ETV Bharat / state

JEE MAIN 2024: अप्रैल सेशन के आवेदन की अंतिम तिथि कल, एडवांस्ड का बदलना होगा शेड्यूल!

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 1, 2024, 11:53 AM IST

जेईई मेन 2024 अप्रैल सेशन के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शनिवार यानी 2 मार्च को समाप्त हो रही हैं. ऐसे में विद्यार्थी शनिवार रात 11 बजे तक आवेदन कर सकते हैं.

JEE MAIN 2024 April Session
JEE MAIN 2024 April Session

कोटा. देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम मेन 2024 के अप्रैल सेशन के ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 2 मार्च (शनिवार) है. स्टूडेंट शनिवार रात 11 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और रात 11:50 बजे तक फीस जमा कर सकते हैं.

कोटा के एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि जेईई मेन अप्रैल सेशन का आयोजन 4 से 15 अप्रैल के बीच किया जाएगा. यह परीक्षा परिणाम 25 अप्रैल को जारी कर दिया जाएगा. परीक्षा परिणाम में जनवरी और अप्रैल सेशन में बेहतर परफॉर्मेंस के आधार पर विद्यार्थियों की ऑल इंडिया रैंक्स जारी कर दी जाएंगी. वहीं जेईई एडवांस्ड 2024 के लिए कटऑफ परसेंटाइल की घोषणा भी कर दी जाएगी. इसके आधार पर 2.5 लाख विद्यार्थी पात्र घोषित होंगे.

पढ़ें. JEE MAIN 2024 : NTA ने जारी की शिफ्टवार स्टूडेंट्स की संख्या, कोचिंग संस्थानों के दावे हुए फेल

26 मई को जेईई एडवांस्ड 2024 : देव शर्मा ने बताया आईआईटी मद्रास की ओर से जारी किए गए जेईई एडवांस्ड 2024 के शेड्यूल के अनुसार इसकी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 21 अप्रैल से शुरू की जानी है. जेईई मेन 2024 का परीक्षा परिणाम ही 25 अप्रैल को जारी किया जाएगा. ऐसी स्थिति में जेईई एडवांस्ड 2024 के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की तिथि को बदलना होगा. जेईई एडवांस्ड 2024 का आयोजन 26 मई को 2 शिफ्टों में किया जाना है.

इस बार रजिस्ट्रेशन में बनेगा रिकॉर्ड : जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम मेन परीक्षा में बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी की जनवरी सेशन की परीक्षा के लिए 1221615 विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था. इनमें से 95.8 प्रतिशत यानी 1170036 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी है. बीते साल दोनों सेशन में 2023 में परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों का आंकड़ा 1113325 था. इस साल 2024 के अप्रैल सेशन के लिए नए रजिस्ट्रेशन करवाने के बाद परीक्षा देने वाले वाले विद्यार्थियों की संख्या भी करीब 1.5 लाख के आसपास हो सकती है, जबकि जनवरी सेशन में रजिस्टर्ड लाखों की संख्या में विद्यार्थी दोबारा परीक्षा देंगे. ऐसे में इस बार यूनिक कैंडिडेट की रजिस्ट्रेशन और एग्जाम देने वालों की संख्या भी बढ़ जाएगी, जबकि साल 2021 में यह 939008, 2022 में 905599 और 2023 में 1113325 थी.

कोटा. देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम मेन 2024 के अप्रैल सेशन के ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 2 मार्च (शनिवार) है. स्टूडेंट शनिवार रात 11 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और रात 11:50 बजे तक फीस जमा कर सकते हैं.

कोटा के एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि जेईई मेन अप्रैल सेशन का आयोजन 4 से 15 अप्रैल के बीच किया जाएगा. यह परीक्षा परिणाम 25 अप्रैल को जारी कर दिया जाएगा. परीक्षा परिणाम में जनवरी और अप्रैल सेशन में बेहतर परफॉर्मेंस के आधार पर विद्यार्थियों की ऑल इंडिया रैंक्स जारी कर दी जाएंगी. वहीं जेईई एडवांस्ड 2024 के लिए कटऑफ परसेंटाइल की घोषणा भी कर दी जाएगी. इसके आधार पर 2.5 लाख विद्यार्थी पात्र घोषित होंगे.

पढ़ें. JEE MAIN 2024 : NTA ने जारी की शिफ्टवार स्टूडेंट्स की संख्या, कोचिंग संस्थानों के दावे हुए फेल

26 मई को जेईई एडवांस्ड 2024 : देव शर्मा ने बताया आईआईटी मद्रास की ओर से जारी किए गए जेईई एडवांस्ड 2024 के शेड्यूल के अनुसार इसकी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 21 अप्रैल से शुरू की जानी है. जेईई मेन 2024 का परीक्षा परिणाम ही 25 अप्रैल को जारी किया जाएगा. ऐसी स्थिति में जेईई एडवांस्ड 2024 के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की तिथि को बदलना होगा. जेईई एडवांस्ड 2024 का आयोजन 26 मई को 2 शिफ्टों में किया जाना है.

इस बार रजिस्ट्रेशन में बनेगा रिकॉर्ड : जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम मेन परीक्षा में बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी की जनवरी सेशन की परीक्षा के लिए 1221615 विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था. इनमें से 95.8 प्रतिशत यानी 1170036 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी है. बीते साल दोनों सेशन में 2023 में परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों का आंकड़ा 1113325 था. इस साल 2024 के अप्रैल सेशन के लिए नए रजिस्ट्रेशन करवाने के बाद परीक्षा देने वाले वाले विद्यार्थियों की संख्या भी करीब 1.5 लाख के आसपास हो सकती है, जबकि जनवरी सेशन में रजिस्टर्ड लाखों की संख्या में विद्यार्थी दोबारा परीक्षा देंगे. ऐसे में इस बार यूनिक कैंडिडेट की रजिस्ट्रेशन और एग्जाम देने वालों की संख्या भी बढ़ जाएगी, जबकि साल 2021 में यह 939008, 2022 में 905599 और 2023 में 1113325 थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.