रायपुर : छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने कवर्धा में हुई हत्याओं को लेकर बंद का आह्वान किया था. जिसे बीजेपी ने राजनीति से प्रेरित बताया. डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा कि छत्तीसगढ़ में जिस तरह से कांग्रेस प्रदर्शन कर रही है,वो महज राजनीति है.
अरुण साव ने किया हमला : घटनाओं पर राजनीति करना कांग्रेस का काम है,कानून व्यवस्था पर विष्णुदेव साय सरकार जीरो टॉलरेंस की नीति रखती है.सरकार कठोर से कठोर फैसले लेने में संकोच नहीं कर रही है. अरुण साव ने कहा कि जो भी किसी भी घटना में दोषी होगा वो बचेगा नहीं.कानून व्यवस्था सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में कांग्रेस राजनीति करना बंद करे.
आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने कवर्धा में हुई घटनाओं को लेकर बंद का आह्वान किया था.जिसे लेकर प्रदेश के कई हिस्सों में कांग्रेस ने प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन में कांग्रेस ने व्यापारिक प्रतिष्ठानों से बंद का समर्थन करने की अपील की थी. जरुरी सुविधाएं छोड़कर शहर की सभी दुकानें बंद की गई थी. स्कूलों में भी बंद का असर देखने को मिला. कई शहरों में कक्षा पहली से पांचवीं तक के बच्चों को छुट्टी दे दी गई थी. बड़ी संख्या में कांग्रेसी रैली निकालकर लोगों से बंद को समर्थन करने की अपील करते नजर आए.