नई दिल्ली/नोएडा: गौतमबुद्ध नगर के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान दादरी में संचालित ट्रेडों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. यहां 12 प्रकार के व्यवसायों में एनसीवीटी के द्वारा 396 सीटें स्वीकृत है. संचालित ट्रेडों में प्रवेश के लिए अभ्यर्थी चार अगस्त 2024 तक आवेदन कर सकते हैं. इन ट्रेडों में अभ्यर्थियों के द्वारा एडमिशन लेकर डिग्री हासिल करने के बाद प्लेसमेंट भी दिया जाएगा.
राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान दादरी के प्रधानाचार्य विनोद कुमार भाटी ने बताया कि संचालित ट्रेडों में इलेक्ट्रीशियन, मैकेनिक आरएसी, ड्राफ्ट्समैन मैकेनिकल, आईसीटीएसएम, पेंटर, कोपा, पलंबर व वेल्डर ट्रेड के लिए आवेदन किया जा रहे हैं. साथ ही महिलाओं के लिए फैशन डिजाइन एंड टेक्नोलॉजी, ड्रेस मेकिंग एंड कॉस्मेटोलॉजी में प्रवेश मेरिट के आधार पर होंगे.
प्रधानाचार्य ने ये भी बताया कि टाटा टेक्नोलॉजी लिमिटेड के सहयोग से संस्थान में नई ट्रेड शुरू की जा रही है. इस सत्र में तीन नए कोर्स संचालित होंगे, जिनमें मैकेनिक मोटर व्हीकल, एडवांस सीएनजी मशीनिंग टेक्नीशियन और कैंम प्रोग्रामर शामिल है. नई कोर्स में प्रवेश मेरिट के आधार पर होंगे. टाटा टेक्नोलॉजी लिमिटेड के द्वारा प्लेसमेंट भी दिया जाएगा.
राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में सभी ट्रेडों में आवेदन से संबंधित विस्तृत जानकारी अभ्यर्थी आईटीआई में सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही सभी ट्रेडों में प्रवेश के लिए 10 जुलाई 2024 से 4 अगस्त 2024 की रात 12 बजे तक ऑनलाइन आवेदन किए जाएंगे. अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन के लिए वेबसाइट http://www.scvtup.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि दादरी ITI संस्थान में युवाओं का हुनर निखारने के लिए आधुनिक ट्रेडों में प्रशिक्षण दिया जाएगा.