सोलन: चंडीगढ़-शिमला एनएच-5 पर लगातार दुर्घटना के मामले सामने आ रहे हैं. सेब से लदी पिकअप और ट्रक हादसों का शिकार हो रहे हैं. शुक्रवार सुबह करीब 4:45 बजे जाबली के समीप एक ट्रक हादसे का शिकार हो गया. अचानक ही सेब से लदा ट्रक सड़क पर पलट गया. हादसे के बाद चालक और परिचालक ट्रक के अंदर फंस गए.
परिचालक को रेस्क्यू टीम ने तुरंत निकाल कर 108 एंबुलेंस की मदद से धर्मपुर अस्पताल भेजा दिया, जहां पर उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे IGMC अस्पताल शिमला रेफर कर दिया गया. वहीं, चालक की बाजू ट्रक के नीचे ही फंस गई. करीब ढाई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद उसे ट्रक से बाहर निकाला गया और उसे धर्मपुर अस्पताल भेजा गया, जहां से उसे पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया है. हादसे के बाद सड़क पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. कुछ समय बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची. मौके पर मौजूद लोगों ने एंबुलेंस को हादसे की सूचना दे दी थी.
इस दौरान ट्राले को सड़क से हटानेके लिए परवाणु से हाइड्रा मशीन को मंगवाया गया. मशीनरी के पहुंचने के बाद ट्रक को सड़क के बीच से हटाया गया. इसके बाद सड़क पर ट्रैफिक को भी सुचारू रूप से शुरू कर दिया गया. वहीं, सोलन पुलिस भी मामले में आगामी जांच कर रही हैं. हादसे के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. बताया जा रहा है कि ट्रक में लाखों रुपये का सेब था. बता दें कि इन दिनों हिमाचल में सेब का सीजन पीक पर चल रहा है. सेब से लदे ट्रक और पिकअप गाड़ियां हिमाचल से सेब लेकर बाहरी राज्यों की ओर जा रही है.
ये भी पढ़ें: लारजी प्रोजेक्ट को हुए नुकसान को लेकर एनएचएआई ने दी रिपोर्ट, बिजली बोर्ड करेगा जांच