नई दिल्ली: दिल्ली के मौसम में इन दिनों भले ही अच्छी धूप निकल रही हो, लेकिन अब भी लोगों को ठंड का एहसास हो रहा है. मौसम विभाग के अनुसार, शनिवार सुबह का तापमान 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. आज मौसम साफ रहने का अनुमान है, हालांकि कुछ समय तक बादल भी छाए रह सकते हैं. हवा में नमी के स्तर 89 प्रतिशत और हवा की रफ्तार 6 किलोमीटर रहने का अनुमान है. वहीं एनसीआर के फरीदाबाद में तापमान 9 डिग्री सेल्सियस, गुरुग्राम में 11 डिग्री सेल्सियस, गाजियाबाद में 8 डिग्री सेल्सियस, ग्रेटर नोएडा में 9 डिग्री सेल्सियस और नोएडा में 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
अनुमान है कि 25 और 26 फरवरी को अधिकतम तापमान 27 से 28 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 8 से 10 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. साथ ही घने बादल भी छाए रह सकते हैं. इसके बाद 27 फरवरी को बूंदाबांदी की संभावना होने के साथ, अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है.
केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, शनिवार सुबह 7:30 बजे दिल्ली का औसत एक्यूआई (एयर क्वालिटी इंडेक्स) 161 दर्ज किया गया, जो कि 'मध्यम' प्रदूषण की श्रेणी में आता है. वहीं फरीदाबाद में 174, गुरुग्राम 151, गाजियाबाद में 115, ग्रेटर नोएडा में 190 और नोएडा में एक्यूआई 136 दर्ज किया गया. इसके अलावा दिल्ली के इलाकों की बात करें तो शादीपुर में 206, जहांगीरपुरी में 210, मुंडका में 227, आनंद विहार में 220, अलीपुर में 127, एनएसआईटी द्वारका में 193, डीटीयू में 152, आईटीओ में 164, सिरी फोर्ट में 175, मंदिर मार्ग 115 और आरके पुरम में एक्यूआई 167 दर्ज किया गया.
यह भी पढ़ें-केंद्र प्रदूषण से लड़ने के लिए बायोमास ब्रिकेट और पेलेट विनिर्माण संयंत्र स्थापित करेगा
इसके अलावा पंजाबी बाग में 164, लोधी रोड में 105, डीयू नॉर्थ कैंपस में 164, मथुरा मार्ग में 148, आईजीआई एयरपोर्ट में 161, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 128, नेहरू नगर में 158, द्वारका सेक्टर 8 में 188, पटपड़गंज में 156, डॉ. करणी सिंह शूटर रेंज में 135, अशोक विहार में 149, सोनिया बिहार में 159, रोहिणी में 180, विवेक विहार में 141, नजफगढ़ में 104, मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में 132, नरेला में 161, ओखला फेज टू में 165, वजीरपुर में 184, बवाना में 196, श्री अरविंदो मार्ग में 124, पूसा में 178, बहादुरगढ़ में 126, चांदनी चौक में 165, बुराड़ी क्रॉसिंग में 187 और न्यू मोती बाग में एक्यूआई 146 दर्ज किया गया है.
यह भी पढ़ें-इसरो ने तीसरी पीढ़ी के मौसम उपग्रह इनसेट-3डीएस को सफलतापूर्वक अंतरिक्ष में स्थापित किया