ETV Bharat / state

इंटर तक हुए कस्तूरबा गांधी विद्यालय, शिक्षकों एवं कर्मचारियों की भर्ती इसी माह करने के आदेश - Kasturba Gandhi Vidyalaya in UP - KASTURBA GANDHI VIDYALAYA IN UP

कस्तूरबा गांधी विद्यालयों में शिक्षकों एवं कर्मचारियों के चयन की प्रक्रिया को मंजूरी (Kasturba Gandhi Vidyalaya in UP) दे दी गई है. जिला अधिकारियों को विद्यालयों में नए शिक्षकों की भर्ती की प्रक्रिया को जून माह तक पूरा करने के निर्देश दिए हैं.

इंटर तक अपग्रेड हुए कस्तूरबा गांधी विद्यालय
इंटर तक अपग्रेड हुए कस्तूरबा गांधी विद्यालय (फोटो क्रेडिट : Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 3, 2024, 1:16 PM IST

लखनऊ : शिक्षा विभाग द्वारा प्रदेश के सभी विकास खंडों में स्थित 846 कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में से करीब 50 से अधिक विद्यालयों को इंटर तक अपग्रेड किया गया है. जिसमें इस सत्र से इंटर तक की पढ़ाई शुरू होनी है. इन अपग्रेड हुए कस्तूरबा गांधी विद्यालयों में शिक्षकों एवं शिक्षक कर्मचारियों के चयन की प्रक्रिया को मंजूरी दे दी गई है. राज्य परियोजना निदेशक की तरफ से सभी जिलों के जिला अधिकारियों को कस्तूरबा गांधी विद्यालयों में नए शिक्षकों की भर्ती के प्रक्रिया को जून माह तक पूरा करने के निर्देश दिए हैं.

जारी आदेश
जारी आदेश (फोटो क्रेडिट : ETV bharat)




शिक्षकों और कर्मचारियों की नियुक्ति : महानिदेशक स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा ने जारी अपने आदेश में कहा है कि सभी जिला शिक्षा परियोजना समिति अपने-अपने जिलों में इंटर तक अपग्रेड हुए कस्तूरबा गांधी विद्यालयों में शिक्षकों और शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की संविदा पर नियुक्ति की प्रक्रिया को पूर्ण करेंगे. प्रदेश में ग्रामीण परिवेश में रहने वाली बालिकाओं की शिक्षा के स्तर को सुधारने के लिए कुछ बालिका विद्यालयों को कक्षा 12 तक अपग्रेड किया गया है. कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में कक्षा 9 से 12 तक की 100 बालिकाओं के लिए विज्ञान वर्ग की कक्षाएं संचालित होने जा रही हैं. इन विद्यालयों में एक चपरासी, एक चौकीदार, एक रसोईया, दो सहायक रसोई, एक केयर टेकर सहित विभिन्न विषयों के शिक्षकों के पदों पर भर्ती होनी है.

आश्रम पद्धति विद्यालय में भी होगी नियुक्ति : वहीं, दूसरी तरफ समाज कल्याण निदेशालय के अधीन संचालित आश्रम पद्धति विद्यालयों में शिक्षकों की भर्ती का रास्ता साफ हो गया है. प्रदेश में 75 जिलों में संचालित 94 आश्रम पद्धति विद्यालयों में सहायक अध्यापकों और प्रवक्ताओं के 653 पद खाली हैं. इनमें 280 प्रवक्ता के पद और 373 सहायक अध्यापक के पद खाली हैं. इन विद्यालयों में करीब 32 हजार छात्र अध्यनरत हैं. जिसमें 60% अनुसूचित जाति व जनजाति, 25 प्रतिशत अन्य पिछड़ा वर्ग और 15% सामान्य वर्ग के विद्यार्थियों के प्रवेश लिए जाते हैं.

समाज कल्याण निदेशक कुमार प्रशांत ने बताया कि आश्रम पद्धति विद्यालयों में प्रवक्ताओं और सहायक प्रवक्ताओं की कमी को पूरा करने और नियुक्ति प्रक्रिया को शुरू करने के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा जा रहा है. प्रयास होगा कि जुलाई तक सभी पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया पूरी हो जाए. जिससे नए शैक्षणिक सत्र में इन विद्यालयों में पढ़ाई को सुचारू रूप से शुरू किया जा सके.

