चंडीगढ़: लोकसभा चुनाव के बीच कांग्रेस हाईकमान ने चंडीगढ़ कांग्रेस में अहम नियुक्तियां की है. चंडीगढ़ कांग्रेस में वाइस प्रेसिडेंट, जनरल सेक्रेटरी, सेक्रेटरी, जाइंट सेक्रेटरी समेत अन्य पदों पर अतिरिक्त पदाधिकारी नियुक्त किए गए हैं. बता दें कि कांग्रेस ने पवन बंसल का टिकट काटकर मनीष तिवारी को चंडीगढ़ लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है. जिसके बाद से चंडीगढ़ कांग्रेस गुटों में बंटी नजर आ रही है.
चंडीगढ़ कांग्रेस कार्यकारिणी में नई नियुक्तियां: पवन बंसल के समर्थक पार्टी के इस फैसले से नाराज बताए जा रहे हैं. इस नाराजगी का असर शहर में चल रहे चुनाव प्रचार पर भी पड़ रहा है. जिसके चलते चंडीगढ़ कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला ने एक अहम फैसला लिया है. उन्होंने सभी पुराने नेताओं को उनके पदों से हटकर नई कार्यकारिणी कमेटी के सदस्य नियुक्त किए हैं. ईटीवी ने नाराज कांग्रेस नेताओं से फोन पर बातचीत करनी चाही, लेकिन इस पूरे फैसले को लेकर पुराने सभी पदाधिकारियों ने चुप्पी साध रखी है.
चंडीगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष एचएस लकी ने नियुक्तियों को लेकर अधिसूचना जारी की है. अधिसूचना के मुताबिक वाइस प्रेसिडेंट के पद पर पवन शर्मा, सुरिंदर सिंह, मोहम्मद सादिक, गुरचरण दास काला और राजीव कुमार मौदगिल की नियुक्ति अतिरिक्त पदाधिकारियों में की गई है. वहीं जनरल सेक्रेटरी पद पर यादविंदर मेहता, शीला फूल सिंह, हाकम सरहदी, अनीता शर्मा, बीएम खन्ना, हरमेल केसरी, रवि ठाकुर, बरिंदर ठाकुर (बिंदु), राज नागपाल और वसीम मीर, सुरजीत चौधरी की नियुक्ति हुई है.
इन लोगों को किया गया शामिल: इसी प्रकार सेक्रेटरी पद पर डॉक्टर इरशाद हसन, दाउद अहमद, मलकीत सिंह, उर्वशी शर्मा, मुकेश कुमारमुस्तकीम खान, नरिंदर चौधरी, जलील अहमद कुरैशी, इमरान मंसूरी और केआर महाजन की नियुक्ति हुई है. वहीं ज्वाइंट सेक्रेटरी पद पर खलील अहमद, राम बाबू सिंह, शमशेर लोटिया, धर्मवीर सिसोदिया, अनिल गोयल, सुरिंदर शर्मा पिंकी, बी.एन. तिवारी, तारा चंद, अजय सिंगला, सोनिया दुग्गल, सोनिया जायसवाल, अजय कुमार, रविंदर सिंह त्यागी, बलवंत सिंह बंताकी नियुक्ति की गई है. इसके अलावा प्रवक्ता पद पर दिलावर सिंह और जिला कांग्रेस कमेटी शहरी-I के कार्यकारी अध्यक्ष पद पर राजदीप सिद्धू और जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण-IV के कार्यकारी अध्यक्ष पद पर दलजीत सिंह की नियुक्ति की गई है.