ETV Bharat / state

Rajasthan: 15 साल से देख रही थी केबीसी में जाने का सपना, हॉट सीट पर बैठ अमिताभ को दिए सवालों के जवाब, जीते 6 लाख 80 हजार - ANUSHREE SAMOTA IN KBC

बड़ी सादड़ी की अनुश्री सामोता को केबीसी में जाने का मौका मिला. उन्होंने सवालों के जवाब देकर 6 लाख 80 हजार रुपए जीते.

Anushree Samota In KBC
अनुश्री सामोता केबीसी में (ETV Bharat Udaipur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 2, 2024, 6:27 PM IST

उदयपुर: बड़ी सादड़ी की बेटी 15 साल से महानायक अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर बैठने का सपना देख रही थी. आखिर वो सपना सच हो गया. अनुश्री सामोता ने 'कौन बनेगा करोड़पति' में अपनी प्रतिभा का परिचय देते हुए दो पड़ाव पार कर 6 लाख 80 हजार जीते हैं. अनुश्री ने 12वें प्रश्न पर उत्तर नहीं आने पर हॉट सीट छोड़कर जाने का निर्णय लिया. इस दौरान उन्होंने तीनों लाइफ लाइन का भी इस्तेमाल किया.

बड़ी सादड़ी में उत्सवी माहौल: अनुश्री के केबीसी में हुए एपिसोड का प्रसारण 31 अक्टूबर को हुआ. इस शो को देखने के लिए बड़ी सादड़ी के लोगों ने घंटाघर चौराहे पर बड़ी एलईडी स्क्रीन लगाई. अनुश्री सामोता ने बताया कि उनका केबीसी में जाने का प्रयास 15 साल से जारी था. सोनी लीव एप पर भी लगातार ट्राई किया. इसके आधार पर उन्हें केबीसी इंडिया चैलेंजर्स वीक में मौका मिला. इसके बाद ऑडिशन राउंड में चयन के बाद वे वे फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट राउंड के लिए मुंबई गई. हॉट सीट पर जाने के लिए उन्होंने 5 राउंड खेले.

पढ़ें: कोटा के स्कूल टीचर हर्षित ने KBC में जीते 12.5 लाख, पहले दो बार चूक गए थे हॉट सीट - Kota teacher in KBC

पिता को है ब्लड कैंसर: बता दें कि अनुश्री के पिता को पिछले 11 साल से ब्लड कैंसर है और उनके एक कान में क्षति भी हो गई. जब अनुश्री 12वीं क्लास में थी, तो किसी ने उनसे कहा था कि अगर तू टॉप करेगी, तो तेरे पापा जल्दी ठीक हो जाएंगे. इस पर उन्होंने साल 2014 में जिले में प्रथम स्थान हासिल किया. सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रही अनुश्री अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता, दादा, शिक्षकों और अन्य प्रेरणा स्रोत को देती हैं.

पढ़ें: KBC 15: बिग-बी के साथ नजर आएंगी 'हॉकी वाली सरपंच' नीरू यादव, हॉट सीट पर देंगी जवाब

अनुश्री का कहना है कि उनके पेरेंट्स ने हर हाल में हमारे सपनों और एजुकेशन को महत्व दिया. उनकी अपील है पेरेंट्स अपनी बच्चों के सपनों का आधार बनें. वो कहती हैं कि अगर आप किसी चीज को शिद्दत से चाहो, तो पूरी कायनात आपको उससे मिलाने में लग जाती है.

पढ़ें: कोटा की टीचर पहुंची केबीसी 14 में , सरकारी स्कूल के बच्चों को बनाया था विदेशी बच्चों का पेन फ्रेंड

अनुश्री के भाई जय सामोता शहीद शैतानसिंह पर बन रही फिल्म के लिए रिसर्च कंसल्टेंट नियुक्त हुए हैं. जय सामोता मेजर शैतान सिंह के जीवन पर लिखी उनकी पुस्तक मेजर शैतान सिंह दी मैन इन हाफ लाइट के आधार पर मिली. जय ने इसके लिए लगभग 4 साल तक देश के विभिन्न जगहों पर जाकर शैतानसिंह के जीवन से जुड़ी जानकारी हासिल की है. जय इससे पहले 21 परमवीर चक्र विजेताओं पर किताब लिख चुके हैं. अब वह 1962 के युद्ध पर भी शोध कर रहे हैं.

