ETV Bharat / state

बिरसा सर्किट के लिए 40 करोड़ की योजना पर सरकार लगा रही अड़ंगा, 2 हजार की योजना में भी कटौती: अर्जुन मुंडा - Arjun Munda in Khunti

Arjun Munda Visit Khunti. पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने बिरसा सर्किट योजना के लिए सरकार की मंशा पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार अपने वादे पर भी खरा नहीं उतर पाए, जिसका उजागर भाजपा के द्वारा किया जाएगा.

Arjun Munda targeted Hemant Soren in Khunti
पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 28, 2024, 1:33 PM IST

खूंटी: पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने झारखंड सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि राज्य के हित में परिवर्तन आवश्यक है. राज्य में कुव्यवस्था का आलम है. राज्य सरकार के संरक्षण के बल पर आम जनता के साथ अन्याय हो रहा है और लगातार जनता के हितों की अनदेखी की जा रही है. झामुमो ने अपने घोषणापत्र में जनता से जो वादे किए थे, उसपर हेमंत सरकार कभी गंभीर नहीं रही.

अर्जुन मुंडा का बयान (ETV BHARAT)

अर्जुन मुंडा ने कहा कि झारखंड सरकार चुनाव से पूर्व महिलाओं को एक-एक हजार की राशि देकर चुनावी फायदा लेना चाहती है. सरकार महिलाओं की भलाई करना नहीं चाहती. अगर महिलाओं की भलाई करने की सरकार की मंशा होती तो महिलाओं को दो-दो हजार रुपये देती. यह योजना पूर्व सीएम चंपाई सोरेन का था, लेकिन जेल से बाहर आते ही हेमंत सरकार ने चंपाई सोरेन को हटा दिया. राजनीतिक लाभ लेने के लिए चुनाव के पूर्व महिलाओं को एक-एक हजार देने का काम कर रही है, जिसका भाजपा परिवर्तन यात्रा के माध्यम से हेमंत सरकार की वादाखिलाफी को उजागर करेगी. परिवर्तन यात्रा राज्य के सभी प्रमंडलों और विधानसभा में जनसंवाद के माध्यम से सरकार के जनविरोधी कार्यों को गिनाने का काम करेगी.

अर्जुन मुंडा ने झारखंड सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि बिरसा मुंडा के गांव सहित कर्मस्थली क्षेत्रों के लिए दी गई योजनाओं पर भी गंभीर नहीं है. जनजातीय मंत्रालय ने बिरसा सर्किट 40 करोड़ से उलिहातू, डोम्बारीबरु और एटकेडीह के विकास के लिए फंड दी है, लेकिन सरकार की उदासीनता के कारण शुरू नहीं हो सका. उन्होंने सरकार से गुजारिश भी की है कि बिरसा मुंडा की पहचान बने रहे. इसके अलावा उन्होंने कहा कि खूंटी के बहुप्रतीक्षित मांग बाई पास रोड का काम चल रहा है, लेकिन राज्य सरकार इसमें अड़ंगा लगाने में लगी हुई है. बिरसा सर्किट को लेकर भी 40 करोड़ रुपये केंद्र सरकार की ओर से दिया गया है.

ये भी पढ़ें: बीजेपी घोषणा पत्र सुझाव अभियान कार्यक्रम में शामिल हुए अर्जुन मुंडा, विधानसभा चुनाव लड़ने पर कही ये बात

ये भी पढ़ें: खूंटी में बाइपास निर्माण का रास्ता साफ, सड़क निर्माण के लिए जल्द शुरू होगी भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया

खूंटी: पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने झारखंड सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि राज्य के हित में परिवर्तन आवश्यक है. राज्य में कुव्यवस्था का आलम है. राज्य सरकार के संरक्षण के बल पर आम जनता के साथ अन्याय हो रहा है और लगातार जनता के हितों की अनदेखी की जा रही है. झामुमो ने अपने घोषणापत्र में जनता से जो वादे किए थे, उसपर हेमंत सरकार कभी गंभीर नहीं रही.

अर्जुन मुंडा का बयान (ETV BHARAT)

अर्जुन मुंडा ने कहा कि झारखंड सरकार चुनाव से पूर्व महिलाओं को एक-एक हजार की राशि देकर चुनावी फायदा लेना चाहती है. सरकार महिलाओं की भलाई करना नहीं चाहती. अगर महिलाओं की भलाई करने की सरकार की मंशा होती तो महिलाओं को दो-दो हजार रुपये देती. यह योजना पूर्व सीएम चंपाई सोरेन का था, लेकिन जेल से बाहर आते ही हेमंत सरकार ने चंपाई सोरेन को हटा दिया. राजनीतिक लाभ लेने के लिए चुनाव के पूर्व महिलाओं को एक-एक हजार देने का काम कर रही है, जिसका भाजपा परिवर्तन यात्रा के माध्यम से हेमंत सरकार की वादाखिलाफी को उजागर करेगी. परिवर्तन यात्रा राज्य के सभी प्रमंडलों और विधानसभा में जनसंवाद के माध्यम से सरकार के जनविरोधी कार्यों को गिनाने का काम करेगी.

अर्जुन मुंडा ने झारखंड सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि बिरसा मुंडा के गांव सहित कर्मस्थली क्षेत्रों के लिए दी गई योजनाओं पर भी गंभीर नहीं है. जनजातीय मंत्रालय ने बिरसा सर्किट 40 करोड़ से उलिहातू, डोम्बारीबरु और एटकेडीह के विकास के लिए फंड दी है, लेकिन सरकार की उदासीनता के कारण शुरू नहीं हो सका. उन्होंने सरकार से गुजारिश भी की है कि बिरसा मुंडा की पहचान बने रहे. इसके अलावा उन्होंने कहा कि खूंटी के बहुप्रतीक्षित मांग बाई पास रोड का काम चल रहा है, लेकिन राज्य सरकार इसमें अड़ंगा लगाने में लगी हुई है. बिरसा सर्किट को लेकर भी 40 करोड़ रुपये केंद्र सरकार की ओर से दिया गया है.

ये भी पढ़ें: बीजेपी घोषणा पत्र सुझाव अभियान कार्यक्रम में शामिल हुए अर्जुन मुंडा, विधानसभा चुनाव लड़ने पर कही ये बात

ये भी पढ़ें: खूंटी में बाइपास निर्माण का रास्ता साफ, सड़क निर्माण के लिए जल्द शुरू होगी भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.