ETV Bharat / state

श्रीनगर में सेना के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग, जोशीमठ से देहरादून के लिए भरी थी उड़ान - army helicopter emergency landing

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jun 11, 2024, 8:01 PM IST

Updated : Jun 11, 2024, 8:39 PM IST

Army Helicopter Emergency Landing श्रीनगर के चौरास स्टेडियम में सेना के हेलीकॉप्टर की आपात लैंडिंग हुई. हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी बताई जा रही है. हेलीकॉप्टर ने जोशीमठ से देहरादून के लिए उड़ान भरी थी.

Army Helicopter Emergency Landing
श्रीनगर में सेना के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग (PHOTO-ETV BHARAT)
श्रीनगर में सेना के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग. (VIDEO-ETV BHARAT)

श्रीनगर: पौड़ी गढ़वाल जिले के श्रीनगर में मंगलवार को भारतीय सेना का चीता हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग हुई. हेलीकॉप्टर जोशीमठ से देहरादून जा रहा था. लेकिन श्रीनगर के पास तकनीकी दिक्कत आने के कारण सुरक्षा के दृष्टिगत हेलीकॉप्टर को गढ़वाल विश्वविद्यालय के चौरास परिसर के स्टेडियम में उतारना पड़ा. सेना के हेलीकॉप्टर की इंमरजेंसी लैंडिंग से प्रशासन के साथ ही स्थानीय प्रशासन में भी खलबली मची रही.

मामले पर जानकारी देते हुए हेलीकॉप्टर में मौजूद सैन्य कर्मी ने बताया कि सुबह दो चीता हेलीकॉप्टर ने देहरादून से उड़ान भरी थी. लेकिन वापसी में एक हेलीकॉप्टर के पायलट को हेलीकॉप्टर में तकनीकी दिक्कत महसूस हुई. जिस कारण हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी. इसके बाद दूसरे हेलीकॉप्टर ने भी स्टेडियम में लैंडिंग की.

वहीं, टिहरी जिले के कीर्तिनगर कोतवाल देवराज शर्मा ने बताया कि सेना के हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी आ गई थी. जिस कारण हेलीकॉप्टर को चौरास स्टेडियम में उतारना पड़ा है. हेलीकॉप्टर को ठीक करने में दूसरे हेलीकॉप्टर में मौजूद सेना का टेक्नीशियन स्टाफ काम कर रहा है. उन्होंने बताया कि हेली में कोई बड़ी दिक्कत नहीं थी. हेली को चेक करके फिर से उड़ान भरी जाएगी. फिलहाल आज हेलीकॉप्टर चौरास स्टेडियम में ही रहेगा.

दूसरी तरफ हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रोफेसर राकेश डोडी ने बताया कि किन कारणों से सेना के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग की गई, इस संबंध में कोई जानकारी नहीं है.

वहीं, गढ़वाल केंद्रीय विवि के सुरक्षा अधिकारी हेम जोशी ने ईटीवी भारत को बताया कि सेना के हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी आने के कारण हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग चौरास स्टेडियम की गई है. जिस संबंध में उनके द्वारा विवि के उच्च अधिकारियों को जानकारी दे दी गई है. उन्होंने बताया कि आज हेलीकॉप्टर चौरास स्टेडियम में ही रहेगा, जिसकी सुरक्षा आर्मी के जवानों द्वारा की जा रही है.

ये भी पढ़ेंः पिथौरागढ़ में बड़ा हादसा, खाई में गिरी कार, 12 साल के बच्चे समेत परिवार के दो लोगों की मौत, एक गंभीर रूप से घायल

ये भी पढ़ेंः देहरादून में पर्यटकों की कार बनी आग का गोला, 6 लोगों की पुलिस ने बचाई जान

श्रीनगर में सेना के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग. (VIDEO-ETV BHARAT)

श्रीनगर: पौड़ी गढ़वाल जिले के श्रीनगर में मंगलवार को भारतीय सेना का चीता हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग हुई. हेलीकॉप्टर जोशीमठ से देहरादून जा रहा था. लेकिन श्रीनगर के पास तकनीकी दिक्कत आने के कारण सुरक्षा के दृष्टिगत हेलीकॉप्टर को गढ़वाल विश्वविद्यालय के चौरास परिसर के स्टेडियम में उतारना पड़ा. सेना के हेलीकॉप्टर की इंमरजेंसी लैंडिंग से प्रशासन के साथ ही स्थानीय प्रशासन में भी खलबली मची रही.

मामले पर जानकारी देते हुए हेलीकॉप्टर में मौजूद सैन्य कर्मी ने बताया कि सुबह दो चीता हेलीकॉप्टर ने देहरादून से उड़ान भरी थी. लेकिन वापसी में एक हेलीकॉप्टर के पायलट को हेलीकॉप्टर में तकनीकी दिक्कत महसूस हुई. जिस कारण हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी. इसके बाद दूसरे हेलीकॉप्टर ने भी स्टेडियम में लैंडिंग की.

वहीं, टिहरी जिले के कीर्तिनगर कोतवाल देवराज शर्मा ने बताया कि सेना के हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी आ गई थी. जिस कारण हेलीकॉप्टर को चौरास स्टेडियम में उतारना पड़ा है. हेलीकॉप्टर को ठीक करने में दूसरे हेलीकॉप्टर में मौजूद सेना का टेक्नीशियन स्टाफ काम कर रहा है. उन्होंने बताया कि हेली में कोई बड़ी दिक्कत नहीं थी. हेली को चेक करके फिर से उड़ान भरी जाएगी. फिलहाल आज हेलीकॉप्टर चौरास स्टेडियम में ही रहेगा.

दूसरी तरफ हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रोफेसर राकेश डोडी ने बताया कि किन कारणों से सेना के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग की गई, इस संबंध में कोई जानकारी नहीं है.

वहीं, गढ़वाल केंद्रीय विवि के सुरक्षा अधिकारी हेम जोशी ने ईटीवी भारत को बताया कि सेना के हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी आने के कारण हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग चौरास स्टेडियम की गई है. जिस संबंध में उनके द्वारा विवि के उच्च अधिकारियों को जानकारी दे दी गई है. उन्होंने बताया कि आज हेलीकॉप्टर चौरास स्टेडियम में ही रहेगा, जिसकी सुरक्षा आर्मी के जवानों द्वारा की जा रही है.

ये भी पढ़ेंः पिथौरागढ़ में बड़ा हादसा, खाई में गिरी कार, 12 साल के बच्चे समेत परिवार के दो लोगों की मौत, एक गंभीर रूप से घायल

ये भी पढ़ेंः देहरादून में पर्यटकों की कार बनी आग का गोला, 6 लोगों की पुलिस ने बचाई जान

Last Updated : Jun 11, 2024, 8:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.