हमीरपुर: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने प्रियंका गांधी की हिमाचल के चंबा और चंबी में चुनावी रैलियों पर तंज कसते हुए कहा प्रिंयका गांधी से अपना घर संभाला नहीं जा रहा और वह दूसरों पर टिप्पणियां कर रही हैं.
हमीरपुर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने सोमवार को ब्राहलडी, गाहरा, भलेडा और भोरंज में नुक्कड़ सभाओं को संबोधित किया. इस अवसर पर अनुराग ठाकुर का विभिन्न कार्यक्रमों में पहुंचने पर गर्मजोशी के साथ कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया. वहीं, अनुराग ठाकुर ने लोगों से अपने पक्ष में वोट डालने की अपील की.
ये भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2024 से जुड़ी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें
केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कांग्रेस की रैलियों से बड़ी भाजपा की नुक्कड़ बैठकें हो रही हैं. जनता बढ़-चढ़ कर भाजपा की नुक्कड़ बैठकों में भाग ले रही है. उन्होंने जनता का जोश पीएम मोदी के लिए बहुत ज्यादा है.
कांग्रेस की जनविरोधी नीतियों को लेकर जनता का रोष सामने आ रहा है. उन्होंने कहा कांग्रेस बाद में आई और पहले लोगों को सुविधाओं को बंद कर दिया जिसका जवाब अब जनता पहली जून को भाजपा के पक्ष में वोट कर देगी.
सुक्खू सरकार पर अनुराग ठाकुर ने तंज कसते हुए कहा कि प्रदेश सरकार ने सत्ता में आने के बाद अपनी गारंटियों को पूरा नहीं किया. प्रदेश में कांग्रेस के राज में माइनिंग माफिया, चिट्टा माफिया और शराब माफिया बढ़े हैं. वहीं हिमाचल सरकार को अनुराग ठाकुर ने ठगों की सरकार बताया.
ये भी पढ़ें: "कांग्रेस सरकार आई तो अग्निवीर योजना को करेंगे रद्द, किसानों की कर्ज माफी के लिए बनेगा आयोग"
ये भी पढ़ें: "भाजपा ने इन दो कारणों से कंगना रनौत को दिया टिकट, प्रत्याशी के पास नहीं है रोडमैप"