चंडीगढ़: पंचकूला सेक्टर-3 स्थित ताऊ देवीलाल स्टेडियम में टीजीटी अध्यापकों के लिए राज्य स्तरीय ओरिएंटेशन कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसमें हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी बतौर मुख्यातिथि शामिल हुए और सभी 7441 नवनियुक्त टीजीटी अध्यापकों को नियुक्ति पत्र सौंपे. इस दौरान मुख्यमंत्री नायब सैनी ने टीजीटी अध्यापकों और कार्यक्रम में पहुंचे उनके परिजनों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में भाजपा सरकार ने पर्ची-खर्ची की प्रथा को खत्म कर युवाओं को नौकरियां दी हैं.
रात 12 बजे नतीजा तैयार होते ही की घोषणा: मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने सभी मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक कर उनके राज्यों की जानकारी हासिल की. भाजपा सरकार ने आधी रात 12 बजे रिजल्ट तैयार होते ही घोषित कर दिया. जबकि पहले की सरकार में केवल सत्ता के नजदीकी लोगों को नौकरी मिलती थी, लेकिन अब गरीब घर का बच्चा भी हरियाणा सरकार में एचसीएस नियुक्त होता है. मुख्यमंत्री ने टीजीटी अध्यापकों से कहा कि उन्होंने अपने माता-पिता और क्षेत्र का नाम रोशन किया है और अध्यापक ही हैं जो आगामी पीढ़ियों को तराशते हैं.
आज नवनियुक्त 7471 टीजीटी के ओरिएंटेशन कार्यक्रम को संबोधित किया और सभी शिक्षकों को बधाई दी।
— Nayab Saini (@NayabSainiBJP) July 30, 2024
हमारी सरकार ने रिजल्ट तैयार होते ही घोषित करने का काम किया है।जनवरी में 745 पदों पर रिजल्ट निकाला,फरवरी में 11831,मार्च में 11604 पद घोषित किए जून में 1131 और जुलाई में 7765 पदों पर… pic.twitter.com/LQ7fns7Lys
पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल की तारीफ: मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रदेश के युवाओं को सम्मान दिया. उन्होंने युवाओं का भविष्य संवारा. कहा कि मनोहर लाल की तरह तेज गति से विकास किया जा रहा है. बताया कि मनोहर लाल ने सख्ती से पर्ची-खर्ची को बंद किया. उन्होंने इस पारदर्शिता को मनोहर लाल की तपस्या बताया. मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2014 से पहले मंत्रियों के बेटे को नौकरियां मिलती थी. लेकिन अब रिक्शा वाले के बेटे के अधिकारी बनने की खबरें आती हैं. उन्होंने कहा कि अब भ्रष्टाचारियों को सलाखों के पीछे डाला जाता है.
कांग्रेस लोगों को बरगलाती है: मुख्यमंत्री नायब सैनी भाजपा सरकार की उपलब्धियां गिनाते समय कांग्रेस पर भी जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस लोगों को बरगलाने का काम करती है, लगातार झूठ बोल रही है. कहा कि विपक्षियों ने भर्ती रोको गैंग खड़ा किया. भर्ती के नतीजे आने से पहले ही 'भर्ती रोको गैंग' कोर्ट चली जाती है. उन्होंने कहा कि बीते 10 साल में भाजपा ने समान रूप से विकास किया. 2047 तक पीएम मोदी की सोच को आगे बढ़ाते हुए भारत को विकसित भारत बनाना है.
जब कार्यकर्ता और बाकी लोग मुझसे कहते हैं की बच्चा मेहनत पर लगा है तो मैं कहता हूँ यही तो हमारी सरकार की काबिलियत है कि बच्चा मेहनत पर नौकरी लगा है।
— Nayab Saini (@NayabSainiBJP) July 30, 2024
नहीं तो 2014 से पहले पर्ची के साथ खर्ची भी चलती थी और खर्ची के साथ-साथ लिस्ट भी बदलती थी। pic.twitter.com/b9EOhKGyEo
बिना खर्ची-पर्ची के लगातार नौकरियां: मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा सरकार ने बिना पर्ची-खर्ची के लगातार नौकरियां दी हैं. कहा कि जनवरी 2024 में 745 पदों पर नतीजा बिना पर्ची- खर्ची के निकला, फरवरी में 11831, मार्च में 11604 पद घोषित किए, जून में 1131 और जुलाई में 7765 पदों पर नतीजा बिना पर्ची बिना खर्ची निकाला गया. उन्होंने कहा कि प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल की प्रेरणा से ही बिना पर्ची बिना खर्ची के नौकरी देना संभव हो सका है. उनकी तपस्या से ही युवाओं को आज नौकरियां मिल रही हैं.
शिक्षा मंत्री बोली-बच्चों को जय हिन्द बोलना सिखाएं: शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा ने कार्यक्रम में शामिल होकर कहा कि वे सभी सत्ता के लिए नहीं बल्कि सेवा के लोग हैं. मुख्यमंत्री भी अभिभावक बनकर सेवा कर रहे हैं और मनोहर नीति को आगे बढ़ा रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमारा परिवार जनता है और भाजपा सरकार में विपक्ष के एक विधायक के बच्चे की नौकरी लगी. उन्होंने कहा कि बच्चों को भारतीय संस्कार देने हैं. नतीजतन बच्चों को गुड मॉर्निंग के बजाय जय हिंद बोलना सिखाएं.