रोहतास : बिहार के रोहतास में जिला मुख्यालय सासाराम के मुफस्सिल थाना के पुराने भवन में स्थित थाना के मालखाना में हथियारों की चोरी का मामला प्रकाश में आया है. थाने के मालखाने से चोरी का मामला आने के बाद पुलिसकर्मियों में हड़कंप मचा है.
रोहतास में पुलिस मालखाना में चोरी : इस संबंध में मालखाना प्रभारी वीरेश सिंह ने पुलिस के वरीय पदाधिकारी को सूचना दी है. बता दें कि मालखाना प्रभारी विरेश सिंह सिवान जिले के रहने वाले हैं तथा 2 साल पहले ही सेवा निवृत हो गए हैं. लेकिन अभी भी वे मालखाना के प्रभार में है.
''60 से 70 हथियार, तीन भरी सोने का लॉकेट, 25 हजार से अधिक नकद गायब हैं. मालखाना के खिड़की में लगे जाली को तोड़कर हथियार एवं कारतूस चोरी कर ली गई है. लोहे के कई बक्सों को तोड़कर हथियार तथा कारतूस गायब किए गए हैं.''- वीरेश सिंह, मालखाना प्रभारी, मुफस्सिल थाना, सासाराम
खिड़की तोड़कर वारदात को दिया गया अंजाम : वीरेश सिंह ने बताया कि इस संबंध में पुलिस के वरीय पदाधिकारी को सूचित कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि वह पिछले दो सालों से मालखाना का प्रभार देने के लिए परेशान हैं. मुफस्सिल थाना के पुराने परिसर में अब यातायात थाना खोल दिया गया है.
चोरी नहीं हुई, जांच के बाद ही होगी स्थिति स्पष्ट- SP : इधर, रोहतास एसपी रौशन कुमार के बयान ने मामले में दिलचस्प मोड़ ला दिया है. उन्होंने बताया कि मामला संदिग्ध है, क्योंकि जिन सामानों की चोरी की बात कही जा रही है उसका मिलान ही नहीं कराया गया है, न ही इन्होंने रजिस्टर दी है. तो फिर चोरी की बात हुई कैसे?
''यह मामला माननीय उच्च न्यायालय के संज्ञान में है. मालखाने से हुई चोरी की घटना का अनुश्रवण किया जा रहा है. जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.''- रौशन कुमार, एसपी, रोहतास
ये भी पढ़ें :-
Theft In Rohtas: खिड़की की ग्रिल तोड़कर दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक में चोरी, CCTV का DVR भी ले गए चोर
रोहतास में रिटायर्ड इंजीनियर के घर चोरी, पूरा परिवार गया था शादी में