नई दिल्ली: दिल्ली एनसीआर में इन दिनों जहां तापमान में थोड़ी नरमी देखी जा रही है. वहीं, एक्यूआई में कोई सुधार नहीं है. गुरुवार सुबह दिल्ली का एक्यूआई 204 रहा, जो 'खराब' श्रेणी में आता है. वहीं एनसीआर के शहरों जैसे ग्रेटर नोएडा, फरीदाबाद आदि जगहों पर एयर क्वालिटी पहले से 'खराब' श्रेणी में है. गुरुग्राम में तो यह 'बेहद खराब' श्रेणी में पहुंच चुकी है.
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के मुताबिक, बुधवार को गुरुग्राम का एक्यूआई 301 रिकॉर्ड किया गया. जबकि, बल्लभगढ़ का एक्यूआई 217 और फरीदाबाद में एक्यूआई 161 रिकॉर्ड किया गया. इसके अलावा धारूहेड़ा का एक्यूआई 238 दर्ज किया गया. इसी तरह राजस्थान के भरतपुर का एक्यूआई 238 और भिवाड़ी का एक्यूआई 222 दर्ज किया गया. वहीं, ग्रेटर नोएडा में एक्यूआई 234 दर्ज किया गया. अगर इन शहरों में वायु प्रदूषण को रोकने के एहतियातन कदम नहीं उठाए जाते हैं, तो आने वाले समय में हवा की गुणवत्ता और खराब हो सकती है.
यह भी पढ़ें- बम की धमकी के बाद आज कैसा है दिल्ली के स्कूलों का हाल, पढ़िए रिपोर्ट
बताते चलें, जिन शहरों में एक्यूआई मध्यम श्रेणी में है, वहां फेफड़े, अस्थमा और हृदय रोग से पीड़ित लोगों को सांस लेने में तकलीफ हो सकती है. वहींं दूषित हवा के संपर्क में अधिक समय तक रहने से लोगों को सांस से संबंधित समस्याएं हो सकती हैं. इसके अलावा हवा के बेहद खराब श्रेणी में पहुंचने पर लोगों श्वास संबंधी गंभीर बिमारियां होने का खतरा बना रहता है.
यह भी पढ़ें- पहाड़ों की बर्फबारी का दिल्ली के मौसम पर असर, जानिए- गर्मी से कितनी मिलेगी राहत