उदयपुर: बड़ी सादड़ी की बेटी 15 साल से महानायक अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर बैठने का सपना देख रही थी. आखिर वो सपना सच हो गया. अनुश्री सामोता ने 'कौन बनेगा करोड़पति' में अपनी प्रतिभा का परिचय देते हुए दो पड़ाव पार कर 6 लाख 80 हजार जीते हैं. अनुश्री ने 12वें प्रश्न पर उत्तर नहीं आने पर हॉट सीट छोड़कर जाने का निर्णय लिया. इस दौरान उन्होंने तीनों लाइफ लाइन का भी इस्तेमाल किया.

बड़ी सादड़ी में उत्सवी माहौल: अनुश्री के केबीसी में हुए एपिसोड का प्रसारण 31 अक्टूबर को हुआ. इस शो को देखने के लिए बड़ी सादड़ी के लोगों ने घंटाघर चौराहे पर बड़ी एलईडी स्क्रीन लगाई. अनुश्री सामोता ने बताया कि उनका केबीसी में जाने का प्रयास 15 साल से जारी था. सोनी लीव एप पर भी लगातार ट्राई किया. इसके आधार पर उन्हें केबीसी इंडिया चैलेंजर्स वीक में मौका मिला. इसके बाद ऑडिशन राउंड में चयन के बाद वे वे फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट राउंड के लिए मुंबई गई. हॉट सीट पर जाने के लिए उन्होंने 5 राउंड खेले.

पढ़ें: कोटा के स्कूल टीचर हर्षित ने KBC में जीते 12.5 लाख, पहले दो बार चूक गए थे हॉट सीट - Kota teacher in KBC

पिता को है ब्लड कैंसर: बता दें कि अनुश्री के पिता को पिछले 11 साल से ब्लड कैंसर है और उनके एक कान में क्षति भी हो गई. जब अनुश्री 12वीं क्लास में थी, तो किसी ने उनसे कहा था कि अगर तू टॉप करेगी, तो तेरे पापा जल्दी ठीक हो जाएंगे. इस पर उन्होंने साल 2014 में जिले में प्रथम स्थान हासिल किया. सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रही अनुश्री अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता, दादा, शिक्षकों और अन्य प्रेरणा स्रोत को देती हैं.

पढ़ें: KBC 15: बिग-बी के साथ नजर आएंगी 'हॉकी वाली सरपंच' नीरू यादव, हॉट सीट पर देंगी जवाब

अनुश्री का कहना है कि उनके पेरेंट्स ने हर हाल में हमारे सपनों और एजुकेशन को महत्व दिया. उनकी अपील है पेरेंट्स अपनी बच्चों के सपनों का आधार बनें. वो कहती हैं कि अगर आप किसी चीज को शिद्दत से चाहो, तो पूरी कायनात आपको उससे मिलाने में लग जाती है.

पढ़ें: कोटा की टीचर पहुंची केबीसी 14 में , सरकारी स्कूल के बच्चों को बनाया था विदेशी बच्चों का पेन फ्रेंड

अनुश्री के भाई जय सामोता शहीद शैतानसिंह पर बन रही फिल्म के लिए रिसर्च कंसल्टेंट नियुक्त हुए हैं. जय सामोता मेजर शैतान सिंह के जीवन पर लिखी उनकी पुस्तक मेजर शैतान सिंह दी मैन इन हाफ लाइट के आधार पर मिली. जय ने इसके लिए लगभग 4 साल तक देश के विभिन्न जगहों पर जाकर शैतानसिंह के जीवन से जुड़ी जानकारी हासिल की है. जय इससे पहले 21 परमवीर चक्र विजेताओं पर किताब लिख चुके हैं. अब वह 1962 के युद्ध पर भी शोध कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.