नई दिल्ली: राजधानी में रविवार को 'लोकतंत्र बचाओ महारैली' में इंडिया गठबंधन के दिग्गज नेताओं ने रामलीला मैदान में लोकसभा चुनाव 2024 के पहले हुंकार भरी. इस दौरान उन्होंने बीजेपी व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा. इन सबके बीच दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल और झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने भी लोगों को संबोधित करते हुए मोदी सरकार को घेरा. इससे पहले कल्पना सोरेन ने सुनीता केजरीवाल से उनके आवास पर मुलाकात भी की थी. वैसे तो दोनों ने अब तक राजनीति में कुछ खास दखल नहीं दिया है, लेकिन रविवार को उनका इंडिया गठबंधन के नेताओं के साथ मंच साझा करना, राजनीति में उनकी 'एंट्री' के रूप में देखा जा रहा है.
संबोधन के दौरान सुनीता केजरीवाल ने मंच से अरविंद केजरीवाल का संदेश पढ़कर सुनाया, जिसमें उन्होंने छह गारंटियों का भी जिक्र किया. साथ ही सवाल करते हुए कहा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केजरीवाल को जेल में डाल दिया, क्या पीएम ने सही किया. बीजेपी वाले कह रहे हैं कि केजरीवाल जेल में हैं और उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए. केजरीवाल शेर हैं. ये ज्यादा दिन तक उन्हें जेल में नहीं रख पाएंगे. केजरीवाल बहादुरी से देश के लिए लड़ रहे हैं.' मंच पर वह कांग्रेस नेता सोनिया गांधी के साथ बात करते हुए भी नजर आईं.
यह भी पढ़ें-अरविंद केजरीवाल शेर हैं, ये ज्यादा दिन तक जेल में नहीं रख पाएंगे : सुनीता केजरीवाल
वहीं, कल्पना सोरेन ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा, 'हम आदिवासियों की कहानी, कुर्बानियों की कहानी है. हमें अपने महापुरुषों और विरांगनाओं पर गर्व है, क्योंकि हमारा आदिवासी इतिहास, शताब्दियों के प्रतिशोध, संघर्ष की आग से तपा है, जिससे हमें सारे आदिवासियों पर गर्व है. यहां उमड़ा जनसैलाब इस बात की गवाही दे रहा है कि लोकतंत्र को खत्म करने के लिए जिस तरीके से तानाशाह ताकतों ने कदम बढ़ाया है. उसे खत्म करने के लिए यह संकल्प सभा यहां आयोजित हुई है.' उन्होंने यह भी कहा कि लोकतंत्र के लिए लड़ने के लिए आपको सड़क पर आना ही पड़ेगा.
यह भी पढ़ें-रामलीला मैदान में उमड़े लोग बोले- केंद्र सरकार करना चाहती है संविधान को खत्म