेजेपी)-आजाद समाज पार्टी (एएसपी) के बीच चुनाव पूर्व गठबंधन शामिल है.

8 अक्टूबर को आएगा चुनाव परिणाम : हरियाणा में मतदान शाम 6 बजे तक होगा. सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 1,031 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं और मतदान के लिए 20,632 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजे जम्मू-कश्मीर के साथ 8 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे. 2019 के विधानसभा चुनावों में, भाजपा ने 90 में से 40 सीटें जीतीं, जेजेपी के साथ गठबंधन सरकार बनाई, जिसने 10 सीटें जीतीं. कांग्रेस ने 31 सीटें हासिल कीं. हालांकि, बाद में जेजेपी गठबंधन से अलग हो गई.

ये भी पढ़ें : 1 बजे तक 36.69 प्रतिशत मतदान, नूंह में हुई पत्थरबाजी, महेंद्रगढ़ में मीडिया कर्मियों से मारपीट, बलराज कुंडू के कपड़े फाड़े

ये भी पढ़ें : हरियाणा चुनाव के कड़े मुकाबले में फंसे ये दिग्गज, सीएम नायब सैनी भी खतरे में

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.