रांचीः झारखंड मंत्रालय में आयोजित नियुक्ति पत्र वितरण समारोह के दौरान राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में चयनित असिस्टेंट टाउन प्लानर, जूनियर इंजीनियर, मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर, माइनिंग इंस्पेक्टर, जूनियर इंजीनियर, स्ट्रीट लाइट इंस्पेक्टर, पाइपलाइन इंस्पेक्टर पद के 183 अभ्यर्थियों को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के द्वारा नियुक्ति पत्र वितरित की गई.
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि आज फिर वही सकारात्मक ऊर्जा एवं उत्साह के साथ राज्य के विकास को गति देने के उद्देश्य से इन नवनियुक्त अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया जा रहा है. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि यह पहली नियुक्ति नहीं है सरकारी गैर सरकारी सभी जगह पर विभिन्न प्रमंडल में जाकर हजारों की संख्या में लोगों को नियुक्ति दी गई है. कहीं 10 हजार, कहीं 15 हजार कहीं 5 हजार लोगों को नियुक्ति पत्र मिला है. कल परसों भी हम लोगों ने नियुक्ति पत्र दिया है आज भी दिया है आगे भी देंगे. लेकिन कुछ जो हमारे राजनीतिक प्रतिद्वंदी लोग हैं यह लोग इस काम को रोकने का हर प्रयास में लगे हुए हैं लेकिन इसकी चिंता बगैर हम अपनी कामों में अनवरत आगे बढ रहे हैं.
शहर के विकास से लेकर खेतों तक पानी पहुंचाने का आह्वान
अपने संबोधन के दौरान मुख्यमंत्री ने नवनियुक्त अभ्यर्थियों को शहर के विकास से लेकर खेतों तक पानी पहुंचाने का आह्वान किया जिससे राज्य का विकास हो सके. उन्होंने कहा कि आए दिन सड़क बनता है और सड़क बनने के क्रम में पानी सप्लाई लाइन की पाइप में फट जाती हैं. सड़कों पर पाइपलाइन फटने से हजारों गैलन पानी बेवजह बर्बाद हो जाता है. इसी तरह स्ट्रीट लाइट भी जलती बुझती रहती है. कई स्ट्रीट लाइटों में विशेष आयोजनों पर लरियां बांध दी जाती हैं. शहरों में स्ट्रीट लाइट सहित अन्य प्रकाश व्यवस्थाओं को सुव्यवस्थित करना आपकी जिम्मेदारी है. नियुक्ति पत्र वितरण समारोह के दौरान मंत्री चंपाई सोरेन, श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता, मंत्री रामेश्वर उरांव, मंत्री हफीजुल हसन, मंत्री दीपक बिरुआ के अलावा राज्य सरकार के आला अधिकारी मौजूद रहे.
राज्य सरकार में विभिन्न विभागों में सहायक नगर निवेशक, कनीय अभियंता, स्ट्रीट लाइट इंस्पेक्टर, पाइपलाइन इंस्पेक्टर, खान निरीक्षक और मोटरयान निरीक्षक के पदों पर नियुक्त सभी युवाओं को हार्दिक बधाई, शुभकामनाएं और जोहार।
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) July 23, 2024
आप सभी से आशा करते हैं कि आप राज्य के विकास में अपनी अहम भूमिका… pic.twitter.com/PGIfZ3oog9