यह भी पढ़ें : कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की छात्रा की मौत मामले में तीन पर मुकदमा, टीचर और वार्डन की सेवा समाप्त

यह भी पढ़ें : WATCH: छात्राओं से फेस मसाज कराने वाले सिक्योरिटी गार्ड के खिलाफ FIR, जानें कैसे काली करतूत आयी सामने - GUARD GETTING FACIAL MASSAGE

लखनऊ : शिक्षा विभाग द्वारा प्रदेश के सभी विकास खंडों में स्थित 846 कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में से करीब 50 से अधिक विद्यालयों को इंटर तक अपग्रेड किया गया है. जिसमें इस सत्र से इंटर तक की पढ़ाई शुरू होनी है. इन अपग्रेड हुए कस्तूरबा गांधी विद्यालयों में शिक्षकों एवं शिक्षक कर्मचारियों के चयन की प्रक्रिया को मंजूरी दे दी गई है. राज्य परियोजना निदेशक की तरफ से सभी जिलों के जिला अधिकारियों को कस्तूरबा गांधी विद्यालयों में नए शिक्षकों की भर्ती के प्रक्रिया को जून माह तक पूरा करने के निर्देश दिए हैं.

जारी आदेश
जारी आदेश (फोटो क्रेडिट : ETV bharat)




शिक्षकों और कर्मचारियों की नियुक्ति : महानिदेशक स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा ने जारी अपने आदेश में कहा है कि सभी जिला शिक्षा परियोजना समिति अपने-अपने जिलों में इंटर तक अपग्रेड हुए कस्तूरबा गांधी विद्यालयों में शिक्षकों और शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की संविदा पर नियुक्ति की प्रक्रिया को पूर्ण करेंगे. प्रदेश में ग्रामीण परिवेश में रहने वाली बालिकाओं की शिक्षा के स्तर को सुधारने के लिए कुछ बालिका विद्यालयों को कक्षा 12 तक अपग्रेड किया गया है. कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में कक्षा 9 से 12 तक की 100 बालिकाओं के लिए विज्ञान वर्ग की कक्षाएं संचालित होने जा रही हैं. इन विद्यालयों में एक चपरासी, एक चौकीदार, एक रसोईया, दो सहायक रसोई, एक केयर टेकर सहित विभिन्न विषयों के शिक्षकों के पदों पर भर्ती होनी है.

आश्रम पद्धति विद्यालय में भी होगी नियुक्ति : वहीं, दूसरी तरफ समाज कल्याण निदेशालय के अधीन संचालित आश्रम पद्धति विद्यालयों में शिक्षकों की भर्ती का रास्ता साफ हो गया है. प्रदेश में 75 जिलों में संचालित 94 आश्रम पद्धति विद्यालयों में सहायक अध्यापकों और प्रवक्ताओं के 653 पद खाली हैं. इनमें 280 प्रवक्ता के पद और 373 सहायक अध्यापक के पद खाली हैं. इन विद्यालयों में करीब 32 हजार छात्र अध्यनरत हैं. जिसमें 60% अनुसूचित जाति व जनजाति, 25 प्रतिशत अन्य पिछड़ा वर्ग और 15% सामान्य वर्ग के विद्यार्थियों के प्रवेश लिए जाते हैं.

समाज कल्याण निदेशक कुमार प्रशांत ने बताया कि आश्रम पद्धति विद्यालयों में प्रवक्ताओं और सहायक प्रवक्ताओं की कमी को पूरा करने और नियुक्ति प्रक्रिया को शुरू करने के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा जा रहा है. प्रयास होगा कि जुलाई तक सभी पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया पूरी हो जाए. जिससे नए शैक्षणिक सत्र में इन विद्यालयों में पढ़ाई को सुचारू रूप से शुरू किया जा सके.

यह भी पढ़ें : कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की छात्रा की मौत मामले में तीन पर मुकदमा, टीचर और वार्डन की सेवा समाप्त

यह भी पढ़ें : WATCH: छात्राओं से फेस मसाज कराने वाले सिक्योरिटी गार्ड के खिलाफ FIR, जानें कैसे काली करतूत आयी सामने - GUARD GETTING FACIAL MASSAGE

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.