बालोद : छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी जल्द ही प्रदेश स्तर पर संगठन चुनाव कराने जा रही है. सभी जिलों और मंडलों में विभिन्न पदों के लिए दावेदार अपना आवेदन प्रभारियों के पास जमा करा रहे हैं. बालोद जिले में भी मंडल अध्यक्ष की नियुक्ति होने वाली है, लेकिन नियुक्ति से पहले ही दावेदारी की उम्र सीमा को लेकर सवाल खड़े किए जा रहे हैं.
नियुक्ति प्रक्रिया में उठ रहे सवाल : जानकारी के मुताबिक, यह पूरा मामला जुंगेरा मंडल से शुरू हुआ. जुंगेरा मंडल अध्यक्ष के लिए पार्थ साहू नाम के कार्यकर्ता ने अपनी दावेदारी प्रस्तुत की थी. उसका उम्र 35 साल होने में केवल 5 दिन ही कम था. ऐसे में उसका नाम निरस्त कर दिया गया. वहीं, गुरूर मंडल में आनंद शर्मा नाम के कार्यकर्ता, जिसकी उम्र 35 वर्ष होने में 3 महीने बाकी है, लेकिन उन्हें दावेदारी का अवसर दिया गया. इस वजह से नियुक्ति प्रक्रिया पर सवाल उठने लगे हैं.
प्रभारी नीलू शर्मा से की शिकायत : दूसरी ओर मंडल अध्यक्ष के दावेदार शशिकांत जगदले ने आनंद शर्मा की दावेदारी निरस्त करने के लिए शिकायत पत्र भी सौंपी है. संगठन चुनाव प्रभारी नीलू शर्मा को दिए शिकायत में आनंद शर्मा की जन्म तिथि संबंधित दस्तावेज भी दिए हैं. हालांकि, इन शिकायतों पर नीलू शर्मा ने जानकारी नहीं होने की बात कही है. उन्होंने शिकायत पत्र मिलने के बाद फैसला लेने की बात कही है.
आपके माध्यम से जानकारी मिली है. इस तरह का कोई विषय है तो उसे देखने के बाद फैसला लिया जाएगा : नीलू शर्मा, संगठन चुनाव प्रभारी, बीजेपी
मंगलवार को होनी है नियुक्ति : बालोद में मंडल अध्यक्षों की नियुक्ति देर शाम तक होने वाली है. लेकिन दावेदारी की उम्र सीमा को लेकर मंडल अध्यक्ष की नियुक्ति प्रक्रिया पर सवाल उठने लगे हैं. संगठन के दावेदारों के बीच उपजे विवाद से बीजेपी नेतृत्व असमंजस में दिख रही है. अब देखना होगा कि दावेदारी को लेकर मिली शिकायत पर प्रभारी क्या फैसला लेते हैं.