भीलवाड़ा : पुलिस ने वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए 4 घंटे के लिए 'एरिया डोमिनेशन अभियान' चलाया गया, जहां अभियान के तहत 241 स्थान पर दबिश दी गई. इसमें एक अवैध शराब का प्रकरण दर्ज करते हुए अभियान के तहत कुल 206 विभिन्न मामलों में वांछित अपराधियों को गिरफ्तार किया है.
भीलवाड़ा जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने प्रेस से मुखातिब होते हुए कहा कि भीलवाड़ा पुलिस जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है. पुलिस विभाग के निर्देश पर जिले में चार घंटे के लिए 'एरिया डोमिनेशन अभियान' चलाया गया. इस अभियान में 320 पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों को सम्मिलित करते हुए 77 टीमें बनाई गई, जिन्होंने भीलवाड़ा जिले के विभिन्न 241 जगह दबिश दी. इस मामले में अभियान के तहत अपराधी रिकॉर्ड, स्थाई वारंटी, मशरूम, चोरी नकबजनी, मारपीट, अवैध मादक पदार्थ, अवैध शराब, भू माफिया, संपत्ति संबंधी अपराध और लूट के वांछित आरोपियों के ठिकानों पर दबीश दी गई.
इस मामले में पुलिस ने 206 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इसमें से तीन हार्डकोर अपराधी भी सम्मिलित है. वहीं, अभियान के तहत जिले में 500 लीटर अवैध शराब बनाने की वॉश भी नष्ट की है. भीलवाड़ा पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने कहा कि ऐसा अभियान भविष्य में और सतत रूप से भी चलाया जाएगा, जिससे भीलवाड़ा जिले में अपराध पर लगाम लग सके. राज्य सरकार भी 'जीरो टॉलरेंस' की नीति पर काम कर रही है. इसी के अनुरूप पुलिस विभाग भी समय-समय पर एरिया डोमिनेशन अभियान चलाती रहेगी, जिससे भविष्य में अपराध पर लगाम लगेगा.