जयपुरः राजधानी जयपुर में कम दरों पर जमीन लेना चाह रहे हैं तो जेडीए की तीन हाउसिंग स्कीम अटल विहार, गोविंद विहार और पटेल नगर में इन्वेस्ट कर सकते हैं. इनमें से गोविंद विहार स्कीम के लिए बुधवार से आवेदन प्रक्रिया शुरू हुई है. यहां 202 भूखंडों की योजना लाई गई है, जिसमें 45 वर्ग मीटर से लेकर 220 वर्ग मीटर तक के भूखंड शामिल हैं. भूखंडों का आवंटन लॉटरी के माध्यम से किया जाएगा.
जयपुर विकास प्राधिकरण की आयुक्त आनंदी ने बताया कि लोगों को अपनी आवासीय जरूरतों को पूरा करने का जेडीए ने सुनहरा अवसर दिया है. जेडीए की गोविंद विहार आवासीय योजना में 202 भूखंडों के लिए बुधवार से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हुई है. इन भूखंडों का आवंटन लॉटरी के माध्यम से किया जाएगा.
पढ़ेंः Rajasthan: करोड़ों के कर्ज में दबे KDA ने लांच की आवासीय योजना, चंद्रमोली में मिलेंगे इतने भूखंड
उन्होंने बताया कि जेडीए की ओर से जयपुर में प्रमुख लोकेशनों पर विकसित तीन विभिन्न आवासीय योजनाओं में अलग-अलग श्रेणियों के 756 भूखंडों का आवंटन ऑनलाइन लॉटरी के जरिए किया जाएगा. जोन-10 में गोविंदपुरा रोपाड़ा में गोविंद विहार आवासीय योजना विकसित की गई है. इस योजना में ऑनलाइन आवेदन बुधवार से शुरू हो चुका है, जो कि 24 जनवरी 2025 तक किए जा सकेंगे. गोविंद विहार आवासीय योजना की लॉटरी 5 फरवरी 2025 को निकाली जाएगी.
इस योजना में उपलब्ध भूखण्ड
- 45 वर्गमीटर तक के भूखंडों की संख्या 34
- 46-75 वर्गमीटर तक के भूखंडों की संख्या 55
- 121-220 वर्गमीटर तक के भूखंडों की संख्या 48
- 220 वर्गमीटर से अधिक भूखंडों की संख्या 65
इस योजना में 18 रुपए आरक्षित दर तय की गई है. योजना में आवेदन करने से संबंधित विस्तृत जानकारी जेडीए की ऑफिशियल वेबसाइट www.jda.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध है. इच्छुक व्यक्ति ई-मित्र कियोस्क केन्द्रों के जरिए से भी आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने जयपुर विकास प्राधिकरण की अटल विहार, गोविंद विहार और पटेल नगर तीन आवासीय योजनाओं का शुभारंभ 15 दिसंबर को किया था. इन योजनाओं के अंतर्गत कुल 756 भूखण्डों के ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए जाएंगे और आवंटन लॉटरी के जरिए किया जाएगा.