श्रीनगर: उत्तरांखड के पहाड़ी जनपदों का भारतीय सेना में विशेष योगदान रहा है. यहां के युवाओं ने कारगिल की लड़ाई से लेकर भारत-चीन और भारत पाकिस्तान युद्ध में अपना पराक्रम दिखाया है. इसी कड़ी में गढ़वाल राइफल का विशेष दस्ता गढ़वाल मंडल के विभिन्न जनपदों में साइकिल यात्रा के जरिए युवाओं को सेना में भर्ती होने के लिए जागरूक कर रहा है. इस यात्रा का श्रीनगर में जोरदार स्वागत किया गया.
युवाओं को सेना में भर्ती होने और फिटनेस बनाए रखने और उन्हें जागरूक करने के उद्देश्य से लैंसडाउन से साइकिल रैली निकाली जा रही है. गढ़वाल रेजिमेंट का 16 सदस्यीय दल श्रीनगर पहुंचा. चोपता के लिए रवाना होने से पहले दल ने युवाओं को सेना में अधिक से अधिक संख्या में भर्ती होने और अपनी फिटनेस पर विशेष ध्यान देने के लिए जागरूक किया. आज ये साइकिल यात्रा रुद्रप्रयाग जाएगी, जिसके बाद इसका अगला पड़ाव टिहरी जनपद होगा.
गढ़वाल रेजिमेंट के नायब सूबेदार लक्ष्मण सिंह ने बताया कि गढ़वाल रेजिमेंट के युद्ध स्मारक के 100 साल पूरे होने पर रेजिमेंट की ओर से एक दल की साइकिल यात्रा रवाना की गई है. यह दल पर्वतीय क्षेत्रों का दौरा कर युवाओं को सेना में भर्ती होने का संदेश देगा. उन्होंने बताया कि साइकिल यात्रा में शामिल दल लैंसडाउन से ज्वालपा, श्रीनगर, चोपता, गौरी लस्या, तिलवाड़ा, बौराड़ी, टिहरी जैसे कई दूरस्थ क्षेत्रों का भ्रमण करेगा.
ये भी पढ़ें: रामलला के दर्शन के लिए अल्मोड़ा से निकली साइकिल यात्रा, 20 जनवरी को पहुंचेगी अयोध्या
सूबेदार लक्ष्मण सिंह ने बताया कि ये यात्रा 29 जनवरी को लैंसडाउन पहुंचेगी. ये दल गावों-गांवों में जाकर युवाओं को जागरूक करेगा. इस दौरान दल विभिन्न स्कूल कॉलेज में भी जाएंगे, जहां युवाओं के साथ जन संवाद किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: पर्यावरण बचाने का संदेश लेकर साइकिल यात्रा पर निकले राइडर्स ने की घर वापसी, क्लब ने किया भव्य स्वागत