हल्द्वानी: नैनीताल के एक जवान का संदिग्ध परिस्थितियों में निधन हो गया. बताया जा रहा है कि सेना का जवान छुट्टी बिताने के बाद 14 दिन पहले अपनी यूनिट को वापस लौटा था, लेकिन यूनिट में न जाकर 14 दिन बाद फिर से वापस हल्द्वानी अपने घर लौट आया. जहां घर पहुंचते ही उसकी हालत बिगड़ गई. परिजन उसे अस्पताल ले गए, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया. जवान का निधन किस कारण से हुआ? ये पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद साफ हो पाएगा, लेकिन छुट्टी गुजरने के 14 दिन तक वो कहां था? इसकी पुलिस जांच कर रही है.
जानकारी के मुताबिक, हल्द्वानी के देवलचौड़ निवासी उमेश सिंह नगरकोटी (उम्र 39 वर्ष) मूलरूप से बागेश्वर के कांडा रहने वाले थे. जो देवलचौड़ में अपनी पत्नी गीता देवी, मां और बेटा-बेटी के साथ रहते थे. जवान उमेश की वर्तमान में तैनाती कुमाऊं रेजीमेंट में सिक्किम के सिलीगुड़ी में थी. उमेश के भाई कुंदन सिंह नगरकोटी ने बताया कि 15 दिन की छुट्टी पूरी कर वो 6 अक्टूबर को वो हल्द्वानी स्थित घर से सिक्किम के लिए निकले थे, लेकिन वो अपनी यूनिट में पहुंचे ही नहीं.
19 अक्टूबर को अचानक घर पहुंचे जवान उमेश सिंह: इसी बीच शनिवार यानी 19 अक्टूबर को दोपहर करीब दो बजे अचानक वो घर पहुंचे. उन्होंने बताया कि उनके पास आई कार्ड के साथ अन्य सामान भी नहीं था. वो सिलीगुड़ी तक तो गए, लेकिन अपनी यूनिट में आमद नहीं कराई और वापस घर लौट आए. जहां घर पहुंचने के कुछ ही देर बाद उनकी हालत बिगड़ गई.
परिजन उन्हें आनन-फानन में निजी अस्पताल ले गए. जहां डॉक्टरों ने जवान उमेश सिंह को मृत घोषित कर दिया. परिजन को ये भी नहीं बता सके कि 6 अक्टूबर को जब वो ड्यूटी के लिए निकले और 19 अक्टूबर को अचानक घर लौटे तो इस दौरान वो कहां थे? वहीं, मेडिकल चौकी प्रभारी प्रवीण तेवतिया ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद की मौत की सही कारणों का पता चल सकेगा.
ये भी पढ़ें-