ETV Bharat / state

"हरियाणा केसरी" बने अर्जुन अवॉर्डी सुनील और प्रियंका, 22 राज्यों के 1800 खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम - Haryana Akhara Kumar Kesari Dangal

Haryana Kesari Title Winner : हरियाणा के पंचकूला के ताऊ देवी लाल स्टेडियम में हरियाणा राज्य अखाड़ा कुमार केसरी दंगल-2024 का समापन समारोह हुआ. चार दिवसीय राज्य स्तरीय कॉम्पिटिशन में अर्जुन अवॉर्डी पहलवान सुनील कुमार ने पुरुषों में `हरियाणा केसरी' का खिताब अपने नाम किया, जबकि महिला वर्ग में पहलवान प्रियंका ने हरियाणा केसरी का टाइटल जीता. वहीं सेंकेड पॉजिशन हासिल करने वाले सोनू को हरियाणा कुमार के खिताब से नवाजा गया.

Arjun Awardees Sunil and Priyanka became Haryana Kesari Sonu achieved the title of Haryana Kumar in panchkula
"हरियाणा केसरी" बने अर्जुन अवॉर्डी सुनील और प्रियंका (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jul 22, 2024, 8:48 PM IST

Updated : Jul 22, 2024, 8:57 PM IST

चंडीगढ़ : हरियाणा के पंचकूला सेक्टर-3 स्थित ताऊ देवी लाल स्टेडियम में आज हरियाणा राज्य अखाड़ा कुमार केसरी दंगल-2024 का समापन समारोह हुआ. इस चार दिवसीय राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में पुरुषों में अर्जुन अवॉर्डी पहलवान सुनील कुमार ने `हरियाणा केसरी' का खिताब अपने नाम किया. वहीं महिलाओं की श्रेणी में पहलवान प्रियंका ने हरियाणा केसरी का टाइटल जीता. वहीं दूसरा स्थान हासिल करने वाले सोनू ने `हरियाणा कुमार' का खिताब हासिल किया. महिलाओं में द्वितीय स्थान पर पहलवान इशिका और सिमरन रही, जबकि हरियाणा कुमार का खिताब रोहतक की अंजली को मिला.

हरियाणा केसरी को गदा और 1.51 लाख नकद पुरस्कार : हरियाणा खेल विभाग के अतिरिक्त निदेशक विवेक पदम सिंह ने हरियाणा की खेल नीति को देश में सर्वश्रेष्ठ बताते हुए विजेता खिलाड़ियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है. इसके साथ ही उन्होंने अर्जुन अवार्डी सुनील कुमार को हरियाणा केसरी का खिताब जीतने पर 1.51 लाख रूपये का नकद पुरस्कार और हरियाणा कुमार बने सोनू को एक लाख रूपये का नकद पुरस्कार और गदा देकर सम्मानित किया. इनके अलावा महिला वर्ग में हरियाणा केसरी पहलवान प्रियंका को 1.51 लाख रूपये, इशिका को 1 लाख रूपये, अंजलि को भी 1 लाख रूपये और सिमरन को 50 हजार रूपये का नकद इनाम देकर सम्मानित किया गया.

Arjun Awardees Sunil and Priyanka became Haryana Kesari Sonu achieved the title of Haryana Kumar in panchkula
पंचकूला के ताऊ देवी लाल स्टेडियम में "दंगल" (Etv Bharat)
एक तिहाई पदक हरियाणा के खिलाड़ियों के नाम :
विवेक पदम सिंह ने फ्री स्टाईल पुरूष व महिला, ग्रीको रोमन पुरूष व महिला वर्ग के विजेता और उपविजेता खिलाड़ियों को नकद पुरस्कार और गदा देकर सम्मानित किया. उन्होंने कहा कि हरियाणा के खिलाड़ी अपने बेहतरीन प्रदर्शन से लगातार मेडल जीत रहे हैं और हर राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खेलों में एक तिहाई पदक जीतकर लाते हैं. सरकार ने प्रदेश में खेल-खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए कई आधुनिक सुविधाओं से लैस स्टेडियम बनाए हैं.
Arjun Awardees Sunil and Priyanka became Haryana Kesari Sonu achieved the title of Haryana Kumar in panchkula
हरियाणा केसरी बने अर्जुन अवॉर्डी सुनील और प्रियंका (Etv Bharat)

खेलो इंडिया का सफल आयोजन : खेल विभाग के अतिरिक्त निदेशक विवेक पदम सिंह ने कहा कि खिलाड़ियों को सर्वाधिक पुरस्कार राशि देने वाला हरियाणा देश का पहला राज्य है. यही कारण है कि अन्य राज्यों के खिलाड़ी भी हरियाणा से खेलकर करोड़ों के इनाम जीतने को तत्पर रहते हैं.

करोड़ों रुपए की धनराशि निर्धारित: विवेक पदम सिंह ने बताया कि सरकार ने ओलंपिक में स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी को 6 करोड़ रुपये, रजत पदक विजेता को 4 करोड़ रुपये और कांस्य पदक विजेता को 2.50 करोड़ रुपये की धनराशि देने का फैसला किया है. अतिरिक्त निदेशक ने सफल आयोजन के लिए खेल विभाग और बाकी विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों का धन्यवाद भी किया.

