अररिया: बिहार के अररिया में गैस सिलेंडर ब्लास्ट हुआ है. जिसमें 12 लोग बुरी तरह से झुलस गये. घटना शास्त्री चौक कोठीहाट के समीप वार्ड संख्या दो में मंगलवार की देर शाम एक शख्स के घर में रसोई गैस सिलेंडर में आग लग जाने से सिलेंडर फट गया. इससे अफरातफरी मच गई. इस घटना में लगभग एक दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.
अररिया में सिलेंडर फटा: घटना के बाद सभी घायलों को फारबिसगंज अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां तीन की नाजुक स्थिति देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. रेफर किए घायलों में दो महिलाएं और एक युवक शामिल हैं. अनुमंडल अस्पताल के चिकित्सक के एन सिंह और उनकी टीम द्वारा घायलों का इलाज किया जा रहा है. डॉक्टरों ने बताया कि तीन घायलों की हालत गंभीर है. जिन्हें बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है.
![घायल लोगों को भेजा गया अस्पताल](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/28-08-2024/22315159_araria.jpg)
"तीन घायलों की हालत गंभीर है. जिन्हें बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है. अन्य घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है और सभी की हालत स्थिर बताई जा रही है." -के एन सिंह, डॉक्टर, अनुमंडल अस्पताल
जख्मी सभी का इलाज चल रहा है: बताया जाता है कि रामानंद पासवान के घर में सिलेंडर से गैस लीक हो रही थी. सिलेंडर को घर के अंदर से बाहर लाया गया और उसे बुझाने की कोशिश की गई. इसी प्रयास के दौरान अचानक सिलेंडर में जोरदार धमाका हो गया, जिससे वहां मौजूद लोग धमाके की चपेट में आ गए. आग से झुलसने से गंभीर रूप से घायलों में रामानंद पासवान, रेणु देवी, विजय पासवान, छोटू पासवान, छोटू बैठा, विशाल कुमार, रेशमी देवी, अंजली देवी, बबिता देवी और कविता देवी शामिल हैं.
नया सिलेंडर फटा: घायलों ने बताया कि रामानंद पासवान के यहां नया रसोई गैस सिलेंडर आज आया था. जिसे लगाने के बाद गैस लिक होने के कारण गैस सिलेंडर में आग लग गई. गैस सिलेंडर में आग लगने के बाद लोगों ने उसे बुझाने का काफी प्रयास कर रहे थे की इसी क्रम में रसोई गैस सिलेंडर ब्लास्ट कर गया. रसोई गैस सिलेंडर के ब्लास्ट करते ही वहां मौजूद लोग झुलस गये और घायल हो गये.
इन बातों का रखें ध्यान: गैस सिलेंडर को बंद कमरे में न रखें. सिलेंडर को हमेशा खुले में या फिर ऐसे कमरे में रखे जिसमे खिड़की और दरवाजे खुले हों. सिलेंडर को जिस जगह पर रखें वहां पर इतनी जगह होने चाहिए कि प्रेशर रेगुलेटर का नॉब और रबर की ट्यूब को हिलाने में परेशानी न हो. इसके अलावा सिलेंडर को हमेशा सीधा खड़ा रखें और उसके वाल्व को ऊपर की तरफ ही रखें.
ये भी पढ़ें
जमुई में सिलेंडर ब्लास्ट, चाय बनाने के दौरान लगी आग, सात दुकानें जलकर राख - Cylinder Blast In Jamui
सिवान में गैस सिलेंडर फटने से एक ही परिवार के 4 लोग जख्मी, 3 की हालत नाजुक