जयपुर. प्रदेश के जयपुर जिले एवं जयपुर ग्रामीण जिले के अनकवर्ड क्षेत्रों में आधार नामांकन एवं अद्यतन सेवाएं उपलब्ध करवाने के ECMP (Enrolment Client Multiple Platform) आधार केन्द्रों एवं 0 से 5 वर्ष के बच्चों के आधार नामांकन एवं आधार में मोबाइल नंबर अपडेशन की सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए CELC (Child Enrollment Lite Client) आधार केन्द्रों की स्थापना की जाएगी. अतिरिक्त जिला कलक्टर उत्तर अल्का विश्नोई ने बताया कि CELC एवं ECMP आधार ऑपरेटर के लिए 26 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन किये जा सकेंगे.
सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के उपनिदेशक रितेश कुमार शर्मा ने बताया कि जिला जयपुर एवं जयपुर ग्रामीण के अनकवर्ड क्षेत्रों में आधार नामांकन एवं अद्यतन की सेवाएं उपलब्ध करवाने के लिए ECMP आधार केन्द्र एवं 0 से 5 वर्ष के बच्चों के आधार नामांकन एवं आधार में मोबाइल नम्बर अपडेशन की सेवाएं उपलब्ध करवाने के लिए CELCआधार केन्द्र स्थापित किया जाना प्रस्तावित है. इस प्रक्रिया के तहत रजिस्टार (सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग) के अधीन नामांकन एजेंसी (राजकॉम्प इन्फोसिस्टम लिमिटेड) की और से ऑपरेटर को यूआईडीएआई नई दिल्ली से आधार (पंजीकरण एवं अपडेट) विनियम 2016 अनुसार कार्य के लिए आईडी अथवा क्रिडेंशियल जारी कराया जाना भी प्रस्तावित है.
पढ़ें: गैराज व्हीकल्स की अब ऑनलाइन होगी मॉनिटरिंग, हेरिटेज निगम ने बनाया सॉफ्टवेयर
उन्होंने बताया कि यूआईडीएआई नई दिल्ली एवं सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग, राजस्थान द्वारा निर्धारित शर्तों के अनुसार कार्य करने का इच्छुक एवं पात्र आवेदक ECMP आधार ऑपरेटर एवं CELC आधार ऑपरेटर पद के लिए sso.rajasthan.gov.in पर राज आधार पोर्टल पर स्वंय की एसएसओ आईडी से 20 जुलाई से 26 जुलाई 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
आवेदक जिले की वेबसाइट jaipur.rajasthan.gov.in पर सिटीजन कार्नर में "Public Utilities" Option के अन्तर्गत CELC आधार ऑपरेटर के लिए "Child Enrollment Lite Client" पर एवं ECMP आधार ऑपरेटर के लिए "Aadhaar Enrollment Center" पर जा कर चयनित क्षेत्रों की सूचना, पात्रता, आवेदन प्रक्रिया एवं अन्य शर्तों की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.