Arjun Awardees Sunil and Priyanka became Haryana Kesari Sonu achieved the title of Haryana Kumar in panchkula
22 राज्यों के 1800 खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम (Etv Bharat)

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें : कार का "कोहराम", करनाल में पुलिसकर्मी को उड़ा डाला , CCTV आया सामने

ये भी पढ़ें : हरियाणा के अंबाला में एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्या, पुलिस ने देर रात अधजले शव किए बरामद

ये भी पढ़ें : नूंह में ब्रजमंडल शोभा यात्रा की शानदार तस्वीर, मुस्लिम समाज ने फूल बरसाकर किया श्रद्धालुओं का स्वागत

चंडीगढ़ : हरियाणा के पंचकूला सेक्टर-3 स्थित ताऊ देवी लाल स्टेडियम में आज हरियाणा राज्य अखाड़ा कुमार केसरी दंगल-2024 का समापन समारोह हुआ. इस चार दिवसीय राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में पुरुषों में अर्जुन अवॉर्डी पहलवान सुनील कुमार ने `हरियाणा केसरी' का खिताब अपने नाम किया. वहीं महिलाओं की श्रेणी में पहलवान प्रियंका ने हरियाणा केसरी का टाइटल जीता. वहीं दूसरा स्थान हासिल करने वाले सोनू ने `हरियाणा कुमार' का खिताब हासिल किया. महिलाओं में द्वितीय स्थान पर पहलवान इशिका और सिमरन रही, जबकि हरियाणा कुमार का खिताब रोहतक की अंजली को मिला.

हरियाणा केसरी को गदा और 1.51 लाख नकद पुरस्कार : हरियाणा खेल विभाग के अतिरिक्त निदेशक विवेक पदम सिंह ने हरियाणा की खेल नीति को देश में सर्वश्रेष्ठ बताते हुए विजेता खिलाड़ियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है. इसके साथ ही उन्होंने अर्जुन अवार्डी सुनील कुमार को हरियाणा केसरी का खिताब जीतने पर 1.51 लाख रूपये का नकद पुरस्कार और हरियाणा कुमार बने सोनू को एक लाख रूपये का नकद पुरस्कार और गदा देकर सम्मानित किया. इनके अलावा महिला वर्ग में हरियाणा केसरी पहलवान प्रियंका को 1.51 लाख रूपये, इशिका को 1 लाख रूपये, अंजलि को भी 1 लाख रूपये और सिमरन को 50 हजार रूपये का नकद इनाम देकर सम्मानित किया गया.

Arjun Awardees Sunil and Priyanka became Haryana Kesari Sonu achieved the title of Haryana Kumar in panchkula
पंचकूला के ताऊ देवी लाल स्टेडियम में "दंगल" (Etv Bharat)
एक तिहाई पदक हरियाणा के खिलाड़ियों के नाम : विवेक पदम सिंह ने फ्री स्टाईल पुरूष व महिला, ग्रीको रोमन पुरूष व महिला वर्ग के विजेता और उपविजेता खिलाड़ियों को नकद पुरस्कार और गदा देकर सम्मानित किया. उन्होंने कहा कि हरियाणा के खिलाड़ी अपने बेहतरीन प्रदर्शन से लगातार मेडल जीत रहे हैं और हर राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खेलों में एक तिहाई पदक जीतकर लाते हैं. सरकार ने प्रदेश में खेल-खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए कई आधुनिक सुविधाओं से लैस स्टेडियम बनाए हैं.
Arjun Awardees Sunil and Priyanka became Haryana Kesari Sonu achieved the title of Haryana Kumar in panchkula
हरियाणा केसरी बने अर्जुन अवॉर्डी सुनील और प्रियंका (Etv Bharat)

खेलो इंडिया का सफल आयोजन : खेल विभाग के अतिरिक्त निदेशक विवेक पदम सिंह ने कहा कि खिलाड़ियों को सर्वाधिक पुरस्कार राशि देने वाला हरियाणा देश का पहला राज्य है. यही कारण है कि अन्य राज्यों के खिलाड़ी भी हरियाणा से खेलकर करोड़ों के इनाम जीतने को तत्पर रहते हैं.

करोड़ों रुपए की धनराशि निर्धारित: विवेक पदम सिंह ने बताया कि सरकार ने ओलंपिक में स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी को 6 करोड़ रुपये, रजत पदक विजेता को 4 करोड़ रुपये और कांस्य पदक विजेता को 2.50 करोड़ रुपये की धनराशि देने का फैसला किया है. अतिरिक्त निदेशक ने सफल आयोजन के लिए खेल विभाग और बाकी विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों का धन्यवाद भी किया.

Arjun Awardees Sunil and Priyanka became Haryana Kesari Sonu achieved the title of Haryana Kumar in panchkula
22 राज्यों के 1800 खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम (Etv Bharat)

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें : कार का "कोहराम", करनाल में पुलिसकर्मी को उड़ा डाला , CCTV आया सामने

ये भी पढ़ें : हरियाणा के अंबाला में एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्या, पुलिस ने देर रात अधजले शव किए बरामद

ये भी पढ़ें : नूंह में ब्रजमंडल शोभा यात्रा की शानदार तस्वीर, मुस्लिम समाज ने फूल बरसाकर किया श्रद्धालुओं का स्वागत

Last Updated : Jul 22, 2024, 8:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.