ETV Bharat / state

गोरखपुर में पत्नी और ससुरालवालों को खुश करने के लिए बन गया फर्जी दरोगा, जमाता था धौंस - Arrested during fake inspector - ARRESTED DURING FAKE INSPECTOR

यूपी के गोरखपुर जिले में शनिवार को पुलिस ने फर्जी दरोगा को (Arrested during fake inspector) गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी की कार से पुलिस की टोपी और वर्दी भी बरामद की है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 13, 2024, 6:21 PM IST

जानकारी देते एसपी सिटी कृष्ण कुमार बिश्नोई

गोरखपुर : पत्नी और ससुरालवालों को खुश करने का प्रयास करने और धौंस जमाने वाले फर्जी दरोगा को शनिवार को गोरखपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. चेकिंग अभियान के दौरान आरोपी युवक की कार में पुलिस की टोपी और वर्दी भी बरामद की है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

चेकिंग अभियान के दौरान पकड़ा गया युवक : इस संबंध में एसपी सिटी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया कि कैंट थाना क्षेत्र के इंजीनियरिंग कॉलेज पुलिस चौकी के पास सुबह के समय में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. इस दौरान दुर्गेश पासवान नाम का युवक अपनी कार से निकल रहा था. चेकिंग के दौरान युवक की कार में पुलिस की टोपी और वर्दी मौजूद थी. इसके बाद पुलिस ने शक के आधार पर कार को रोका और पूछताछ की तो पता चला कि युवक फर्जी दरोगा बनाकर घूम रहा है.

वह अपनी धौंस जमाने, टोल टैक्स को पार करने और कई अन्य तरह की गतिविधियों में शामिल होने का कार्य करता था. उन्होंने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने इस बाता को भी स्वीकार किया है कि, वर्ष 2021 में उसकी शादी जब हुई तो वह दरोगा की तैयारी कर रहा था. लेकिन, 2022 में जब उसका सेलेक्शन नहीं हुआ तो उसने खुद को फर्जी दरोगा के रूप में तैयार किया और घरवालों को यह बताया कि उसका चयन हो गया है. वह सीतापुर में ट्रेनिंग कर रहा है.

फर्जी दरोगा बनकर बताई ट्रेनिंग की बात : उन्होंने बताया कि दुर्गेश की शादी 4 साल पहले गोरखपुर जिले के पिपरौली थाना क्षेत्र की रहने वाली युवती के साथ हुई थी. आरोप है कि युवक ने फर्जी दरोगा बनकर ट्रेनिंग की बात ससुरालवालों से बताई. जिस पर युवक ने ट्रेनिंग में पैसा खर्च होने की बात कही. आरोपी ने पत्नी को बताया कि उसकी पोस्टिंग हापुड़ हो गई है. तुम घर चली जाओ. जिसके बाद पत्नी मायके चली गई. उसके बाद युवक फर्जी वर्दी और आईडी कार्ड के साथ क्षेत्र में घूम-घूमकर, लोगों को डराता धमकता था.

उन्होंने बताया कि मूलरूप से गोरखपुर के खजनी थाना क्षेत्र के कंदराई गांव का रहने वाला दुर्गेश कुमार (27) मौजूदा समय में गोरखपुर में ही था. शनिवार को पुलिस ने आरोपी के पास से पुलिस की वर्दी, वीकैप और आई कार्ड बरामद किया है. जिसे दुर्गेश ने सीतापुर में बनवाया था और वर्दी वहीं से खरीदी थी. उसके पास से एक स्विफ्ट कार भी बरामद हुई है जो गोरखपुर के नंबर पर पंजीकृत है.

यह भी पढ़ें : अस्पताल से फरार फर्जी एसटीएफ दरोगा पुलिस को दे रहा चकमा, 5 किलोमीटर के दायरे में 6 बार दिखा

यह भी पढ़ें : नौकरी नहीं लगी तो बन गया फर्जी दारोगा, गिरफ्तार

जानकारी देते एसपी सिटी कृष्ण कुमार बिश्नोई

गोरखपुर : पत्नी और ससुरालवालों को खुश करने का प्रयास करने और धौंस जमाने वाले फर्जी दरोगा को शनिवार को गोरखपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. चेकिंग अभियान के दौरान आरोपी युवक की कार में पुलिस की टोपी और वर्दी भी बरामद की है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

चेकिंग अभियान के दौरान पकड़ा गया युवक : इस संबंध में एसपी सिटी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया कि कैंट थाना क्षेत्र के इंजीनियरिंग कॉलेज पुलिस चौकी के पास सुबह के समय में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. इस दौरान दुर्गेश पासवान नाम का युवक अपनी कार से निकल रहा था. चेकिंग के दौरान युवक की कार में पुलिस की टोपी और वर्दी मौजूद थी. इसके बाद पुलिस ने शक के आधार पर कार को रोका और पूछताछ की तो पता चला कि युवक फर्जी दरोगा बनाकर घूम रहा है.

वह अपनी धौंस जमाने, टोल टैक्स को पार करने और कई अन्य तरह की गतिविधियों में शामिल होने का कार्य करता था. उन्होंने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने इस बाता को भी स्वीकार किया है कि, वर्ष 2021 में उसकी शादी जब हुई तो वह दरोगा की तैयारी कर रहा था. लेकिन, 2022 में जब उसका सेलेक्शन नहीं हुआ तो उसने खुद को फर्जी दरोगा के रूप में तैयार किया और घरवालों को यह बताया कि उसका चयन हो गया है. वह सीतापुर में ट्रेनिंग कर रहा है.

फर्जी दरोगा बनकर बताई ट्रेनिंग की बात : उन्होंने बताया कि दुर्गेश की शादी 4 साल पहले गोरखपुर जिले के पिपरौली थाना क्षेत्र की रहने वाली युवती के साथ हुई थी. आरोप है कि युवक ने फर्जी दरोगा बनकर ट्रेनिंग की बात ससुरालवालों से बताई. जिस पर युवक ने ट्रेनिंग में पैसा खर्च होने की बात कही. आरोपी ने पत्नी को बताया कि उसकी पोस्टिंग हापुड़ हो गई है. तुम घर चली जाओ. जिसके बाद पत्नी मायके चली गई. उसके बाद युवक फर्जी वर्दी और आईडी कार्ड के साथ क्षेत्र में घूम-घूमकर, लोगों को डराता धमकता था.

उन्होंने बताया कि मूलरूप से गोरखपुर के खजनी थाना क्षेत्र के कंदराई गांव का रहने वाला दुर्गेश कुमार (27) मौजूदा समय में गोरखपुर में ही था. शनिवार को पुलिस ने आरोपी के पास से पुलिस की वर्दी, वीकैप और आई कार्ड बरामद किया है. जिसे दुर्गेश ने सीतापुर में बनवाया था और वर्दी वहीं से खरीदी थी. उसके पास से एक स्विफ्ट कार भी बरामद हुई है जो गोरखपुर के नंबर पर पंजीकृत है.

यह भी पढ़ें : अस्पताल से फरार फर्जी एसटीएफ दरोगा पुलिस को दे रहा चकमा, 5 किलोमीटर के दायरे में 6 बार दिखा

यह भी पढ़ें : नौकरी नहीं लगी तो बन गया फर्जी दारोगा, गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.