ETV Bharat / state

अरहर दाल डबल सेंचुरी के करीब, महंगाई का लगा तड़का, जानिए क्यों आया कीमतों में उछाल - Rise in prices of arhar dal - RISE IN PRICES OF ARHAR DAL

अरहर दाल की कीमतों में हर साल तेजी से उछाल आ रहा है. एक साल के भीतर अरहर दाल की कीमतों में 15 रुपए से लेकर 30 रुपए तक की बढ़ोत्तरी हुई है. लगातार बढ़ती कीमतों के चलते अब लोगों की थाली से अरहर की दाल गायब होती जा रही है.

Know why prices increased
अरहर दाल डबल सेंचुरी के करीब (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jun 13, 2024, 5:44 PM IST

रायपुर: दूसरे दालों की तुलना में अरहर की दाल लोगों को काफी पंसद आती है. अरहर की दाल की खपत ज्यादा होने के चलते इसकी डिमांड भी हमेशा बनी रहती है. डिमांड ज्यादा होने के चलते कीमतों में भी उछाल आते रहता है. पर एक साल के भीतर अरहर की दाल 15 रुपए से लेकर 30 रुपए प्रति किलो की दर से महंगा हो गया है. बाकी दालों की तुलना में इसके कीमतों में बढ़ोत्तरी अब लोगों को चुभने भी लगी है. कुछ व्यापारियों का तर्क है कि बाजार में सप्लाई कम होने से अरहर की कीमतों में उतार चढ़ाव देखा जा रहा है. कुछ व्यापारियों का कहना है कि डिमांड ज्यादा होने से भी कीमतों में उछाल है. जबकी कुछ दुकानदार कहते हैं पिछली बार पैदावार कम हुई इसका असर कीमतों पर पड़ा है.

अरहर दाल डबल सेंचुरी के करीब: रामसागर पारा के अनाज व्यापारी प्रकाश अग्रवाल ने बताया कि "1 साल पहले अरहर दाल की कीमतें लगभग 30 रुपए कम थी, लेकिन आज 30 रुपये बढ़ने के बाद दाल की कीमतें 150 से 185 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है. दूसरे दाल की कीमत में 15 से 20 रुपए का इजाफा हुआ है. दाल के दाम बढ़ने के पीछे अनाज व्यापारियों का कहना है कि दाल की पैदावार कम होने के कारण दाल के दाम में थोड़ी सी वृद्धि हुई है. डिमांड बढ़ गई है और सप्लाई नहीं होने के कारण दाल के दाम में थोड़े बहुत उतार चढ़ाव हो रहे है."

पिछले साल कम थी कीमत इस साल बढ़ गए दाम: वर्तमान में अरहर दाल प्रति किलोग्राम 150 रुपए से लेकर 185 रुपए तक बाजार में बिक रहा है. चना दाल प्रति किलोग्राम 80 रुपये से लेकर 90 रुपये तक चल रहा है. मूंग दाल प्रति किलोग्राम 110 रुपए से 125 रुपए तक चल रहा है. उड़द दाल प्रति किलोग्राम 110 रुपए से 130 रुपये तक चल रहा है. इसी तरह मसूर दाल प्रति किलोग्राम 85 रुपए से लेकर 100 रुपये किलोग्राम तक चल रहा है.

आम आदमी की थाली से दाल गायब, ₹200 किलो पार पहुंची कीमत, चुनाव के अंतिम चरण में महंगाई भी चरम पर - pulses become more expensive
तुअर दाल की कमी को पूरा करने को केंद्र का बड़ा फैसला, पढ़ें खबर
जशपुर: अरहर की खेती से किसानों को हो रहा फायदा, कृषि विभाग से बीज मिल रहा फ्री

रायपुर: दूसरे दालों की तुलना में अरहर की दाल लोगों को काफी पंसद आती है. अरहर की दाल की खपत ज्यादा होने के चलते इसकी डिमांड भी हमेशा बनी रहती है. डिमांड ज्यादा होने के चलते कीमतों में भी उछाल आते रहता है. पर एक साल के भीतर अरहर की दाल 15 रुपए से लेकर 30 रुपए प्रति किलो की दर से महंगा हो गया है. बाकी दालों की तुलना में इसके कीमतों में बढ़ोत्तरी अब लोगों को चुभने भी लगी है. कुछ व्यापारियों का तर्क है कि बाजार में सप्लाई कम होने से अरहर की कीमतों में उतार चढ़ाव देखा जा रहा है. कुछ व्यापारियों का कहना है कि डिमांड ज्यादा होने से भी कीमतों में उछाल है. जबकी कुछ दुकानदार कहते हैं पिछली बार पैदावार कम हुई इसका असर कीमतों पर पड़ा है.

अरहर दाल डबल सेंचुरी के करीब: रामसागर पारा के अनाज व्यापारी प्रकाश अग्रवाल ने बताया कि "1 साल पहले अरहर दाल की कीमतें लगभग 30 रुपए कम थी, लेकिन आज 30 रुपये बढ़ने के बाद दाल की कीमतें 150 से 185 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है. दूसरे दाल की कीमत में 15 से 20 रुपए का इजाफा हुआ है. दाल के दाम बढ़ने के पीछे अनाज व्यापारियों का कहना है कि दाल की पैदावार कम होने के कारण दाल के दाम में थोड़ी सी वृद्धि हुई है. डिमांड बढ़ गई है और सप्लाई नहीं होने के कारण दाल के दाम में थोड़े बहुत उतार चढ़ाव हो रहे है."

पिछले साल कम थी कीमत इस साल बढ़ गए दाम: वर्तमान में अरहर दाल प्रति किलोग्राम 150 रुपए से लेकर 185 रुपए तक बाजार में बिक रहा है. चना दाल प्रति किलोग्राम 80 रुपये से लेकर 90 रुपये तक चल रहा है. मूंग दाल प्रति किलोग्राम 110 रुपए से 125 रुपए तक चल रहा है. उड़द दाल प्रति किलोग्राम 110 रुपए से 130 रुपये तक चल रहा है. इसी तरह मसूर दाल प्रति किलोग्राम 85 रुपए से लेकर 100 रुपये किलोग्राम तक चल रहा है.

आम आदमी की थाली से दाल गायब, ₹200 किलो पार पहुंची कीमत, चुनाव के अंतिम चरण में महंगाई भी चरम पर - pulses become more expensive
तुअर दाल की कमी को पूरा करने को केंद्र का बड़ा फैसला, पढ़ें खबर
जशपुर: अरहर की खेती से किसानों को हो रहा फायदा, कृषि विभाग से बीज मिल रहा फ्री
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.